सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए नए वर्ष का प्रथम माह अत्यंत ही शुभ परिणाम प्रदायक साबित होने वाला है। इसमें आपके समक्ष अनेक प्रकार के बेहतरीन अवसर आएंगे जिसके बलबूते पर आप खूब उन्नति कर सकते हैं। कोशिश करें कि ऐसे मौके को हाथों से निकलने ना दे। आपके अंदर जोश और उत्साह बना रहेगा। बस इसे सुनियोजित तरीके से व्यवस्थित कर सकारात्मक व सही कार्य में लगाने का प्रयत्न करें। वहीं विदेशी सभी कार्य के बेहतरीन तरीके से पूर्ण होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको बेहतरीन लाभ की प्राप्ति होगी।
इस माह आपके द्वारा की जाने वाली यात्राएं काफी सुखद एवं लाभकारी होंगे। वहीं राजनीति से जुड़े जातकों के पदोन्नति अथवा मान-सम्मान में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस माह आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, क्रोध में आकर कुछ ऐसा उल्टा सीधा ना बोल जाए जो आपके लिए मुसीबत खड़ी कर दें। ऐसे में आपके कई संबंध बिगड़ सकते हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन की भावनाओं को महत्व देने की आवश्यकता है, उनकी भावनाओं को नजरअंदाज ना करें। घर परिवार में अपनी बातों को समझदारी से सही तर्क में पेश करें, तभी आपकी बातों को कोई महत्व मिलेगा। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के जीवन साथी की सेहत के हालात के बिगड़ने के आसार हैं, उनका विशेष ख्याल रखें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 का यह प्रथम अत्यंत ही शुभकारी एवं बेहद ही बेहतरीन परिणाम प्रदर्शित करने वाला है। आपके कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां थोड़ी बढ़ सकती है जिन्हे आप बेहतरीन तरीके से पूर्ण करेंगे। संतान की ओर से आपको कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा।
किसी महिला मित्र की मदद से आपके लंबे समय से अटके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं जो आपके लिए काफी संतुष्टि व शांति प्रदान होगा। आपका मन खुश रहेगा। वहीं प्रतियोगिता परीक्षा आदि से जुड़े जातकों को कोई बेहतरीन सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त हो सकता है।
छोटे-मोटे कारोबारियों व दैनिक कारोबारियों को बेहतरीन परिणाम व लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आपकी किसी बड़ी योजनाओं के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान कहीं भी धन निवेश करने से पूर्व एक बार वरिष्ठ जनों व विशेषज्ञों की सलाह अवश्य ही ले ले।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के संबंध बेहतर होंगे। आपके दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी। माह के आरंभ में आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है, खानपान में थोड़ी सावधानी व परहेजी बरतें अन्यथा पेट से संबंधित तकलीफ हो सकती है। पिताजी के स्वास्थ्य का ख्याल रखें।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को हिम्मत से कार्यों को करने की आवश्यकता है। स्वयं पर भरोसा रखें, तभी आप अपने जीवन को सुखद व बेहतर कर पाएंगे या मुसीबतों से लड़ पाने में सक्षम महसूस कर पाएंगे। अपने ऊपर भरोसा रखें और जीवन में आ रही परेशानियों से दृढ़ता के साथ हौसले से मुकाबला करें।
यह माह सेहत के दृष्टिकोण से दिन बहुत बेहतर नहीं रहेगा। माह के आरंभ के दिनों में मौसमी प्रभाव आप पर अपना असर दिखा सकता है। सर्दी, जुकाम, बुखार आदि होने के आसार नजर आ रहे हैं।
विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में बहुत अधिक मन नहीं लगेगा। नौकरी पेशा जातक के ऊपर कार्यों का दबाव बढ़ सकता है। इस दौरान आप अपने किसी बड़ी योजना के संबंध में विचार कर सकते हैं और उसमें अपना धन भी निवेश कर सकते हैं।
माह के मध्य के समय में आपको किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है। राजनीति से जुड़े जातकों को अपने गुप्त शत्रुओं से अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। विवाद आदि से जुड़े मसलों को अधिक तूल न दें, कोशिश करें कि विवादित मसलों को बाहर ही सुलझा लिया जाए। सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने चाहिए अन्यथा आप को अपमानित होना पड़ सकता है।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवनसाथी के प्रति इमानदार वन समर्पित रहने की कोशिश करनी चाहिए, साथ ही हर प्रकार के वाद-विवाद को प्यार से सुलझाने का प्रयत्न करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के ऊपर वर्ष के आरंभ के साथ-साथ जिम्मेदारियों में बढ़ोतरी का भी दौर आरंभ हो जाएगा। आपके ऊपर कई बड़ी जिम्मेदारियां दी जा सकती हैं। हालांकि आपकी पदोन्नति और वेतन वृद्धि आदि के भी होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार का वातावरण काफी अच्छा रहेगा। आप पारिवारिक तथ्यों को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आपके पारिवारिक जन आपको काफी महत्व देंगे। आप घर परिवार व अपने जीवन से जुड़ा कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। ऐसे निर्णय को लेते समय जोश के साथ होश से भी कार्य लें।
माह के आरंभ में मित्रों की मदद से आप के कुछ अटके हुए पुराने कार्य पूर्ण हो जाएंगे। करियर व कारोबार आदि को लेकर आपको आर्थिक मसलों को लेकर सोच समझ कर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। आर्थिक तथ्यों को लेकर योजनाबद्ध हो जाएंगे तो ज्यादा बेहतर रहेगा।
इस माह आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु खूब मेहनत करनी होगी। युवा जातकों का अधिकांश समय इधर-उधर में ही व्यतीत हो जाएगा। धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं। माह के अंत में आपको अपनी भावनाओं व संवेदना पर नियंत्रण स्थापित कर बौद्धिकता से कार्य लेने की आवश्यकता है अन्यथा आप स्वयं ही अपने लिए और अपने स्वजनों के लिए पीड़ादायक स्थिति उत्पन्न कर देंगे। आपके अंदर विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण की भावना बढ़ जाएगी। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को थोड़ा सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों के मासिक राशिफल के बारे में ...