धनु राशि
धनु राशि के जातकों के आज कुछ ऐसे जनों से संपर्क बन सकते हैं जो आपके लिए आगे चलकर काफी लाभकारी साबित होंगे।
कारोबार की दृष्टि से आज आपके किसी महत्वपूर्ण सौदे के पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे है। आपका दिन आज काफी लाभकारी एवं शानदार गुजरने वाला है। आज आपको आपके सहकर्मचारियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपके लिए लाभ व उन्नति के कई बेहतरीन योग बनेंगे।
आज ससुराल पक्ष को लेकर आर्थिक मसलों में थोड़ी सावधानी व सतर्कता बरतें। यदि ससुराल पक्ष की ओर से कोई धन उधार मांग रहा हो तो अच्छे से सोच-विचार लें, तत्पश्चात ही धन उधार में दें अन्यथा आर्थिक मसलों की वजह से आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं।
विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है। आज आपके घर परिवार में किसी प्रकार के मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आज आपके भाइयों के साथ संबंध भी बेहतर होने के आसार हैं।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए आर्थिक मसलों को लेकर दिन अच्छा रहेगा। खासतौर पर पारिवारिक आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपका दिन काफी सकारात्मक व अनुकूल रहने वाला है। आज आपको आपके अटके हुए धन भी वापस प्राप्त हो सकते हैं। आपने यदि किसी को धन उधार में दिया है, तो वे भी आपको वापस प्राप्त हो सकते हैं।
कार्यक्षेत्र पर आज आपको खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप किसी कार्य को पूर्ण कर पाएंगे। आज आप सामाजिक क्रियाकलापों में अग्रणी भूमिका निभाएंगे जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।
आज आप धार्मिक क्रियाकलापों को लेकर भी काफी अधिक सक्रिय रहेंगे। आज शाम आप किसी धार्मिक स्थल की यात्रा हेतु जा सकते हैं जिससे आपका मन काफी संतुष्टि और शांति की अनुभूति करेगा। आप स्वयं को आंतरिक तौर पर संतुष्ट महसूस करेंगें।
आज संतान से जुड़े विषय वस्तु को लेकर आपके समक्ष कोई सकारात्मक समाचार आ सकता है जिससे आप स्वयं को गर्वित महसूस करेंगे।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातक आज आप अपने भविष्य जुड़े तथ्यों को लेकर काफी अधिक गतिशील नजर आएंगे। आप अपने भविष्य को लेकर कुछ नई-नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।
वहीं सरकारी नौकरी कर रहे जातकों के लिए आज का दिन कई बेहतरीन अवसर लेकर आने वाला है, आपका दिन काफी लाभकारी रहेगा। आज आपको लाभ उठाने के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।
आज आप अपनी चतुराई व सूझबूझ के बलबूते पर अपने लिए कई प्रकार के अनुकूल व सकारात्मक वातावरण उत्पन्न कर लेंगे जो आपकी छवि में चाँद लगाने वाला साबित होगा। यह आपको भविष्य में भी लाभ प्रदान करेगा।
आज कोशिश करें कि दूसरों के द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखें। दूसरों के द्वारा दिए जा रहे विचारों को भी महत्व दें। घर परिवार का वातावरण बहुत बेहतर नहीं रहेगा, परिवार में किसी मसले को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी।
वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके जीवन साथी आपसे किसी तथ्य को लेकर काफी नाराज नजर आएंगे।
आज धर्म क्रियाकलापों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा, आप स्वयं को अंतःकरण से आध्यात्मिक बनाने हेतु प्रयासरत रहेंगे। आज धार्मिक स्थल की यात्रा को लेकर योजनाएं भी बन सकती है।
मीन राशि
आपका दिन काफी सकारात्मक व संतुष्टिप्रदायक रहने वाला है। आप आज काफी बेहतरीन लाभ की प्राप्ति करेंगे। कार्य क्षेत्र में आज आप अपनी कार्यशैली को बेहतर बनाने के प्रयास रखेंगे।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन काफी शानदार रहेगा, आज आप के गुरुजनों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आप अपने गुरुजनों के सहयोग से भविष्य जुड़े विषय वस्तु को लेकर योजनाएं बनाने में व निर्णय लेने में सफल होंगे।
कारोबारी तौर पर आज आपको काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है। आपके शत्रु काफी सक्रिय नजर आएंगे, अतः उनसे बचकर रहें, वे आपको परेशान करने हेतु प्रयासरत रहेंगे, साथ ही आपके कार्यों को बिगाड़ने का भी प्रयास करेंगे।
आज आप अपने घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के साथ थोड़े गुस्से की भावना में पेश आ सकते हैं। कोशिश करें कि घर परिवार के जनों के विचारों का महत्व दें। उनके द्वारा दी जा रही राय आपके लिए दीर्घकालिक समय में काफी लाभकारी साबित होंगे।
आर्थिक मसलों को लेकर आपका आज का दिन अच्छा रहने वाला है, आज आपके फंसे हुए धन आपको वापस मिल सकते हैं।