आज दिनांक 24 अक्टूबर 2020, दिन शनिवार सभी 12 राशि के जातकों के लिए क्या समय फल आया है, आइये जानते हैं आज के राशिफल द्वारा, जिसकी गणना चंद्र की स्थिति के आधार पर सटीक खगोलीय स्तिथियों, ग्रह नक्षत्रों के स्थान, दिन, तिथि आदि सभी को देखकर उनके अनुकूल की गई है। इसके माध्यम से हम आप तक आपके दैनिक भविष्य को पहुंचा कर, आपके उज्जवल दिनचर्या एवं सफल जीवन की कामना करते हैं। तो देर किस बात की है, आइये देखते हैं आज 24 अक्टूबर 2020 का राशिफल।
मेष राशि
कार्यक्षेत्र में आपको समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आपके ऊपर मानसिक तनाव व दबाव बना रहेगा। आपके द्वारा किए गए ज्यादातर प्रयास असफल हो सकते हैं। आप अपने आपको काफी कष्ट के मध्य घिरा हुआ महसूस करेंगे, हालांकि बावजूद इसके आप अपनी ओर से काफी सक्रिय रहेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपके मध्य के संबंध बिगड़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके ससुराल पक्ष भी संबंध बिगड़ सकते हैं, किसी तत्व को लेकर काफी बहसबाजी हो जाएगी जो आपके रिश्ते को प्रभावित करेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, दिन आपका खुशियों से भरा व्यतीत होगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है, सेहत की स्थिति ठीक नहीं रहेगी।
वृषभ राशि
आज आपको भाग्य का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा, आप अपने भाग्य के बलबूते पर खूब तरक्की हासिल करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके समक्ष कई बेहतरीन परिस्थितियां आएँगी जिसके बलबूते पर आप खूब तरक्की करेंगे और जीवन में नए मुकाम को हासिल कर सकते हैं। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा बीतने वाला है, आपके आपसी संबंध बेहतर बने रहेंगे। गृहस्थ माहौल को खुशहाल बनाने हेतु भी आप प्रयत्नशील रहेंगे। परिवारिक माहौल की खुशहाली देख आपका मन भी खुशी से गदगद हो उठेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन बढ़िया रहने वाला है, आपके रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ हो जाएंगे। स्वास्थ्य के मामले में दिन बढ़िया रहने वाला है। आज आपके नए-नए लोगों से संपर्क बनेंगे।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के बर्ताव की वजह से आज उनके जीवन में खुशहाली बनी रहेगी, आपके व्यवहार में शालीनता बनी रहेगी। आपका प्रेम भरा बर्ताव लोगों को खूब रास आएगा, लोग आपकी तरफ आकर्षित होंगे। आज आपके घर-परिवार का माहौल खुशियों से संपन्न रहने वाला है। घर में किसी प्रकार के धार्मिक क्रियाकलाप हो सकते हैं जिस वजह से आपका मन शांत व पवित्र बना रहेगा। आज आपके मन में कई सकारात्मक विचार उत्पन्न होंगे। हालांकि कुछ बात को लेकर आपके मन में मलाल भी रह सकता है, किंतु आपकी खुशियां आपकी सभी समस्याओं पर भारी रहेगी। आप दूसरों को भी खुश करने हेतु प्रयत्नशील नजर आएंगे। आज आप अपने आगे आने वाले दिनों को लेकर कुछ नई-नई योजनाएं निर्धारित करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपकी रिश्ते और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे, साथ ही एक नई उम्मीद आपके रिश्ते में बनी रहेगी।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...