धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा रहने वाला है। आज के दिन को आप प्रेम से व्यतीत करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपके मध्य खुशहाली व प्रेम बना रहेगा। आज आप अपने प्रेम जीवन को लेकर थोड़े अधीर भी हो सकते हैं। आपके मन में अपने प्रियजन से मिलने की इच्छा आदि अत्यधिक तीव्र हो जाएंगी और मिलने के पश्चात आप अपने मन की हर बात निसंकोच प्रकट भी करेंगे जो आपके रिश्ते को और भी अधिक प्रगाढ़ बनाएगा। नौकरीपेशा जातकों को आज अधिक सावधानी और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आपके माध्यम से कुछ न कुछ गड़बड़ या उल्टा सीधा हो जाएगा। आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन लाभकारी साबित होगा, आज आप धन अर्जित कर सकते हैं जो आपके चेहरे पर एक बेहतरीन मुस्कान लाने का कार्य करेगा। आपकी सेहत की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए घर परिवार का वातावरण खुशियों से संपन्न रहने वाला है। पारिवारिक वातावरण आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। आज आप अपने पारिवारिक जनों के सहयोग व विचार-विमर्श के पश्चात किसी मकान, वाहन आदि की खरीदारी हेतु प्रयास कर सकते हैं। पारिवारिक जनों के द्वारा लगाई गई युक्ति व विचार-विमर्श आदि के कारण से आपको ऐसे कार्यों में लाभ भी प्राप्त हो सकता है। वहीं कारोबार को लेकर आपका आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आपके उच्च अधिकारी आपसे काफी प्रभावित व प्रफुल्लित रहेंगे। वे आपके प्रभाव आदि में वृद्धि हेतु प्रयास करेंगे। दिन आप का पूर्ण रूप में अनुकूल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन यापन कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक तनावपूर्ण हो सकता है, आज आपके जीवनसाथी किसी तथ्य को लेकर आपसे क्रोधित हो सकते हैं, अतः आज उन्हें गुस्सा ना दिलाएं। आज आपके सेहत की स्थिति बेहतर बनी रहेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल बना रहेगा। आज आप अपनी ओर से हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रयास करेंगे। आपके बेहतरीन प्रयासों का आपको खूब सारा लाभ भी प्राप्त होगा। आपके विरोधी अनेकों प्रयत्न करने के बावजूद भी आप के ऊपर किसी भी प्रकार का कोई आघात नहीं पहुंचा पाएंगे, बल्कि उल्टा आप स्वयं ही अपने विरोधियों पर भारी पड़ने वाले हैं। हालांकि जहां आवश्यकता है अपने आपको नम्र प्रदर्शित करने की, वहाँ अपनी विनम्र प्रकृति को दर्शाए ताकि आपके आसपास के सहयोगी जन आपके लिए और भी अधिक बेहतरीन तरीके से आपके साथ खड़े हो पाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपके मान-सम्मान में बढ़ोतरी होने के आसार नजर आ रहे हैं, आपके सहकर्मीगण आपके साथ रहेंगे। आर्थिक मसलों को लेकर आज आपको बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकता है। कोई बढ़िया खुशखबरी प्राप्त हो सकती है, हालांकि थोड़े बहुत खर्च भी रहेंगे। आज आपके समक्ष मानसिक तनाव व चिंता आदि का कोई विषय नहीं रह जाएगा, आपका मन खुश रहेगा। भाई-बहनों के साथ आप घूमने-फिरने जाने हेतु योजनाओं का निर्धारण कर सकते हैं।
मीन राशि
ग्रह-गोचरों की परिस्थितियां आज आपके लिए हितकारी बनी रहेंगी। हर पक्ष व पहलुओं की ओर से दिन आपके मुताबिक रहने वाला है। हालांकि आपकी सेहत के दृष्टिकोण से समय कुछ ठीक नहीं है, आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। छोटी-मोटी लापरवाही आपके लिए बड़े नुकसान का सबब बन सकती हैं। अपने खान-पान पर नियंत्रण स्थापित करें और खानपान में स्वास्थ्यवर्धक तथ्यों को शामिल करें और तले भुने पदार्थों को नजरअंदाज करें। घर परिवार में किसी को लेकर विचार मंथन की स्थिति बन सकती है। किसी बात को लेकर बहसबाजी भी हो जाएगी। ग्रह गोचर के पक्ष अनुकूल होने की वजह से आज आपको भाग्य का पूरा सहयोग प्राप्त होगा। आपको आपके अटके हुए धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं। कारोबार में परिस्थितियां फायदेमंद बनी रहेंगी जिससे आप खूब प्रगति और उन्नति करेंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है।