Monthly Horoscope: जनवरी 2021 मासिक राशिफल

Monthly January 2021 Rashifal Horoscope

धनु राशि

धनु राशि के जातकों को भाग्य का इस माह सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यह माह आपके लिए अत्यंत ही लाभकारी साबित होने वाली हैं। ऐसे में आपको चौकन्ना रहकर जोश उत्साह के साथ इस माह का लाभ उठाने की आवश्यकता है। इस माह आप जिस भी कार्य हेतु विचार कर रहे हैं, उस कार्य को क्रियान्वयन करने हेतु प्रयास करके देखिए अवश्य ही आपको सफलता प्राप्त होगी।

कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर भी आपके लिए यह माह अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है। इस दौरान आपको शासन सत्ता की ओर से भी सुखद परिणाम की प्राप्ति होगी। आपके अंदर जोश और उमंग भरा रहेगा।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक के संबंध मजबूत होंगे। आपके रिश्ते वैवाहिक जीवन में भी परिणत हो सकते हैं। वहीं आपको इस माह अपने पारिवारिक जनों के साथ भी समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें। कार्य के चक्कर में अपने सेहत को अनदेखा ना करें।

विद्यार्थियों के लिए भी यह समय अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है। आपको अपने खर्च पर थोड़ा नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आपका मन थोड़ा चिंतित हो सकता है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए यह महीना मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला साबित होगा। करियर व कार्य क्षेत्र आदि में आपको कई प्रकार की चुनौतियों व समस्याओं का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए आप मित्रों व सहयोगी आदि की सलाह एवं मदद लेंगे। उनकी मदद व सलाह आप के लिए काफी लाभकारी साबित होगी जिससे आपकी समस्याओं का समाधान निकल सकता है। जीवन से जुड़े कई प्रकार की समस्याएं बनी रहेंगी। आपके निजी जीवन में भी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। आप इन सभी को समझदारी के साथ एक-एक कर समझने का प्रयत्न करें, तभी आपके मानसिक तनाव धीरे-धीरे समाप्त हो पाएंगे। आपके समक्ष कई बेहतरीन अवसर भी आएंगे जिन्हे हाथ से गवाना अपने पांव पर स्वयं ही कुल्हाड़ी मारने जैसा रहेगा। अतः चौकन्ना रहे और अपने आसपास की गतिविधियों पर ध्यान दें, साथ ही जोश और उत्साह के साथ कार्य करते जाएँ।

इस माह के दूसरे सप्ताह में आपके पारिवारिक जीवन में कलह-क्लेश आदि के उत्पन्न होने के आसार हैं। इस महीने आपको छोटी-मोटी या किसी लंबी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा। वहीं दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवनसाथी की इच्छाओं को नजरअंदाज करना महंगा पड़ सकता है।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातक वर्ष के प्रथम माह शनि की साढ़ेसाती के प्रभाव से ग्रसित रहेंगे जिस वजह से आपके लिए यह माह काफी सावधानी व सतर्कता बरतने का है। आपको क्रोध पर सबसे अधिक नियंत्रण स्थापित करने की आवश्यकता है अन्यथा आप क्रोध में आकर कोई भी निर्णय ले सकते हैं जो आपके लिए एवं आपकी जीवन के लिए काफी कष्टकारी साबित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने का यदि आप विचार कर रहे हैं तो तत्काल इसे टाल दें। यह समय आपके लिए ठीक नहीं है। कारोबार में निवेश करने से पूर्व वरिष्ठ व विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।

इस माह के मध्य में आपके मन में संतान को लेकर चिंता की भावनाएं बढ़ सकती हैं। संतान के कैरियर कार्यक्षेत्र आदि को लेकर आपका मन थोड़ा अधिक तनावग्रस्त हो उठेगा। वहीं माता-पिता की ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी। इसके अतिरिक्त आपके जीवन साथी भी आपकी हर चुनौतियों व मुसीबत में आपके साथ हर मोड़ पर खड़े नजर आएंगे। अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपको सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। कोशिश करें ऐसे मसलों को टाल ही दे तो बेहतर है। अपने खर्च पर नियंत्रण स्थापित करें अन्यथा आर्थिक हालात पूरी तरह बिगड़ सकते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के जातकों को किस्मत का सम्पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिसके बलबूते पर आप कई प्रकार की सफलताओं की प्राप्ति कर लेंगे। यह समय आपके लिए काफी हद तक अनुकूल एवं लाभकारी साबित होने वाला है।

इस माह आपकी उन्नति के अनेक-अनेक प्रकार के अवसर आएंगे जिन्हे गवाये नहीं। करियर व कार्य क्षेत्र में भी आप खूब तरक्की करेंगे। आपके कैरियर व कार्य क्षेत्र आदि को नया दिशा निर्देश मिलेगा जो आपके लिए अत्यंत ही शुभकारी एवं लाभकारी साबित होगा। इसमें आप किसी विशेष योजना आदि का क्रियान्वयन कर सकते हैं। वरिष्ठ व विशेषज्ञों से मुलाकात करने अथवा किसी नामचीन व्यक्ति से मुलाकात करने का अवसर आपको प्राप्त हो सकता है। आपकी बड़ी-बड़ी योजनाओं के सफल होने के आसार नजर आ रहे हैं।

राजनीति से जुड़े जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी। धार्मिक क्रियाकलापों में आपका मन लगेगा। आप सामाजिक क्रियाकलाप हेतु भी अपना समय देंगे। विद्यार्थियों के लिए भी यह महीना बढ़िया साबित होने वाला है, आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। वैवाहिक जीवन में खुशहाली व प्रेम बना रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह महीना बेहतरीन रहने वाला है, आपको अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।