धनु राशिफल
धनु राशि के जातकों के लिए दिन ठीक-ठाक रहेगा। कारोबार में नए अनुबंध प्राप्त होंगे। व्यवसाय में चल रहे कार्यों की स्थिति सामान्य रहेगी। सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी।
जीवन में किसी बात को लेकर चल रहे तनाव का परिणाम आपके स्वास्थ्य पर पड़ सकता है जिस कारण आप अपने काम में ध्यान केंद्रित नहीं कर पाएंगे। समय से काम के पूरा ना होने के कारण आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
आज दूसरों के कार्यों में ध्यान भटकाने से आपके अपने कार्यों के प्रति सक्रियता कम रहेगी। सामाजिक क्षेत्रों में सक्रिय लोगों को लाभ प्राप्त होगा। अपनी ऊर्जा का व्यय उचित एवं जो कार्य आपके लिए उपयोगी है, उस पर करना आपके लिए लाभप्रद रहेगा।
काफी समय से धन से संबंधित चल रही समस्या का समाधान प्राप्त हो सकता है। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक आज अपने जीवनसाथी के द्वारा किए गए निर्णय से सहमत नहीं होगें जिसका प्रभाव आपके ऊपर भावनात्मक रूप से पड़ेगा।
माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, सिर दर्द एवं नींद से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है, अतः अपना ख्याल रखें।
मकर राशिफल
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अत्यंत ही शुभ एवं महत्वपूर्ण रहेगा। व्यवसाय से संबंधित कार्य सामान्य रहेंगे, परंतु आज आपका मन मौज- मस्ती की तरफ अत्यधिक रहेगा जिस कारण व्यवसाय में जितना मुनाफा होना चाहिए उससे कम मुनाफे की संभावना है।
मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित लोगों के लिए शुभ समाचार की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। अगर आप अपने जीवन के किसी कठिन दौर से गुजर रहे हैं तो अपनी उम्मीद तथा अपने आत्मविश्वास को खोने ना दे। याद रखें कि हर काली रात के बाद एक सुनहरा सवेरा अवश्य होता है। अपने द्वारा की गई गलतियों को स्वीकार करें।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को नए अवसर की प्राप्ति होगी। बच्चों के द्वारा की गई मांग को आप पूरा करते हुए नजर आएंगे जिससे आपको प्रसन्नता अनुभव होगी। जीवनसाथी का साथ प्राप्त होगा। घर के किसी वरिष्ठ से मार्गदर्शन प्राप्त होगा। परिवार के कुछ सदस्यों की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, परंतु आंखों से संबंधित समस्या उत्पन्न हो सकती है। अपने दिनचर्या में तनावमुक्त रहने के लिए योग एवं ध्यान को सम्मिलित करें।
कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के जातकों को आज व्यवसाय से संबंधित नए अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं, परंतु अपनी गोपनीयता को बनाए रखना आवश्यक है। सहकर्मियों के साथ उचित व्यवहार एवं सामंजस्यता बनाए रखें।
कारोबार में प्रॉपर्टी एवं आर्थिक संबंधित निर्णय लेते समय दस्तावेजों को सजगता के साथ पढ़कर निर्णय लें। कार्यालय में किसी काम को करने में आपको अत्यधिक परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ेगी।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा, परंतु आप अपने भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे। अपने ख्यालों एवं किसी काम में खोए रहने के कारण परिस्थिति की गंभीरता का अनुमान नहीं लगा पाएंगे। किसी कारण से आपका मन उदास रहेगा। व्यर्थ की बातों में अपना समय जाया ना होने दें। व्यक्तिगत बातों को अपने तक ही सीमित रखें। कोई आपकी कमजोरी पर वार कर सकता है, अतः अपनी कमजोरी का जिक्र किसी के भी सामने ना करें। आपकी चंचलता के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आज आध्यात्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी जिस कारण आपको मानसिक सुख की प्राप्ति होगी। परिवार का सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी के साथ समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। सेहत की दृष्टि से गैस एवं एसिडिटी से संबंधित समस्याएं बढ़ सकती है, अतः अपने खानपान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा तथा ग्रहों की स्थिति अनुकूल रहेगी। साझेदारी वाले व्यवसाय में सफलता प्राप्त हो सकती है। कार्यालय में पदोन्नति की संभावना है, संभवतः कार्यालय में आपके व्यवहार एवं सौम्य स्वभाव की भी सराहना की जाएगी।
कारोबार में प्राप्त हुए नए संधि के बारे में सोच- विचार करें तथा निर्णय लेने में अधिक समय ना लगाएं। काम को अपने अपेक्षानुसार पूर्ण करने के कारण स्वयं के लिए वक्त निकालना मुश्किल रहेगा। किसी काम के निर्णय को लेकर आप अत्यधिक परेशान रहेंगे, परंतु प्रत्येक काम अपने समयानुसार ही घटित होता है, अतः स्वयं को व्यर्थ में व्याकुल ना करें।
आज आप अपने पारिवारिक जिम्मेदारियों के प्रति वफादार रहेंगे। काफी दिनों से रुके हुए किसी कार्य में सफलता प्राप्त होगी जिस कारण आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
विद्यार्थियों के लिए आज का दिन व्यस्तता से भरा हुआ रहेगा। आज का आपका दिन सकारात्मक रहेगा तथा मन में अच्छे विचार आएंगे। काफी दिनों से बीमार लोगों की सेहत में सुधार आ सकता है। आपसी पारिवारिक सहयोग बना रहेगा। बच्चों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।