सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा चुनौतियों से भरा रहने वाला है। वहीं कारोबारी क्षेत्र को लेकर भी आपका दिन अच्छा नहीं रहेगा। आज आपको कोई बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, अतः आपको काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है।
आज किसी अन्य पर भरोसा करने से बचे, दूसरों के हाथों में बड़ी जिम्मेदारियां मत दें अन्यथा आपको नुकसानदायक स्थिति का सामना करना पड़ेगा और आपके लिए समस्याएं विकट हो जाएँगी। आज आपको अपने आसपास की गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने की आवश्यकता है।
वहीं आज आपकी यात्राओं के योग बन रहे हैं, इन यात्राओं को लेकर आपका दिन काफी लाभकारी रहने वाला है। हालांकि यात्रा के दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वालों के लिए दिन बेहतर रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ भविष्य से जुड़े विषय वस्तु को लेकर योजनाएं क्रियान्वित कर सकते हैं।
नौकरी पेशा जातकों के लिए आज का दिन परिवर्तनकारी रहेगा। आज आपको अपने कार्यक्षेत्र की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु अधिक सक्रिय होने की आवश्यकता है। आप अपने अंदर के आलस्य भाव का परित्याग करें, तभी आप बेहतर कर पाएंगे। अपने कार्य की ओर अधिक से अधिक ध्यान केंद्रित रखें। आर्थिक मसलों को लेकर आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिले-जुले परिणाम दर्शाने वाला है। वहीं सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहेगा, आज आपको बेहतरीन लाभ की प्राप्ति होगी।
आज आपके कारोबार की स्थिति आपके प्रति काफी अनुकूल एवं सकारात्मक बनी रहेगी जिससे आप लाभ की स्थिति में नजर आएंगे। आप अपने भविष्य से जुड़े मसलों को लेकर भी आज काफी खुश नजर आएंगे। आज आप अपने उच्च अधिकारियों के साथ अपने संबंध बेहतर बनाए रखने का प्रयास करेंगे ताकि आपको इसका दीर्घकालिक समय में लाभ प्राप्त होगी। अगर आप किसी नए कारोबार के आरंभ के संबंध में विचार कर रहे हैं तो ऐसे तथ्यों को लेकर आपके मन में उत्साह बना रहेगा।
आज शाम आपके घर परिवार के लोगों में से किसी सदस्य की सेहत की स्थिति अधिक बिगड़ सकती है जिससे पारिवारिक परिवेश काफी अधिक तनावपूर्ण हो जाएगा और आपका मन भी काफी दुखी रहेगा। स्थिति भागदौड़ से भरी भी हो सकती है।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने जीवनसाथी हेतु कोई उपहार खरीद सकते हैं जिससे आपके रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए दिन काफी व्यस्ततापूर्ण बना रहेगा। आपके लिए स्थिति भागदौड़ से भरी हो जाएगी।
कारोबार से जुड़े मसलों को लेकर आज आपको यात्राओं पर जाना पड़ सकता है। यात्राओं को लेकर दिन आपका लाभकारी तो रहने वाला है, किंतु इस यात्रा के दौरान आपको स्वयं एवं अपने सामानों के लिए काफी अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। अतः अपनी सेहत को लेकर काफी संभलकर रहें, संक्रमण का बढ़ता दौर आपके लिए खतरा उत्पन्न कर सकता है। ऐसे में समझदारी एवं सावधानी बरतना अत्यावश्यक है।
कारोबार व कार्यक्षेत्र में आज आपके कुछ विरोधी काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे, वे आपके विरुद्ध अनेकानेक प्रकार की रणनीतियां बनाएंगे और आपके लिए मुसीबत उत्पन्न करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आपको ऐसे लोगों से काफी संभल कर रहने की आवश्यकता है। हालांकि कोशिश करें कि ऐसे लोगों के क्रियाकलापों पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाए तो बेहतर है। अपने कार्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे तो आप सफल ही होंगे।
आज आपके समक्ष कुछ नई-नई चुनौती आ सकती हैं, इन चुनौतियों का आप अपनी बौद्धिकता व समझदारी से सामना करते हुए कामयाबी की प्राप्ति करेंगे। विदेश से जुड़े आपके सभी लंबित कार्य आज आसानी से पूर्ण हो सकते हैं।
वृश्चिक राशि
कार्यस्थल पर आपके लिए दिन काफी सकारात्मक व अनुकूलता से पूर्ण बना रहेगा, आप कामयाबी की प्राप्ति करेंगे। आपका दिन उन्नति प्रदान करने वाला है।
सरकारी नौकरी हेतु यदि आप प्रयासरत हैं, तो आज आपको आपके प्रयासों का अच्छा फल प्राप्त हो सकता है। वहीं सरकारी योजनाओं से जुड़े भी आपके अटके हुए कार्य आसानी से बन सकते हैं।
आज आपके पिताजी की सेहत की स्थिति में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, अतः उनका खास ध्यान रखें। अगर समस्याएं अधिक हो रही हैं तो तुरंत चिकित्सीय परामर्श लें और उचित उपचार करें।
नौकरी-पेशा जातकों के आज उनके एवं उच्च-अधिकारियों के मध्य के पुराने मतभेद समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। दिन आपका ऐसे मसलों को लेकर काफी सकारात्मक बना रहेगा। आप एक नए सिरे से शुरुआत करेंगे और अपने पिछली समस्याओं को भुलाकर सभी से सकारात्मक बर्ताव रखेंगे।
राजनीति से जुड़े जातकों के लिए दिन शानदार बना रहने वाला है। आज आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर कारोबार व कार्यक्षेत्र को लेकर आपके लिए आज का दिन काफी अच्छा बना रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का राशिफल...