सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। किंतु सेहद के दृष्टिकोण से दिन आपका बहुत ही परेशानियों वाला बना रहेगा। आपका मन काफी उदास व हताश रहेगा, आप स्वयं को शारीरिक तौर पर कमजोर महसूस करेंगे। अगर आप स्वयं को अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं तो कोशिश करें की तुरंत ही उसका उपचार भी कर ले अन्यथा धीरे-धीरे समस्याएं बढ़ सकती हैं। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है, हालांकि आज आपके जीवन साथी आपके खर्च में बढ़ोतरी करवा सकते हैं। आपके साथ खरीदारी पर जाने की जिद कर सकते हैं। प्रेम जीवन बिता रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। हालांकि कोशिश करें कि आप अपने एवं अपने प्रियजन के मध्य ईगो या घमंड की भावना को ना आने दे अन्यथा आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं। वहीं घर परिवार का वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा। नौकरी पेशा जातकों को आज भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के सहयोग से कुछ कार्य आसानी से बन सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से संपन्न रहने वाला है। आज आपको पुराने मित्रों के साथ मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। मित्रों के साथ आप की कुछ यादें ताजा होंगी और आपका मन भी प्रफुल्लित हो उठेगा। घूमने-फिरने में आपका आज काफी समय व्यतीत हो सकता है। आज के दिन को आप काफी हर्षोल्लास के साथ छुट्टी के रूप में मनाएंगे और अपने आपको अधिक से अधिक खुश रखेंगे। आपके निजी जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी, जीवन साथी आज आपको कोई बेहतरीन शुभकारी समाचार दे सकते हैं जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहेगा। आप अपने मित्रों से अपने प्रियजन की मुलाकात करवा सकते हैं। स्वास्थ्य को लेकर भी दिन आपका अच्छा रहने वाला है। आप स्वयं को पूर्णरूपेण तरोताजा व काफी उत्साही महसूस करेंगे। हालांकि अधिक तले भुने पदार्थो के सेवन से बचें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपका मन खुश रहेगा। आज आपको अपने मनो अनुकूल स्वादिष्ट व्यंजनों के सेवन का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आप पारिवारिक जनों के साथ कहीं भ्रमण पर भी जा सकते हैं जहां आप अपने मनपसंद स्वादिष्ट व्यंजन खाएंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आप अपने जीवनसाथी के साथ काफी खुश नजर आएंगे। आप अपने जीवनसाथी से अपने कार्य क्षेत्र के विषय वस्तु पर भी चर्चा कर सकते हैं। जीवनसाथी की कोई सलाह आपको काफी लाभकारी लगेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा, आज आप अपने प्रियजन को अपने पारिवारिक जनों के साथ घुलने-मिलने हेतु प्रोत्साहित करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका दिन अच्छा रहेगा, आपके परिश्रम का आपको बढ़िया परिणाम प्राप्त होगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी दिन बेहतर है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। आज आपके स्वास्थ्य की स्थिति वैसे तो काफी अच्छी रहेगी किंतु आप स्वयं को मानसिक रूप से काफी तनावग्रस्त व भयभीत महसूस करेंगे। आपके मन में कई तथ्यों को लेकर अनेक प्रकार के विचार चल रहे होंगे जिस वजह से आप स्वयं को दुविधाजनक स्थिति में और संकुचित सा महसूस करेंगे । आपका मन भी काफी मुरझाया रहेगा, हालांकि बावजूद इन सभी के आपके कारोबार में आपका दिन काफी अच्छा बीतने वाला है । आप अपनी ओर से अपने कार्य क्षेत्र में परिश्रम में कोई कमी नहीं रखेंगे जिस वजह से आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति भी हो जाएगी। कारोबार में भी आपको लाभ प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज आप अपने मित्रों को अपने प्रिय जन से मिलवा सकते हैं। आज आपके विरोधी आपके विरुद्ध रणनीति तो बनाएंगे किंतु आप उन्हें परास्त कर उन पर भारी रहेंगे।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...