धनु राशिफल
धनु राशि के कारोबारियों के लिए दिन वृद्धिपूर्वक साबित हो सकता है। व्यापारिक तौर पर आज नए अवसरों की प्राप्ति होने के कारण आपको मानसिक सुख की प्राप्ति होगी साथ ही आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।
नौकरी पेशे से संबंधित लोगों को नई जिम्मेदारियां प्राप्त होगी एवं अपने अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा। आप जिन कार्यों के लिए योजना बना रहे हैं उन्हें अमल में लाने का अवसर प्राप्त होगा। किसी परिचित व्यक्ति से मुलाकात होने की संभावना है जिससे आप अपने मन की परेशानियों को सांझा करेंगे और आपको उचित मार्गदर्शन की भी प्राप्ति होगी।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा हुआ रहेगा। कमजोर विषय के प्रति आप को अत्यधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित छात्रों को शुभ समाचार की प्राप्ति हो सकती है।
आज के दिन आपकी यात्रा के प्रबल योग बन रहे हैं। विदेश में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को पैसों से संबंधित चिंता के कारण पढ़ाई में मन ना लगने की संभावना है।
जीवनसाथी के जिद्दी स्वभाव के कारण आज परिवार में तनावपूर्ण माहौल बनने की संभावना है। आपको उचित व्यवहार के द्वारा वातावरण को शांत करने की आवश्यकता है।
आज वाहन चलाते समय सावधानी बरते, दुर्घटना की संभावना है। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज कमर दर्द से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है।
मकर राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन उत्तम रूप से फलदायक साबित होने वाला है। कारोबार में उचित लाभ प्राप्त होगा। लोहे से संबंधित व्यापार में सफलता प्राप्त होगी।
आज वित्तीय संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने से पूर्व अच्छी तरह उसे पढ़े एवं जांच पड़ताल करें। महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की शुरुआत सकारात्मक रूप से होगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए आपको अत्यधिक मेहनत करने की आवश्यकता है।
जिन समस्याओं को लेकर आप परेशान हो रहे हैं वे अचानक से सुलझ जाएँगी। इससे आपको अत्यधिक प्रसन्नता की अनुभूति होगी। पैसों का दबाव भी कम होगा।
आज यार दोस्तों के साथ कहीं जाने की योजना बन सकती है। किसी जमीन जायदाद के विवाद के कारण आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। किसी भी व्यक्ति के साथ गहरे संबंध बनाने से पहले वह आपके बारे में क्या सोच विचार रखते हैं, इसकी जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
आज जीवनसाथी के व्यवहार में परिवर्तन होने के कारण आपको भी समाधान प्राप्त होगा। माता-पिता का सहयोग प्राप्त होगा। संतान पक्ष से किसी शुभ सन्देश की प्राप्ति होगी। परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य के मामले में आज जोड़ों एवं नसों की दर्द की समस्या उत्पन्न हो सकती है, बेहतर है पौष्टिक आहार के साथ-साथ अपनी दिनचर्या में योगाभ्यास को शामिल करें।
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। कारोबार से संबंधित कार्य सामान्य रूप से गतिशील रहेंगे। कारोबार में सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा।
आज व्यवसाय में किसी भी नई योजनाओं को कार्य में लाने से पूर्व परिवार के सदस्य एवं समाज के वरिष्ठ व्यक्तियों से सलाह मशवरा अवश्य करें। नौकरी पेशे से संबंधित लोगों को अपने सीनियर एवं उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही उनके द्वारा आपके कार्य की सराहना भी हो सकती है।
आज के दिन आपको अत्यधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है, क्योंकि शत्रु आप पर भारी पड़ रहे हैं। आज आपको अपने बुद्धि एवं सूझबूझ से अपने कार्यों को पूरा करने का प्रयास करना होगा।
यदि आप संतान के ऊपर धन निवेश करना चाह रहे हैं, तो इसके लिए अपने जीवनसाथी के साथ बातचीत अवश्य करें। आपको वर्तमान में किसी भी व्यक्ति एवं रिश्ते पर विश्वास कायम नहीं होगा। जीवनसाथी से किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है जिसे आप आपसी सूझबूझ एवं बातचीत के द्वारा सुलझाने का प्रयास करें।
आज परिवार का सहयोग प्राप्त होगा। आपको किसी वरिष्ठ व्यक्ति से मार्गदर्शन प्राप्त होगा जो आपके भविष्य के लिए बेहतर परिणाम सामने लेकर आएगा। वजन से संबंधित तनाव आपको महसूस होगा, इसके लिए खुद को परेशान करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। वजन कम करने के लिए अपने डॉक्टर एवं डाइटिशियन से सलाह ले। खानपान में उचित सुधार कर तथा योग को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर उचित योगाभ्यास करें।
मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। कारोबार में अत्यधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। व्यापार से संबंधित कोई भी फैंसला लेने से पूर्व अपने से बड़े एवं अनुभवी व्यक्ति की राय अवश्य ले।
आपके द्वारा अगर कभी भी किसी भी क्षेत्र में धन निवेश किया गया है, तो उसमें लाभ प्राप्ति हो सकती है। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को अपने साथियों से सावधान एवं सतर्क रहने की आवश्यकता है, वे आपसे मीठा-मीठा व्यवहार कर पीठ पीछे खंजर घोपने का कार्य कर सकते हैं।
पार्टनरशिप से संबंधित कार्य से जुड़े लोगों को व्यापार में नुकसान होने की संभावना है। स्वयं को हर परिस्थिति के लिए सक्षम बनाने की आवश्यकता है। जल्द किसी पर विश्वास ना करें, अधिक निर्भरता आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती हैं। किसी अनजान व्यक्ति के साथ दोस्ती आपको भारी पड़ सकती है, अतः अपनी निजी बातों को जल्द किसी के साथ शेयर ना करें।
आज आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपके अंदर सकारात्मकता बढ़ेगी एवं मन शांत रहेगा। घर में किसी मेहमान के आगमन के कारण घर का माहौल खुशनुमा रहेगा।
जीवनसाथी के साथ दूरियां महसूस होने के कारण तनाव में वृद्धि होगी। तनाव एवं अत्यधिक चिंता महसूस होने पर चिकित्सक अथवा योग विशेषज्ञ से सलाह ले।