Weekly Horoscope 10 to 16 May 2021: साप्ताहिक राशिफल द्वारा जाने किन राशियों के लिए समय रहेगा बेहतरीन

Weekly Horoscope 10 May to 16 May 2021 Saptahik Rashifal

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सक्रिय रहने की आवश्यकता है। अपने कार्यों पर अधिक से अधिक ध्यान दें, अपने कार्यों के प्रति सक्रिय हो जाएं। अपने ऊपर आलस्य भाव को अत्यधिक हावी ना होने दे अन्यथा यह आपके लिए मुसीबत बन सकता है। आपके समक्ष आये कई अवसर आपके आलस्य की वजह से निकल जाएंगे और आपको खबर तक नहीं लगेगी। अतः अपने आपको अधिक से अधिक जागरूक करें और मेहनत से कार्य करें।

इस दौरान फिजूल के कार्य में अपना समय ना बर्बाद करें अन्यथा आपको इसका आगे चलकर खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अतः आपको पछतावा भी होगा, किंतु उस वक्त के पछतावे से आपको कोई लाभ अर्जित नहीं होगा।

सप्ताह के आरंभ के समय में आप सामाजिक क्रियाकलापों को लेकर छोड़े अधिक सक्रिय नजर आएंगे, आप ऐसे कार्य में अग्रणी भूमिका भी अदा करेंगे। वहीं आपको मित्रों व सगे-संबंधियों की ओर से सहयोग की प्राप्ति होगी। आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं।

इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर अधिक से अधिक सतर्क रहें, अपना अधिक अधिक से अधिक ख्याल रखे। राजनीति से जुड़े जातकों के ऊपर कुछ नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं, अतः आपको सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। इस दौरान आप अपने ऊपर घमंड की भावनाओं को अधिक हावी न होने दें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से बेहतर रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी सेहत की स्थिति में सुधार आएगा। आप अपने आपको पहले की अपेक्षा बेहतर महसूस करेंगे।

अन्य विषय वस्तु को लेकर भी यह सप्ताह आपके लिए अनुकूल परिणाम दर्शाने वाला है, आप उन्नति करेंगे। आपके कार्य की सभी लोग सराहना करेंगे।

सप्ताह के अंत में कुछ तथ्यों को लेकर आपके लिए नकारात्मक परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है, आपके मान सम्मान पर भी बात आ सकता है। ऐसे स्थान पर समझदारी दर्शाए और बौद्धिकता का इस्तेमाल करते हुए परिस्थितियों को अपने काबू में करें।

इस सप्ताह महिला जातकों के लिए समय अधिक कठिनाइयों से पूर्ण रहेगा, आपको अपने प्रोफेशनल कार्यो में अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। रोजगार की तलाश कर रहे जातकों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए सप्ताह अच्छा रहने वाला है, आपके रिश्ते में खुशहाली बढ़ेगी, साथ ही आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता और प्रेम भाव विकसित होगा।

इस सप्ताह यदि आप घर पर रहकर कार्य करेंगे तो भी आपके लिए समय काफी अधिक व्यस्ततापूर्ण बना रहेगा। इस वजह से आप अपने घर परिवार हेतु घर पर रहने के बावजूद भी समय अधिक नहीं निकाल पाएंगे जिससे आपका मन थोड़ा असंतुष्ट रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। इस सप्ताह आपको अनेक प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।

कारोबारी स्तर पर आपके सामने कई तरह की परेशनियां आएँगी जिसकी वजह से आपका मन काफी अधिक बाधित होगा। आपका मन परेशान व चिंतित हो उठेगा।

इस सप्ताह के आरंभ में आपके खर्च में भी काफी अधिक बढ़ोतरी हो जाएगी, आपके अचानक खर्च बढ़ सकते हैं जिससे आपका मन और भी अधिक परेशान हो जाएगा। ऐसे में अत्यधिक व्यतीत होने की बजाय धैर्य और समझदारी और कदम आगे बढ़ाएं ताकि आप परिस्थितियों को अपने अनुकूल बना सके।

सप्ताह के मध्य में अचल संपत्ति से जुड़े मसलों को लेकर आपके लिए परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी जिससे आपके मन के तनाव के थोड़े कम हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं महिला जातकों का अधिकांश समय पूजा-पाठ जैसे क्रियाकलापों एवं धार्मिक क्रियाकलापों में ही व्यतीत होगा।

प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए यह समय काफी बढ़िया रहेगा, आपके रिश्तों में मजबूती आएगी। पारिवारिक जन भी आपके प्रेम संबंधों को स्वीकार कर सकते हैं और आपके प्रेम विवाह से जुड़े फैसले को भी रजामंदी दे सकते हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण रहेगा। सप्ताह के आरंभ में आपको कई प्रकार की उतार-चढ़ाव से युक्त स्थितियों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान आपके घर परिवार का वातावरण काफी शानदार व खुशहाल बना रहेगा। आप पारिवारिक जनों के साथ अपना अधिक से अधिक समय व्यतीत करेंगे। पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करना आपके मन को खुशी और संतुष्टि प्रदान करेगा।

इस दौरान आपको अपने समय को लेकर अधिक प्रबंधित होने की आवश्यकता है, तभी आप अपने मनोनुकूल परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे और आपको सफलता की प्राप्ति हो पाएगी।

सप्ताह के मध्य में आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति से भेंट करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके कई महत्वपूर्ण अटके हुए कार्य बन जाएंगे। इससे आपका मन काफी प्रफुल्लित व खुश हो उठेगा। आपको ऐसे व्यक्ति से दीर्घकालिक समय में भी कोई बेहतरीन लाभ प्राप्त हो सकता है।

इस सप्ताह के अंत में आपके सेहत की स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य को लेकर जागरूक रहें। सेहत के मामले में लापरवाही बिल्कुल ना बरतें और अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...