25 फरवरी 2021 राशिफल, इन जातकों के लिए दिन रहेगा शानदार परिणामों से संपन्न

Horoscope Today 25 February 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को आज सोच समझकर अपने कदम आगे सोच समझकर बढ़ाने की आवश्यकता है। आज आप अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें और कोशिश करें कि अपने आप को अधिक तनाव ग्रस्त ना होने दें। आज आपके पारिवारिक वातावरण का आपके ऊपर गहरा एवं नकारात्मक असर पड़ सकता है जिससे आपका मन काफी दुखी व हतास रहेगा आप स्वयं को काफी तनाव महसूस करने लगेंगे। इसके फलस्वरूप आपकी स्थिति बिगड़ सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ध्यान रखें।

आज लंबे अरसे के बाद किसी पुराने मित्र से भेंट करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जिससे आपका मन क्षणिक काल हेतु प्रफुल्लित हो उठेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक अपने जीवन साथी को किसी खास विषय वस्तु को लेकर काफी अधिक विश्वास व भरोसा ना ही करें तो बेहतर रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा।

करियर व कार्य क्षेत्र में आप आज कुछ विशेष परिवर्तन के संबंध में विचार कर सकते हैं। आज आपको नए-नए जनों से मुलाकात करने का अवसर प्राप्त होगा जो आपके व आपके कार्यक्षेत्र के लिए लाभकारी साबित होगा। आज आप अपने भाई-बहनों से किसी खास मसलें पर बात कर सकते हैं।

मकर राशि

आज आपका मन प्रसन्न रहेगा। आपके कई अटके हुए कार्य बन जाएंगे। पारिवारिक जनों का आपका पूरा सहयोग प्राप्त होगा। संतान के कार्य, करियर अथवा कार्य क्षेत्र को लेकर आप का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आप उनकी उन्नति व प्रोन्नति को देखकर काफी प्रफुल्लित रहेंगे। आपका मन खुशी से गदगद हो उठेगा।

आज आपको आपकी बहन की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति हो सकती है जो आपके किसी खास कार्य को बना पाने में सफलता दिलाएगी। आज खान-पान को लेकर आप थोड़ी सावधानी बरतें तो बेहतर रहेगा अन्यथा सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है। घर परिवार का वातावरण बढ़िया रहने वाला है।

पारिवारिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी। पारिवारिक वातावरण काफी आनंदमय रहेगा। दिन खुशनुमा रहने वाला है जो आपके मन को भी काफी प्रफुल्लित कर देगा और अंतःकरण में संतुष्टि की भावना बना देगा। वहीं कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर आप किसी विषय वस्तु को लेकर दुविधा में नजर आएंगे।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार एवं बेहतरीन रहने वाला है। आज आपको सभी कार्यों में सफलता की प्राप्ति होगी, विशेष तौर पर राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन काफी शानदार रहने वाला है। आज आपकी ख्याति में बढ़ोतरी हो सकती है, आपको अपने से ऊंचे ओहदे वाले तथा विशिष्ट व्यक्तियों से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।

कारोबार को लेकर आज का दिन आपका काफी शानदार रहने वाला है। हालांकि घर परिवार का वातावरण ठीक नहीं रहेगा, पारिवारिक मतभेद की स्थिति बनी रहेगी। आप अपनी वाणी व परिस्थिति पर अपना नियंत्रण बना कर रखें अन्यथा हालात हाथ से निकल जाएंगे।

आज आपको किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो सकता है या फिर आप अपने मित्रों के साथ भी कहीं घूमने जा सकते हैं। कुल मिलाकर आपका दिन काफी शानदार रहने वाला है।

मीन राशि

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है। आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपके सभी प्रयासों के सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं।

संतान के भविष्य को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा, आप उनके संबंध में विचार कर परेशान होंगे। वहीं कारोबार को लेकर दिन काफी लाभकारी साबित होने वाला है, आज कारोबार के विस्तार हेतु कुछ परिजनों से वार्तालाप कर कुछ नई नई योजनाएं बना सकते हैं।

आज आप के खर्च में वृद्धि होगी, बेहतर है, आप अपनी ओर से नियंत्रण स्थापित करने हेतु प्रयासरत रहेंगे, फिर भी इन खर्च पर नियंत्रण स्थापित कर पाना आपके लिए काफी कठिन रहेगा।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी आज का दिन प्रसन्नता से पूर्ण रहने वाला है। आपके एवं आपके प्रियजन के मध्य के संबंध बेहतर होंगे। आपको एक-दूसरे के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो जाएगा।