28 जनवरी 2021 राशिफल, इन राशियों को कार्यक्षेत्र में मिलेगें अच्छे परिणाम

Horoscope Today 28 January 2021 Dainik Rashifal Astrology Prediction in Hindi

सिंह राशि

शादीशुदा जीवन गुजार रहे जातकों का आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आपके मध्य खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा। आप अपने जीवन साथी की सभी इच्छाओं को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आप उनकी हर बातों को आज काफी महत्व देंगे और उनके मांगों को पूरा करने हेतु हर प्रकार के प्रयत्न करेंगे। आप एक-दूसरे के प्रति सम्मानजनक व प्रेम भरी दृष्टि बनाए रखेंगे।

आपका दिन आज का काफी शुभकारी साबित होने वाला है। कारोबार आदि को लेकर आपके द्वारा जो भी प्रयास किए जाएंगे, उन सभी प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालाँकि अदालत से जुड़े मसलों को लेकर आपका आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आज अपने अदालत से जुड़े मसलों में सोच समझकर ही अपने कदम आगे बढ़ाएं।

आज आपको पिताजी की ओर से विशेष मार्गदर्शन व आशीर्वाद प्राप्त होगा जो कि मन को संतुष्टि व आंतरिक तौर पर प्रसन्नता प्रदान करेगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आपको आपके मित्रों व अपने कुछ करीबी जनों के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आपका आज का दिन काफी बढ़िया रहने वाला है, आपका मन आनंदित रहेगा।

कारोबारी तौर पर आज परिस्थियाँ आज आपके अनुकूल बनी रहेंगी। आप अपनी परिस्थितियों के अनुरूप उन्नति कर पाने में सफल हो जाएंगे। आज आपकी प्रसिद्धि में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।

विद्यार्थियों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आपको अपने शिक्षा जगत के क्षेत्र विशेष में बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। कुछ अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। घर परिवार का वातावरण काफी हद तक आनंददायक और सुखद रहने वाला है।

आज बेवजह व फिजूल के खर्च पर अपना नियंत्रण स्थापित करें अन्यथा आप अपने लिए जल्द ही भविष्य में आर्थिक समस्या उत्पन्न कर लेंगे। कार्यक्षेत्र के लिए दिन अच्छा रहेगा, आप अपने कार्यक्षेत्र के वातावरण को काफी सकारात्मक व बेहतरीन बनाकर रखेंगे।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन विशेष रूप से मिश्रित परिणामदायक रहने वाला है। आज आप लाभ की प्राप्ति करेंगे। किंतु ध्यान रहे किसी भी अन्य जन पर यूं ही भरोसा कर लेना आपको महंगा भी पड़ सकता है। अतः किसी भी तथ्य को लेकर यूं ही किसी अन्य पर भरोसा जता देना आपके लिए कई समस्या उत्पन्न कर सकता है।

छात्रों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहने वाला है। आज आपको कोई बेहतरीन सुखद समाचार प्राप्त होगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन पहले की अपेक्षा काफी बेहतर रहने वाला है, आपके मध्य तनाव पूर्ण स्थियों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। परिस्थितियां अनुकूल व बेहतरीन बनेगी।

आज आप धैर्य से पारिवारिक समस्याओं का भी समाधान निकालने का प्रयत्न करेंगे। घर परिवार का वातावरण अनुकूल नहीं रहेगा, परिवार में अचल संपत्ति व संभवत ऐसे ही प्रकार के किसी मसले पर विवाद मचा हुआ होगा। हालांकि अन्य कार्य क्षेत्र आदि से जुड़े कार्यों को लेकर आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ाई जा सकती हैं।

वृश्चिक राशि

घर परिवार का वातावरण काफी सुखद एवं अनुकूल बना रहेगा। घर परिवार के जनों का आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। पारिवारिक जनों की वजह से अपने किसी महत्वपूर्ण कार्य विशेष को पूर्ण करवाने में सफल होंगे जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आप अपने पारिवारिक जनों को महत्व देंगे। आपके अंदर आपके दिल में आपके पारिवारिक जनों को लेकर सौहार्दपूर्ण प्रेम भरी भावनाएं बनी रहेंगी।

आज आपके किसी बड़े असाइनमेंट के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। अपने भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। कारोबार को लेकर आज का दिन काफी अच्छा रहने वाले हैं, आज आपको अपने कारोबार आदि से जुड़े कोई विशेष शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकते हैं। आपके कारोबार में आपको कोई बड़ा टेंडर प्राप्त हो सकता है जो आप के कारोबार को खूब उन्नत व वृहद कर देगा।

आज आपको भाग्य का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जिस वजह से भी आपका दिन अनुकूल व बेहतरीन साबित होने वाला है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...