सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। कारोबार में नए अनुबंध की प्राप्ति होगी जिसमें सफलता भी प्राप्त होगा। खुदरा व्यापारी यदि अपने व्यापार में विस्तार करने का सोच रहे हैं, तो यह समय उनके लिए अनुकूल रहेगा।
आप अपने पुराने प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने के बारे में सोच विचार कर सकते हैं, व उसके बारे में कुछ योजनाएं भी बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपको बड़ी मात्रा में धनलाभ प्राप्त होगा।
संतान के विवाह से संबंधित अगर कोई व्यवधान उत्पन्न हो रहा है तो उसका समाधान प्राप्त होगा। आज बेकार की बातों को अधिक सोचने की वजह से आप वर्तमान में हो रहे सुख का आनंद प्राप्त नहीं कर पाएंगे। अपनी तकलीफ को परिवार के सदस्यों के साथ बांटने का प्रयास करें, वे आपको सही मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
व्यापार में लिए गए ऋण की वजह से आप अपने काम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे, परंतु इसकी चुक्ती जल्द ही हो जाएगी, अतः अपने काम पर तथा उसकी गुणवत्ता पर ध्यान दें।
भाइयों के साथ चल रहे किसी बात का तनाव, लड़ाई-झगड़े का रूप ले सकती हैं। इस समय आपका चुप रहना ही उचित होगा। शाम के समय आप किसी नजदीकी के घर भोजन पर जा सकते हैं। विवाह से संबंधित निर्णय लेने में दुविधा बनी रहेगी जो वर्तमान में किसी के द्वारा भी दूर नहीं की जा सकती, समय के अनुसार आपको आपका जवाब मिल जाएगा।
स्वास्थ्य की बात की जाय तो आज कमर एवं जोड़ों के दर्द की समस्या बनी रहेगी, इससे निजात पाने के लिए अपनी दैनिक दिनचर्या में उचित खानपान के साथ-साथ योग को शामिल करें।
कन्या राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए दिन कल्याणकारी रहेगा। कारोबार में ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है, इससे आपको उचित लाभ की प्राप्ति होगी। अगर नई योजनाओं को कार्यक्षेत्र मे लाना चाह रहे हैं तो समय आपके अनुकूल है। पर कोई भी निर्णय लेने से पूर्व अपने सहकर्मियों, परिवार के सदस्यों के साथ राय- मशवरा एवं बातचीत अवश्य करें।
नौकरी पेशे से संबंधित लोगों को नई जिम्मेदारियां प्राप्त होंगी जिससे कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। काफी दिनों से किसी रुके हुए कार्य में जीत प्राप्त करने से आपके आत्मविश्वास में वृद्धि एवं प्रखरता आएगी जिससे आप अपने नए कामों को अत्यधिक उत्साह के साथ करेंगे।
आज के दिन किसी भी क्षेत्र में निवेश करने से बचें वरना धन की क्षति हो सकती है। आज के दिन प्रत्येक परिस्थिति पर आपका नियंत्रण रहेगा। लोग आपकी बातों को सुनेंगे तथा उस पर अमल करेंगे।
मार्केटिंग से संबंधित लोगों को आज के दिन स्वयं को साबित करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों का अध्ययन में मन लगेगा। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। माता-पिता के साथ समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। वहीं मौसम में परिवर्तन होने के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने की आशंका है, अतः अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
तुला राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। कारोबारी तौर पर वृद्धि होगी। व्यवसाय में जब तक अपने योजनाओं को अमल में नहीं लाएंगे तब तक आपको लाभ की प्राप्ति नहीं होगी। जब तक आप अपनी योजनाओं को कार्यक्षेत्र में लागू ना करे, तब तक उसे किसी के साथ भी शेयर ना करें।
आज महत्वपूर्ण दस्तावेजों के रखरखाव का ध्यान रखें वरना इससे आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। बच्चों से संबंधित निर्णय लेने से पूर्व अपने जीवनसाथी के साथ उस विषय पर चर्चा अवश्य करें।
आज का दिन आपके सांसारिक भोग की चीजों में वृद्धि लेकर आएगा। आपको अपने किसी निजी निवेश का जिक्र अपने मित्रों के साथ नहीं करना चाहिए, इससे आपके प्रति उनके मन में ईर्ष्या उत्पन्न होगी।
घर में आज किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है जिसे आपको धैर्य एवं विनम्रता से सुलझाने का प्रयास करना चाहिए। रक्तचाप से संबंधित समस्या को नियंत्रित एवं सुलझाने का प्रयास करें।
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए दिन व्यस्तता से भरा हुआ रहेगा। नौकरी पेशे से संबंधित लोगों के लिए आज कार्यक्षेत्र में दिए गए किसी कार्य को समय से पूरा ना करने पर लिए परेशानी उत्पन्न हो सकती है तथा अपने से वरिष्ठ अधिकारियों से डांट सुननी पड़ सकती है।
जो विद्यार्थी विदेश में पढ़ाई के लिए जाना चाह रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आज का समय आपके लिए अत्यंत ही शुभ है। आपको अपने आसपास की चीजों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
आज का कुछ समय सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में व्यतीत करें तथा गरीबों को दान दें, इससे आपको मानसिक सुख की प्राप्ति होगी। शरीर में लगी चोट के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।