आज दिनांक 10 जनवरी 2021, दिन रविवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 10 जनवरी 2021 का राशिफल।
मेष राशि
आज आपके ग्रह-गोचरों की चाल आपके सेहत के दृष्टिकोण से ठीक नहीं है। आपकी सेहत की स्थिति के बिगड़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। आज आप स्वयं को शारीरिक तौर पर कमजोर महसूस करेंगे, साथ ही आपके ऊपर मौसमी प्रभाव भी अपना असर दिखा सकता है। आप सर्दी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्याओं से ग्रसित हो सकते हैं। अपने खान-पान पर भी थोड़ा ध्यान दें और लापरवाही करने से बचें। आज के दिन निवेश करना आपके लिए ठीक नहीं रहेगा, बल्कि किसी भी प्रकार के आर्थिक लेनदेन से बचने का प्रयत्न करें अन्यथा आपका कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। ससुराल पक्ष के जनों से आज आपकी अच्छी वार्तालाप होगी, किंतु संभावना है कि ससुराल पक्ष के जनों में से किसी के स्वास्थ्य की स्थिति काफी अधिक बिगड़ जाएगी, जो ना सिर्फ आपके लिए तनावपूर्ण रहेगा, बल्कि संपूर्ण पारिवारिक जनों के लिए काफी कष्टदायक व समस्या उत्पन्न करने वाला साबित होगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को अपने कार्य क्षेत्र व कारोबार आदि पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। आपके कारोबार में अनेक प्रकार की समस्याएं आ रही है जिसको लेकर यूं ही जोश में आकर निर्णय ले लेना ठीक नहीं है। कोई भी निर्णय लेने से पूर्व विशेषज्ञों से सलाह ले ले। विचार-विमर्श कर निर्णय लें और कोशिश करें कि योजनाबद्ध तरीके से अपने कदम आगे बढ़ाएं। आज आपकी किसी विशिष्ट जन से मुलाकात होगी। वहीं विवाहित जीवन गुजार रहे जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है, आज आप अपने जीवनसाथी की छोटे-मोटे गलतियों को नजरअंदाज करने का प्रयत्न कर उन्हें खुश रखने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे, साथ ही आप एक-दूसरे की भावनाओं को महत्व देने के साथ-साथ समझने का भी अधिक से अधिक प्रयत्न करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की गलतफहमी या समस्याएं उत्पन्न ना हो सके। आज आप अपने ऊपर धन खर्च कर सकते हैं। अपने आपको सुन्दर बनाने हेतु भी आप कुछ उपाय आदि अपनाएंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज परिस्थितियां उतार चढ़ाव से युक्त हो सकती हैं। आपको भाग्य का भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा, बल्कि भाग्य आपके प्रतिकुल ही बना रहेगा जिस वजह से आपके लिए और भी कई प्रकार की चुनौती परिस्थितियां व समस्याएं उत्पन्न हो जाएंगी। आपको अपने विरोधियों से भी काफी सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है, आपके विरोधी आपको परेशान करने हेतु नई-नई गतिविधियां अपना सकते हैं और आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकते हैं। अपने खर्च पर नियंत्रण बनाए रखें अन्यथा आपके आर्थिक हालात बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं। चूँकि आपकी आमदनी की स्थिति बहुत बेहतर नहीं है और आमदनी के मुकाबले आपके खर्च के मुकाबले काफी कम है। आज आप विदेश यात्रा हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। आप इसके लिए कुछ प्रयास भी करेंगे। आप अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, सेहत में गिरावट आ सकती है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आपका दिन प्रेम से भरा पूरा रहने वाला है। हालांकि प्रेम जीवन को लेकर दिन अच्छा नहीं रहेगा, अर्थात प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य किसी तथ्य को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी रह सकती हैं। किसी तथ्य को लेकर आप के मध्य दुखी वातावरण बना रहेगा। किंतु बावजूद इसके आप के मध्य प्रेम की भावना ही बनी रहेंगी। आप दोनों एक-दूसरे को संभालने व समझाने का प्रयत्न करेंगे। आज आपके प्रियजन आपसे कुछ छुपाने का प्रयास कर सकते हैं। वहीं शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का गृहस्थ जीवन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके जीवनसाथी और आप दोनों मिलकर अपनी पारिवारिक वातावरण को भी बेहतर बनाने का प्रयास करेंगे। आपकी सेहत की दृष्टि से दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान दे। सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। आज अपनी सेहत पर ध्यान देने के साथ-साथ अपने कार्य क्षेत्र की स्थिति को बेहतर बनाए रखने का प्रयत्न करें ताकि आप निश्चित परिणाम की प्राप्ति करें। आज आप अपने पारिवारिक जनों के लिए कोई बेहतरीन तोहफा ला सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...