राशिफल 31 दिसंबर 2020: पौष माह का पहला दिन रहेगा इनके लिए अच्छा

Horoscope Today 31 December 2020 Aaj Ka Rashifal Astrology Prediction in Hindi

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी दुविधाजनक रहने वाला है। आज आप किसी बड़ी दुविधा में स्वयं को घिरा हुआ महसूस करेंगे। आपके मन में मानसिक रूप से द्वंदात्मक स्थिति बनी रहेगी जिस वजह से आपके द्वारा किसी भी बड़े कार्यों हेतु ली गई जिम्मेदारियों को पूर्ण कर पाने में कठिनाइयों की अनुभूति होगी। संभवत ऐसे कार्य में आपको नुकसान भी झेलना पड़ जाए। आपके कई कार्य बनते-बनते बिगड़ सकते हैं। अतः आपको काफी सावधानी से अपने कदम फूंक-फूंक कर आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। आज संतान से बहस बाजी हो सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन उतार चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपको अपने प्रिय जन के क्रोध का शिकार होना पड़ सकता है। आपके प्रियजन काफी क्रोधित नजर आएंगे। आज आप कहीं घूमने-फिरने आदि को लेकर योजना बना सकते हैं और ऐसे तथ्यों पर आप अपना काफी धन भी निवेश करेंगे। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातक के जीवनसाथी कहीं खरीदारी व घूमने-फिरने आदि को लेकर जिद करेंगे। आज आप स्वयं को मानसिक तौर पर सशक्त बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे और कार्यों की ओर ध्यान को केंद्रित करने का भी प्रयास करेंगे।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अनुकूल बना रहेगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में आज विशिष्ट खुशहाली व प्रेम देखने को मिलेगा। आपके अंदर आत्मसमर्पण, अपनापन व प्रेम की भावना स्पष्ट रूप से दिखेगी। आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलजुल कर कई कार्यों का क्रियान्वयन करेंगे जिसमें आपको बेहतरीन सफलता की प्राप्ति होगी। आज आपके मन में भिन्न-भिन्न प्रकार के अनेकों विचार आएंगे। आप किसी से विशिष्ट वार्तालाप या सलाह आदि ले सकते हैं। आज के दिन निवेश करना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर भी दिन बढ़िया रहेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में खूब मन लगेगा और आपको अच्छे परिणाम की प्राप्ति भी होगी। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है, आज आपके प्रियजन आपके लिए कुछ खास व बेहतर करने को प्रयासरत रहेंगे। आप उनके साथ किसी पार्टी आदि में जा सकते हैं।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ विशेष ठीक नहीं है। आपके मानसिक तनाव व परेशानियों के बढ़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आर्थिक मसलों को लेकर भी आपका दिन काफी हद तक चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज के दिन अपने धन को खर्च करने में काफी समझदारी बरतने की आवश्यकता है अन्यथा आगे चलकर यह बड़ी मुसीबत बन सकता है। सेहत के तौर पर दिन ठीक नहीं है, स्वास्थ्य के हालात बिगड़ सकते हैं। कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर आपका दिन अच्छा गुजरने वाला है, आपके द्वारा किए गए प्रयास सफल होंगे। आप अपनी मेहनत के बलबूते पर कार्यों को और अपने लिए एक बेहतरीन स्थान बना लेंगे। आज आपके अंदर एक गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलेगा। परिवारिक जनों का आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रह जातको के मध्य प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का दिन भी बढ़िया रहेगा, आपको अपने प्रेमीजन के साथ आपको कहीं घूमने-फिरने आदि हेतु अवसर प्राप्त हो सकता है।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा व बेहतरीन रहने के साथ-साथ खूब दिलचस्प भी रहेगा। आज के दिन को आप बेहतरीन तरीके से बिताएंगे और खुलकर एंजॉय करेंगे। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा, आज आपके प्रियजन के साथ संबंध के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आज आप अपने रिश्ते को मजबूत बनाने हेतु कुछ क्रिएटिव भी कर सकते हैं और उन्हें काफी प्रेम व खुशियां प्रदान करेंगे। आज आर्थिक मुद्दों को लेकर आपका दिन अच्छा व लाभकारी रहेगा, आमदनी में बढ़ोतरी होगी तथा खर्च में कमी आएगी। वहीं कारोबार को लेकर आपका दिन सफलताप्रदायक साबित होने वाला है। धार्मिक क्रियाकलापों में आप बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाएंगे। आज आपको संतान को लेकर कोई महत्वपूर्ण को बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है, जो संतान की जीवन में अमूलभूत परिवर्तन लाने वाला साबित हो सकता है।