सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपने सभी आवश्यकताओं पर की पूर्ति पर अपना काफी धन लगा सकते हैं। आज आपके काफी फिजूलखर्च भी होंगे। कोशिश करें कि अपनी फिजूलखर्ची पर नियंत्रण स्थापित करें, खुले हाथ खर्च करना आपके लिए आगे चलकर आर्थिक समस्या उत्पन्न करने वाला साबित हो सकता है।
आज आप अपने पारिवारिक जनों की सभी आवश्यकताओं को पूर्ण करेंगे जिससे पारिवारिक वातावरण सुखद एवं शानदार रहेगा। आपके घर परिवार के बच्चों की फरमाइशों के पूर्ण होने पर वे काफी खुश व मजे में नजर आएंगे।
कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर अपनी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा को बरकरार रखें। आपको सफलता की प्राप्ति हेतु मेहनत करनी होगी। आलस्य का परित्याग कर दें तो बेहतर रहेगा। आज आपको भाग्य का भी सहयोग प्राप्त होगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आज विद्यार्थीगण अपने करियर, कार्यक्षेत्र अथवा भविष्य को लेकर काफी सजग व विचारणीय मुद्रा में नजर आएंगे। आज आप अपने करियर व कार्यशैली को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। ऐसे में अपने घर के वरिष्ठ जनों अथवा गुरुजनों आदि की तरफ से राय-मशवरा अवश्य करें।
यदि आप आज किसी भी कार्य सफलता की प्राप्ति करना चाह रहे हैं और आप उसकी शुरुआत करने जा रहे हैं तो आपको खूब मेहनत करनी होगी, तभी आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाएंगे। बिना मेहनत के वर्तमान में आपको कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है।
प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए समय काफी अनुकूल बना रहेगा, आप अपने विचारों और भावनाओं को अपने प्रेमीजन से खुलकर अभिव्यक्ति करेंगे। विवाहित जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है। आज आपको जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा, जीवन साथी आप पर खूब भरोसा जताएंगें। आप अपनी ओर से भी उनके भरोसे पर कायम रहने हेतु स्वयं को ईमानदार व जिम्मेदार बनाए रखें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों का आज किस्मत का सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि अधिक उतावले ना हो, उतावलेपन में आकर आप कोई गलत कदम उठा सकते हैं। अतः सोच समझकर आहिस्ता-आहिस्ता विचार कर अपने कदम आगे बढ़ाएं। वर्तमान समय में आपको धैर्य धरकर समझदारी से कार्य लेने की आवश्यकता है।
आर्थिक मसलों को लेकर आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। इन दिनों आपके लिए आर्थिक लेनदेन करना भी ठीक नहीं है, अतः लेन-देन से परहेज रखें।
दाम्पत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में खुशहाली बनी रहेगी। वहीं विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु अपने अध्ययन की ओर काफी केंद्रित होने की आवश्यकता है, साथ ही आपको खूब मेहनत भी करनी होगी।
इन दिनों संतान को लेकर मन काफी चिंतित व परेशान सा रहेगा, उनके कैरियर अथवा कार्य क्षेत्र आदि को लेकर जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें। सोच-समझकर ही कोई फैंसला करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है। यदि आप आज किसी नए कार्य के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं या फिर किसी नए कार्य को लेकर योजनाबद्ध हो रहे हैं तो भी आप का दिन काफी शानदार रहेगा।
कार्यक्षेत्र में आज आपको आपके सहकर्मियों आदि की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपके कार्य सार्थक होते चले जाएंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन काफी शानदार रहने वाला है, आपका मन भी काफी खुश रहेगा, साथ ही आपके रिश्ते में प्रेम व खुशहाली बनी रहेगी।
आज आपको अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने जाने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। निजी जीवन को लेकर भी आप काफी उत्साहित और खुश नजर आएंगे। आज आपके कई ऐसे महत्वपूर्ण कार्य पूर्ण हो जाएंगे जिनके पूर्ण होने की आपने कल्पना भी नहीं की होगी।
आर्थिक मसलों को लेकर आपका दिन लाभकारी रहने वाला है। आज अपनी सेहत का ख्याल रखें, सेहत की स्थिति थोड़ी बिगड़ सकती है। पेट से संबंधित तकलीफ उत्पन्न हो सकती है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...