धनु राशि
आज आपके फंसे हुए धन आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं। आपके कई अटके कार्यों हेतु किए जा रहे प्रयासों के भी आज सिद्ध होने के आसार नजर आ रहे हैं।
कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, पर बावजूद इतनी सारी अत्यधिक जिम्मेदारियों के भी आप अपने लक्ष्य तक पहुंच पाने में सफल एवं सक्षम रहेंगे जिससे आपका मन संतुष्ट व प्रसन्न रहेगा।
वैवाहिक जीवन गुजार रहे जातकों का आज का दिन काफी अच्छा एवं शानदार बना रहने वाला है। आज आपको अपने जीवनसाथी की ओर से पूर्ण सहयोग की प्राप्ति होगी। अपने जीवन साथी के सहयोग के बलबूते पर अपने घर परिवार के परिस्थितियों को अनुकूल व सकारात्मक बना पाने में संभवत सफल होंगे।
आज आपको संतान की किसी गैर जिम्मेदाराना हरकत से जुड़े कुछ समाचार प्राप्त होंगे जिस वजह से आपका मन अपनी संतान को लेकर काफी क्रोधित नजर आएगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों का मन आज काफी तनावग्रस्त रहेगा। आप स्वयं ही स्वयं को काफी अस्थिर महसूस करेंगें। आपके मन में भिन्न-भिन्न प्रकार के विचार एक-साथ उथल-पुथल मचा रहे होंगे। आप परिस्थितियों का हल निकाल पाने में स्वयं को असमर्थ महसूस करेंगे। अतः ऐसे तथ्यों पर विचार मंथन कर अपने समय को बर्बाद करने की बजाय किसी आवश्यक तथ्य व कार्य पर अपना समय लगाकर कुछ बेहतर करें।
प्रेम सम्बंधित मसलों में आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है, आज आप अपने प्रियजन के लिए कोई सुंदर ला सकते हैं जिस वजह से आपके प्रियजन का मन काफी प्रफुल्लित रहेगा।
कार्यक्षेत्र में आपके ऊपर परिस्थितियों को बेहतर बनाने हेतु काफी अधिक दबाव बना रहेगा। भाई बहनों के संबंध की खटास के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं राजनीति से जुड़े जातकों का आज आर्थिक पहलुओं को लेकर अनुकूल बन सकता है। आपके मान सम्मान में वृद्धि तो होगी ही, साथ ही आपके आर्थिक पक्ष भी मजबूत होंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिले-जुले परिणाम प्रदर्शित करने वाला साबित होगा। आज आपको थोड़ा संभलकर रहने की आवश्यकता है। आपके ऊपर कोई गलत आरोप लगाया जा सकता है जो आपकी छवि को धूमिल कर देगा। अतः अपने आपको ऐसे षड्यंत्र से बचाएं।
आपका आज का दिन कार्यक्षेत्र हेतु सफलता प्रदान करने वाला है। आज आप अपने कार्य क्षेत्र को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी ले सकते हैं। आपके परिश्रम के सफल एवं सार्थक होने की पूर्ण आसार नजर आ रहे हैं। घरेलु परिवेश काफी हद तक तनावग्रस्त बना रहेगा जो कि मन को भी दुखी करेगा। आप पारिवारिक परिस्थितियों व तथ्यों में स्वयं को उलझाने की बजाय ऐसी विषय वस्तु से स्वयं को दूर रख करें। स्वयं के आत्मिक विकास हेतु प्रयास करना चाहिए।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को आज माताजी की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी। माताजी का सहयोग आपके भविष्य से जुड़े किसी बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य को बना पाने में सफल होगा। आज आपको उनकी ओर से अपने जीवन व भविष्य हेतु हुई एक बड़ी सीख भी प्राप्त हो सकती है। आज आप अपने भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर कोई विशेष निर्णय लेंगे जिसके लिए आप अपने वरिष्ठों की प्रतिक्रिया भी लेंगे। आप निर्णय सोच समझकर परख कर ही लेंगे।
आज कुछ अविवाहित जातकों के विवाह हेतु प्रस्ताव आ सकते हैं। सरकारी योजनाओं व सरकारी आयामों से जुड़े आपके जो भी अटके हुए कार्य होंगे, वे शाम ढलते-ढलते संभवतः पूर्ण हो जाए।
आज आपकी आमदनी के वृद्धि होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। संतान को लेकर आपका मन आज काफी प्रसन्न व आंतरिक तौर पर प्रफुल्लित नजर आएगा।