धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा। आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन काफी खर्चीला हो सकता है। अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करें अन्यथा आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ जाएगी। आपका आज का दिन सेहत के दृष्टिकोण से भी ठीक नहीं है, अपने अपने खान-पान पर नियंत्रण स्थापित करें और अधिक तले भुने हुए बाहर की चीजों को खाने से बचें। अधिक से अधिक स्वच्छ जल का सेवन करने की आदत लगाएं। आज आपके पैरों-घुटनों में दर्द या आंखों में समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आंखों में दर्द जलन भी महसूस हो सकता है जिस वजह से खर्च में बढ़ोतरी होने से आपके आर्थिक हालात डामाडोल हो जाएंगे जो आपके मानसिक तनाव को भी बढ़ाने का कार्य करेंगे। अधिक चिंतित व परेशान ना हो अन्यथा इसका आपके स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ सकता है। आज आपके विरोधी थोड़े सशक्त नजर आ रहे हैं, उनसे बचकर और चौकन्ना रहे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन सामान्य बना रहेगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन ग्रह-गोचरों के मुताबिक काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी। आपकी आमदनी में बढ़ोतरी आपकी खुशी की बढ़ोतरी का भी कारण बन सकती है। आज आप के अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं, साथ ही आप के वे धन जो आपने कर्ज में दिया था और लंबे अरसे से काफी प्रयास के बावजूद भी नहीं प्राप्त हो पा रहे थे, वे भी आपको वापस मिल सकते हैं। आज आपके उच्च अधिकारियों के साथ मिल बैठकर बड़ी योजना के क्रियान्वयन आदि में शामिल होने के आसार हैं जिससे आपके मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। घर परिवार के जनों का आपको सहयोग व प्रेम मिलेगा। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन सफलता प्रदान रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों की जीवन में खुशहाली बरकरार रहेगी, आपके प्रियजन आपके मन को प्रफुल्लित करेंगे। उनकी कोई बात व उनकी कोई गतिविधि आपकी दिल छू जाएगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन बढ़िया बीतने वाला है। आज आप अपने कार्य क्षेत्र की ओर काफी केंद्रित नजर आएंगे। आप अपने कार्य व कारोबार को बेहतर से बेहतर बनाने हेतु अथक प्रयास करेंगे जिस वजह से आप अपने पारिवारिक व निजी जीवन पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे। आप आज अपनी संतान के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे। आज आपके पिताजी की सेहत की स्थिति बिगड़ सकती हैं, उनका ख्याल रखना भी आवश्यक है। अपने जीवन के दोनों पहलू कारोबार और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखना आपके लिए आवश्यक है। आज आपके घरेलू खर्च में भी वृद्धि होगी। सरकारी योजनाओं व सरकारी आयामों से जुड़े आपके जो भी कार्य होंगे, वे पूर्ण हो सकते हैं और ऐसे तथ्यों से आपको लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। आज आप स्वयं को आत्मविश्वास व जोश व उमंग से भरा हुआ महसूस करेंगे। आप अपनी तरफ से अपने कार्य को बेहतर करने हेतु अपना शत-प्रतिशत उत्साह व ऊर्जा के साथ देंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के भाग्य के बुलंद सितारों की वजह से आज कई कार्यों में आसानी से सफलता की प्राप्ति हो जाएगी और आपका दिन भी काफी लाभकारी होगा। हालांकि कुछ कार्यों में आपको काफी देरी से परिणाम की प्राप्ति होगी। कुछ कार्यों में आप अपने मनो अनुकूल व अपेक्षित समय में परिणाम नहीं प्राप्त कर पाएंगे जिस वजह से आपकी कुछ योजनाएं इधर-उधर भी हो सकती हैं और इससे आपका समय भी बर्बाद हो जाएगा। आज आपको कहीं लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज पेट में दर्द आदि से जुड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती हैं। आज आपको अपने मित्रों व सगे संबंधियों के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आप अपने भाई-बहनों के साथ वार्तालाप कर सकते हैं और मिल बैठकर आपसी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयत्न करेंगे जिससे आप भाई-बहनों के मध्य के संबंध बेहतर होंगे और रिश्ते मजबूत होंगे।