सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी हद तक तनावपूर्ण रहने वाला है। आज आपके समक्ष अनेक-अनेक प्रकार की समस्याएं आएंगी जो आपको मानसिक रूप से चिंतित व तनावग्रस्त कर देंगे। आपके खर्च में भी बढ़ोतरी होगी। आपकी आमदनी के हालात बहुत बेहतर नहीं रहेंगे। आपके आर्थिक हालात बुरी तरह प्रभावित हो सकते हैं जो आपके मन को काफी परेशान और दुखी करेगा। सेहत के दृष्टिकोण से दिन बढ़िया रहने वाला है। हालांकि आपको मौसमी प्रभाव से बचने का प्रयत्न करना चाहिए अन्यथा सर्दी, जुकाम, बुखार, आदि जैसी समस्याएं आ सकती है। घर परिवार का वातावरण सकारात्मक बना रहेगा। पारिवारिक जन आपके सहयोग हेतु प्रयासरत रहेंगे। नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज आपके मान सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप नौकरी और कार्य क्षेत्र की जिम्मेदारियों से जल्दी छुट्टी लेकर अपने मित्र जनों के साथ समय व्यतीत करना पसंद करेंगे। आज आप धार्मिक स्थल की यात्रा भी कर सकते हैं, मंदिर आदि जा सकते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन आर्थिक मसलों को लेकर काफी अच्छा रहने वाला है। आज आय में खूब बढ़ोतरी हो सकती है। आपके कारोबार की स्थितियों में भी बेहतरी आएगी, आपके कारोबार खूब उन्नति करेंगे और आपकी आर्थिक हालात भी सुधरे व सवरे हुए रहेंगे। वहीं सरकारी योजनाओं से जुड़े किसी भी प्रकार के कार्य आपके आसानी से बन जाएंगे। इनके लिए किए गए प्रयास के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आपको माता जी की ओर से कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है। माता जी आपके लिए कोई सुंदर उपहार भी ला सकती है। आज अपनी सेहत का अधिक से अधिक ध्यान रखें, बीमार पड़ सकते हैं। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए आज का दिन खुशियों से भरा-पूरा रहेगा। आपके मध्य के पुराने कलह-क्लेश व तनाव आदि के समाप्त हो जाने के आसार हैं। आज के दिन को आप काफी बेहतरीन तरीके से बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे और संभवतः आपका दिन काफी अच्छा भी गुजरे। विवाहित जीवन व्यतीत करने वाले जातक भी आज अपने गृहस्थ जीवन को खुलकर एंजॉय करेंगे।
तुला राशि
तुला राशि के जातक आज अपने कार्य व कार्यक्षेत्र आदि के प्रति पूर्णरूपेण समर्पित नजर आएंगे। आपका पूरा-पूरा ध्यान अपने कार्यों की ओर लगा रहेगा। आज आप अपनी पुराने समस्याओं के समाधान हेतु कोई ना कोई मार्ग अवश्य ही निकाल लेंगे। आप अपनी ओर से खूब मेहनत करेंगे और अपने कारोबार व कार्य क्षेत्र से जुड़ी सभी समस्याओं का हल निकाल लेंगे। आपको सकारात्मक व बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन भी प्रफुल्लित रहेगा। आज आपको आपके मनो अनुकूल स्वादिष्ट व्यंजनों का सेवन करने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है। भाई बहनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। घर परिवार का वातावरण भी काफी हद तक सुखद व शांतिपूर्ण बना रहेगा। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय कुछ ठीक नहीं है, आपके सम्बन्ध में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। दांपत्य जीवन खुशहाल गुजरने वाला है। कारोबारियों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। आज फिजूल की यात्राओं से बचने का प्रयत्न करें अन्यथा इसमें आपका समय और धन दोनों ही बर्बाद होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिनमान काफी अच्छा रहने वाला है। आपका मन प्रसन्न रहेगा। आप धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर काफी अग्रसर नजर आएंगे। आपका पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यों में खूब मन भी लगेगा। आप कहीं घूमने फिरने व किसी पर्वतीय क्षेत्र आदि के आसपास जाने हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर भी जाने का मन बना सकते हैं जो आपके मन को शांति प्रदान करेगा। आप अपने कार्यों पर अपना ध्यान केंद्रित करने का प्रयत्न करेंगे और दिन को खुशी-खुशी बिताएंगे। आज के दिन को आप खूब एंजॉय करेंगे। आपके स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से भी दिन अच्छा रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को प्रियजन की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आपको आपके मित्रों की ओर से भी आर्थिक सहायता प्राप्त हो सकती है। आज आपके खोए हुए या फिर अटके हुए धन जिसके आने की संभावना नहीं होगी, वह आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का दैनिक राशिफल...