राशिफल 25 दिसंबर 2020: एकादशी का दिन रहेगा इन राशियों के लिए भाग्यशाली

Horoscope Today 25 December 2020 Aaj Ka Rashifal Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के ग्रह-गोचरों की स्तिथि आज काफी अनुकूल बनी रहेगी। आपको भाग्य का सम्पूर्ण साथ प्राप्त होगा। भाग्य की बदौलत आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। आज के दिन आपको कम मेहनत करने के बाद भी बेहतरीन सफलता की प्राप्ति हो जाएगी। आपको उम्मीद से अधिक लाभ भी प्राप्त हो सकता है। आप जिन भी योजनाओं में निवेश करेंगे, उन योजनाओं में आपको बेहतरीन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर आपके आर्थिक हालात बेहतर व सुदृढ़ बने रहेंगे। वहीं आज आपके विदेश यात्रा आदि हेतु भी योग बन रहे हैं, किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जाने हेतु आप योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं और इन योजनाओं के साकार भी होने के आसार हैं। आज आप अपने पारिवारिक जनों के लिए कोई सुंदर उपहार अथवा घर परिवार की आवश्यकता के अनुरूप नई वस्तुओं की खरीदारी कर सकते हैं। प्रॉपर्टी आदि में निवेश हेतु दिन बढ़िया रहेगा।

ये भी देखें: जानिए सिंह वार्षिक राशिफल 2021

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को आज सावधानी बरतने की आवश्यकता है, आपके गोचरों की परिस्थितियां आपके प्रतिकूल बन सकती हैं जो आपको मानसिक रूप से परेशान करने के साथ-साथ आपको शारीरिक तौर पर भी कष्ट प्रदान करेंगे। आज अचानक आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, मौसमी प्रभाव भी आप पर अपना असर दिखा सकता है। इसके अतिरिक्त अपने खानपान में भी अधिक तले भुने पदार्थ का सेवन ना करें अन्यथा अधिक तेल मसाले वाले भोजन करने से आपको पेट से जुड़ी समस्याओं के होने के आसार हैं। अतः थोड़ी परहेजी और सावधानी बरतें। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, कर्कश ध्वनि ना निकाले। आपकी कठोर वाणी आपके कई क्षेत्रों को प्रभावित कर सकती हैं। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक नहीं रहेगी जो आपको परेशान करेंगे। आज आपको कई गुप्त स्रोतों से धन लाभ हो सकता है जिससे आपके आर्थिक हालात के बेहतर होने में खूब मदद मिलेगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बेहतर रहने वाला है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के कारोबार हेतु दिन काफी लाभकारी व बेहतरीन साबित होगा। यदि आप अपने कारोबार से संबंधित आवश्यक क्रियाकलापों हेतु या फिर किसी विशिष्ट व्यक्तित्व आदि से मुलाकात हेतु प्रयासरत हैं, तो आपके प्रयास के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको कारोबार आदि में भी सफलता की प्राप्ति होगी। आपका दिन काफी लाभकारी साबित होगा। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातक आज खूद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। आज आप अपने कारोबार में मुनाफा भी अर्जित करेंगे। आज सामाजिक मान-सम्मान, प्रतिष्ठा आदि में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। कुछ नौकरी पेशा जातकों को प्रमोशन आदि की प्राप्ति हो सकती है या फिर किसी न किसी प्रकार के शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती हैं। वहीं शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आप दोनों एक-दूसरे के प्रति स्नेह, प्रेम व अपनेपन की भावनाएं रखेंगे। आज आपके आत्मविश्वास की वजह से आपको कई प्रकार के लाभ की प्राप्ति होगी।

वृश्चिक राशि

आपके ग्रहों की चाल के अनुरूप आज के दिन निवेश करना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है, अतः निवेश करने से बचने का प्रयत्न करें। आपकी सेहत को लेकर दिन ठीक नहीं रहेगा, सेहत के प्रति लापरवाही भरा रवैया न बरतें अन्यथा आप बीमार पड़ सकते हैं। आपको चोट आदि भी लग सकती है, अतः सावधानी बरतें। आज के दिन वाहन न ही चलाएं तो बेहतर है। यदि आवश्यक है तो यातायात के सभी नियमों का पालन करें। हेलमेट आदि जरूर लगाएं अन्यथा किसी न किसी प्रकार की दुर्घटना आदि के होने के अवश्य ही आसार बन रहे हैं। आपको चोट आदि भी लग सकती है। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके निजी जीवन में समस्याएं बनी रहेंगी। हालांकि आप समझदारी प्रदर्शित करते हुए हर प्रकार की चुनौतियों व समस्याओं का बेहतरीन तरीके से सामना करेंगे और उस पर विजय हासिल करेंगे। कोर्ट कचहरी आदि से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन सफलता प्रदायक साबित होगा।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...