अंक - 4
आर्थिक मसलों को लेकर आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है, आज आपको अचानक कोई बड़ी हानि हो सकती है। वहीं किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के भी घटित हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं, कहीं हाथ-पाव आदि में चोट लग जाएगा। घर परिवार में आज किसी प्रकार के मांगलिक समारोह का आयोजन हो सकता है, संभवत विवाह, जन्मदिन आदि जैसे कार्यक्रम हो जिसमें आप स्वयं को काफी व्यस्त महसूस करेंगे। धार्मिक क्रियाकलाप की ओर आज आपका रुझान बढ़ेगा। आज आप कहीं घूमने आदि हेतु भी जा सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए यह दिन लाभकारी रहने वाला है।
अंक - 5
आज आपके मानसिक तनाव समाप्त होंगे। आप स्वयं को सभी प्रकार की समस्याओं से मुक्त व शांत महसूस करेंगे। मन में प्रसन्नता का भाव बना रहेगा। किसी प्रकार के मांगलिक आयोजन हेतु आप योजना तैयार करेंगे अथवा उसका क्रियान्वयन भी आज कर सकते हैं। घर में किसी उपयोगी नवीन वस्तुओं की खरीदारी होगी जिससे पारिवारिक माहौल भी बढ़िया ही रहेगा। वहीं आज आपके संतान के सेहत की स्थिति बिगड़ जाने की वजह से आप थोड़े से चिंतित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य आपसी सामंजस्य व समझदारी के साथ प्रेम भी देखने को मिलेगा।
ये भी देखें: जानें आज का मेष राशिफल
अंक - 6
कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियों की बढ़ोतरी होगी। आज आप स्वयं को अनेकानेक प्रकार के कार्यों में उलझा हुआ एवं व्यस्त महसूस करेंगे। हालांकि काफी मेहनत व कार्य करने की बदौलत आप के मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। लोग आप को व आपसे जुड़े तथ्यों को बहुत महत्व देंगे। आज आपको घर के वरिष्ठ जनों, बड़े-बुजुर्गों, माता-पिता आदि की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आज आप किसी ऐसे कार्य का क्रियान्वयन करेंगे जो आप के मान सम्मान को बढ़ोतरी दिलाने योग्य साबित होगा।
आगे पढ़ें बाकी के नंबर का भविष्यफल...