कर्क राशि
दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहेगा, आज आपको आपके जीवनसाथी की वजह से समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवनसाथी कुछ ऐसे क्रियाकलाप को अंजाम दे सकते हैं जो आपके लिए नई मुसीबत उत्पन्न कर देगा। इस वजह से आपका मन काफी परेशान रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रेम भाव बढ़ेगा, साथ ही आप आज एक-दूसरे से कोई महत्वपूर्ण तत्व साझा कर सकते हैं जिससे आप दोनों का एक दूसरे के प्रति विश्वास और भी अधिक बढ़ जाएगा। आपके स्वास्थ्य स्थिति आज कुछ ठीक नहीं है, अतः आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता है। आमदनी को लेकर आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, स्तिथि सामान्यतः बेहतर बनी रहेगी। आपको आज अपनी ओर से सक्रिय रहने की आवश्यकता है, हाथ पर हाथ धरे रहने से बेहतर हालात भी बिगड़ जाएंगे।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों का आज का दिन आर्थिक पक्ष को लेकर कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके खर्च में काफी बढ़ोतरी होगी, आप अपने आर्थिक पक्ष को लेकर चिंतित नज़र आएंगे। एक लंबे अरसे के बाद आज आपको मित्रों के साथ बैठकर गप्पे लड़ाने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा, आप मित्रों के साथ बैठकर वार्तालाप करेंगे, आप उनकी समस्याओं को भी सुनने और समझने का प्रयत्न करेंगे और अपनी समस्याओं व जीवन की खुशहालियाँ उनसे साझा करेंगे। आपका दिन काफी बढ़िया बीतने वाला है, आज आपको आपके मित्रों की वजह से कोई बड़ा सहयोग प्राप्त हो सकता है जो आपके लिए आगे चलकर काफी लाभकारी साबित होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में समझदारी देखने को मिलेगी, आप एक-दूसरे के लिए कोई बड़ा त्याग कर सकते हैं जो आपके रिश्ते को और भी अधिक प्रगाढ़ और मजबूत बनाएगा।
कन्या राशि
आज आपका मन घर परिवार की ओर आकर्षित रहेगा। पारिवारिक तथ्यों को लेकर गहन विचार मंथन की स्थिति में नजर आएगे। कई ऐसे क्रियाकलाप होंगे जो आपको अंतर्मन से भावुक कर जाएंगे और आपकी संवेदनशीलता जागृत हो जाएगी। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन ठीक-ठाक से बना रहेगा। एक तरफ जहां आपके आमदनी में बढ़ोतरी होगी, तो वहीं दूसरी ओर आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में आपको अपनी ओर से प्रयासरत होकर आर्थिक हालात को संतुलित बनाने हेतु आर्थिक योजनाओं का निर्धारण करने की आवश्यकता है, तभी आपके आर्थिक हालात सुधर पाएंगे। हालांकि आपको बहुत अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, आपकी आमदनी आपके खर्च पर भारी रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा पूरा रहने वाला है। कार्यक्षेत्र की परिस्थितियां आज आपके अनुकूल रहेंगी।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...