सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातकों के लिए बढ़िया रहेगा। कारोबार में नए अवसरों की प्राप्ति होगी जिनमें सफलता भी प्राप्त होगी। व्यवसाय में नए अनुबंध प्राप्त होंगे।
वित्तीय संबंधित निर्णय लेने में सावधानी बरतने की आवश्यकता है। सहकर्मियों का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यालय में आपके विनम्र एवं सौम्य स्वभाव के कारण आपके पदों में उन्नति हो सकती है। कार्यक्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा आप का मजाक बनाया जा सकता है, पर फिर भी मन को शांत रखें।
काफी पहले किए गए निवेश से सफलता प्राप्त हो सकती है। परिवार में आप जिस बात को टालने का प्रयास कर रहे थे, उस बात पर चर्चा होने की संभावना है तथा बिना किसी मनमुटाव के समस्या का समाधान भी प्राप्त होने की संभावना है। परिवार के सदस्यों के प्रति आपके मन में जो गलतफहमी दूसरों के द्वारा पैदा की गई थी, वह दूर होगी जिससे आपके संबंधों में पहले के सामान मधुरता व्याप्त होगी।
किसी पैतृक संपत्ति में हिस्सा प्राप्त हो सकता है। बड़े भाई- बहनों से मधुरता बनी रहेगी। आज आपके सभी काम सुगमतापूर्वक होते चले जाएंगे जिस कारण आपमें आलस्य एवं प्रमाद भी उत्पन्न हो सकता है, अतः अपने आपको सक्रिय बनाए रखें।
पति-पत्नी के संबंधों में सामंजस्य बना रहेगा। पर्यावरण में परिवर्तन होने के कारण सर्दी- खांसी से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है।
कन्या राशिफल
आज का आपका दिन सामान्य से बेहतर रहेगा। कारोबार एवं व्यवसाय से संबंधित नए अनुबंध प्राप्त होंगे जिनमें कामयाबी मिलने के योग हैं।
व्यवसाय से संबंधित यात्रा पर जाना संभव है। नौकरी पेशे से संबंधित लोगों के लिए आज का दिन थोड़ा भारी पड़ सकता है। अत्यधिक काम के दबाव के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। कार्यालय में अपने सहकर्मियों के साथ उचित तालमेल रहेगा। अतः अपनी दिनचर्या को सुव्यवस्थित रखने की आवश्यकता है।
अगर आप किसी क्षेत्र में निवेश करने का सोच रहे हैं तो स्थिति अनुकूल है। वित्तीय संबंधित निर्णय दिन के शुरुआत में ही करें, आज परिस्थिति आपके पक्ष में है।
आज आपकी निर्णय क्षमता कमजोर होने के कारण किसी भी प्रकार के निर्णय लेने में आप अपने आपको असमर्थ महसूस करेंगे। किसी समस्या के समाधान को लेकर हर किसी के द्वारा दिए गए राय पर अच्छी तरह विचार- विमर्श करे तथा अंतिम फैसला अपने विवेक से ही लें।
आज घर के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा के योग बन रहे हैं। घर में किसी मेहमान के आगमन के कारण उत्साह का माहौल रहेगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं घर के बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। नींद पूरी ना होने की वजह से थकान महसूस हो सकती है।
तुला राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा। व्यवसाय से संबंधित कोई बात आपको विचलित कर सकती है। नौकरी पेशे से संबंधित लोगों को अत्यधिक काम के दबाव के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है, तबादला होने की भी संभावना है। प्रत्येक कार्य में अपनी मनमर्जी चलाना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वर्तमान में हो रहे सकारात्मक कार्यों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, बजाय इसके जो कार्य नहीं हो रहा है उसके लिए परेशान होने से। अपनी कार्यकुशलता एवं परिश्रम पर विश्वास रखें।
स्वयं को गलत संगति से दूर रखने का प्रयास करें। आज का कुछ समय आप अपने मित्रों के साथ व्यतीत करेंगे जिससे आपका मानसिक तनाव दूर होगा। अपने साथी के व्यवहार के कारण अगर आपको शंका उत्पन्न हो रही है तो उसे दूर करना ही उचित रहेगा। बदलते मौसम के कारण उमस से आप परेशान हो सकते हैं। आज दूर की यात्रा से बचें।
आज अपने व्यवहार एवं वाणी में सौम्यता रखें। जोड़ों एवं मांसपेशियों में दर्द बढ़ सकता है एवं शरीर में कमजोरी महसूस हो सकती है, अतः अपने खानपान का विशेष ध्यान रखें। पारिवारिक सुख शांति में वृद्धि होगी।
वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बहुत ही अच्छा गुजरेगा। व्यवसाय एवं कारोबार से संबंधित नए अनुबंध प्राप्त होंगे जिनमें विजय प्राप्ति के योग हैं।
आज कागजात एवं दस्तावेजों से संबंधित निर्णय लेने से पूर्व अच्छी तरह चेक कर लें। किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से पूर्व अपने घर के बड़े- बुजुर्गों एवं अनुभवी लोगों के साथ राय मशवरा भी अवश्य करें।
आज आपके स्वभाव में अधिक चिड़चिड़ाहट रहने की संभावना है जिस कारण लोग आपसे दूर रहना पसंद करेंगे। अपने क्रोध की वजह से आपके काम में क्या नुकसान हो रहा है, इसका ध्यान रखना भी आवश्यक है। अपने आप को शांत एवं स्थिर रखने के लिए योग एवं ध्यान का सहारा ले।
निजी कंपनियों में काम कर रहे लोगों को आज कोई विशेष शुभ समाचार मिलने की संभावना है। चिकित्सा से संबंधित लोगो को उन्नति प्राप्त होगी। फिजूलखर्ची से अपने आप को बचाएं।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, अपने करियर के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। व्यवसाय में चल रहे काम में अत्यधिक वाद-विवाद होने के कारण प्रोजेक्ट को पूरा होने में अपेक्षा से अधिक समय लगने की संभावना है। जीवनसाथी के कारण असुरक्षा की जो भावना उत्पन्न हो रही है उसे दूर करने का प्रयास करें।
आज रक्तचाप से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो सकती है, हालाँकि परिवार का सहयोग बना रहेगा।