इस सप्ताह 10 मई से 16 मई 2021 किन राशियों के जातकों के लिए समय रहेगा बेहतरीन, जानिए साप्ताहिक राशिफल द्वारा।
मेष राशि
मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह काफी समझदारी से कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस सप्ताह आप खुद को नकारात्मक आवेश एवं विचारधाराओं से बचाए रखे। अपने मन में नकारात्मक विचारों को अधिक जगह ना दें अन्यथा यह आपके आसपास के माहौल में भी नकारात्मक वातावरण फैलाने का कार्य करेगी। अतः कोशिश करें कि अपने आप को अधिक से अधिक खुश रखें और अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें।
सप्ताह के आरंभ में घर परिवार से जुड़े मसलों को लेकर आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा, पारिवारिक समस्याएं आपके मन को परेशान करेगी। किंतु सप्ताह का अंत होते-होते इन परेशानियों का समाधान भी निकल सकता है।
नौकरी पेशा जातकों के ऊपर इस दौरान कुछ अधिक जिम्मेदारी आ जाएँगी। आपके ऊपर अतिरिक्त कार्य बढ़ सकता है। ऐसे में अपने कार्य को पूर्णता तक पहुंचाएं ताकि आप कामयाबी की प्राप्ति कर पाए। कारोबारियों के लिए यह समय मध्यम परिणाम दर्शाने वाला है।
प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को जल्दबाजी करने से बचने की आवश्यकता है अन्यथा आप अपने लिए ही मुसीबत उत्पन्न कर लेंगे। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह लाभदायक साबित होने वाला है। इस सप्ताह आपको कई महत्वपूर्ण व खास व्यक्तियों से मुलाकात का अवसर प्राप्त होगा जो आपके जीवन की दिशा धारा को भी निर्धारित कर सकते हैं। आपको कुछ श्रेष्ठ व उच्च पद पर आयुक्त व्यक्तियों से भेंट करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होंगे।
इस दौरान आपके ऊपर घर-परिवार को लेकर दायित्व थोड़े अधिक रहेंगे जिन्हे आप बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने में सफल होंगे। मेडिकल विभाग के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी शानदार रहने वाला है, आप खूब लाभ कमाएंगे।
इस सप्ताह के मध्य में आपका मन थोड़ा परेशान रहेगा। पारिवारिक जनों के स्वास्थ्य को लेकर थोड़े चिंतित नजर आएंगे। इस दौरान विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई ने अधिक मन नहीं लगेगा जिससे आप अपने लक्ष्य से थोड़ी दूर हो सकते हैं।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह काफी बढ़िया रहेगा, आपके रिश्ते में खुशहाली आएगी और प्रगाढ़ता बढ़ेगी। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को एक-दूसरे के साथ समय गुजारने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें, साथ ही अपने घर परिवार के जनों का भी अधिक से अधिक ख्याल रखने का प्रयास करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम रहने वाला है। इस सप्ताह आपको धार्मिक क्रियाकलापों में सम्मिलित होने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। आपका पूजा-पाठ जैसे कार्य में काफी समय जाएगा। ऐसे कार्य में समय देना आपके मन को सुकून शांति व खुशहाली प्रदान करेगा।
इस दौरान आप सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर भी काफी अधिक सक्रिय नजर आएंगे। वहीं सप्ताह के आरंभ में आप अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु की योजनाओं को लेकर अधिक सक्रिय नजर आएंगे। योजनाओं का लाभ भी अर्जित करेंगे।
पारिवारिक माहौल सुखमय बना रहेगा, चंहु ओर प्रसन्नता बरकरार रहेगी। इस सप्ताह आप अपनी भावनाओं को महत्त्व देने के साथ-साथ अपनी बौद्धिकता का भी इस्तेमाल करें।
सप्ताह के मध्य में यदि आपको कुछ खास फैंसला लेना पड़ रहा है, तो भावनाओं की बजाय बौद्धिकता से कार्य लेने का कार्य करें अन्यथा आपको आगे चलकर पछतावा हो सकता है अथवा नुकसानदायक स्थितयों का भी सामना करना पड़ सकता है।
कारोबारी स्तर पर आपके सम्मुख जो भी चुनौतियां आ रही थी, वे सभी जस की तस बनी रहेगी। हालाँकि छोटे-मोटे कारोबारियों के लिए समय अनुकूल हो सकता है।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह बेहतर रहने वाला है। हालाँकि सप्ताह के आरंभ के समय में आपको अनेक प्रकार की बाधाओं का सामना करना पड़ेगा।
इस सप्ताह घर परिवार का वातावरण कुछ ठीक नहीं रहेगा, घर पर स्थिति व्यवधानों से भरी रहेगी। इसके अतिरिक्त कार्यक्षेत्र से जुड़े मसलों में भी आपको अनेकानेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे स्थान पर आपको साहस और धैर्य से कार्य लेने की आवश्यकता है। आप अपनी बौद्धिकता का इस्तेमाल करें और समझदारी से कदम आगे बढ़ाए, आप परिस्थितियों को अनुकूल एवं बेहतर करते चले जाएंगे।
वित्तीय मसलों को लेकर आपको इस दौरान काफी चतुराई से कार्य लेने की आवश्यकता है। आर्थिक मसलों में सूझबूझ के साथ अपने कदम आगे बढ़ाए। इस दौरान किसी भी प्रकार का लेन-देन ना करें तो बेहतर रहेगा अन्यथा आपको नुकसानदायक स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है।
विद्यार्थियों को इस सप्ताह कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप बेहतरीन नतीजों की प्राप्ति कर पाएंगे। इस सप्ताह आपको प्रतियोगिता परीक्षा में भी विजय की प्राप्ति हेतु पूर्व से ही खूब मेहनत करनी पड़ेगी, तभी आप मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवनसाथी की भावनाओं को महत्त्व देने की जरूरत है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...