धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पहले की अपेक्षा बेहतर रहेगा। सप्ताह के आरंभ का समय आपके लिए अनुकूल रहेगा। इस सप्ताह आपकी परिस्थितियों के धीरे-धीरे अनुकूल हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके कुछ पुराने लंबे अरसे से अटके हुए कार्य भी इस दौरान पूर्ण हो जाएंगे जिससे आपका मन काफी खुश और संतुष्ट रहेगा।
यदि आपके घर परिवार में किसी के सेहत की स्थिति पहले से प्रभावित है, तो उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार होने के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। आपके सेहत के लिए भी यह सप्ताह अनुकूल एवं सकारात्मक परिणाम दर्शा रहा है।
कारोबार की दृष्टि से इस हफ्ते आपको अपने कुछ खास स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा जिससे आपके कारोबार के हालात बेहतर होने की उम्मीद नजर आ रही हैं। आपको अपने कारोबार में सकारात्मक परिणाम की प्राप्ति होगी और स्थिति बेहतर होगी।
इस दौरान आप के अटके हुए धन भी आपको वापस प्राप्त हो जाएंगे। उधार में दिए हुए धन भी आपको वापस मिल जाएंगे जिससे आपकी आर्थिक स्थिति के भी धीरे-धीरे सुदृढ़ हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं।
घरेलु माहौल भी धीरे-धीरे अनुकूल हो जाएगा। पारिवारिक जनों के मध्य के विवादित वातावरण का समाधान निकल आएगा। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को समझदारी से अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में छोटी-मोटी तकरार होती रहेगी, किंतु आपके रिश्ते में खुशहाली व प्रेम भी बरकरार रहेंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए परिस्थिति में सुधार आने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको कार्यक्षेत्र सम्बंधित कोई सुखद व शुभकारी समाचार प्राप्त होगा जिससे आपका मन काफी खुश हो उठेगा।
इस दौरान आपके अटके हुए कार्य भी गतिशील होंगे और आपको जल्द ही सफलता की प्राप्ति होगी। हालांकि आपके खर्च में थोड़ी अधिक बढ़ोतरी आएगी। आपकी आमदनी से अत्यधिक आपके खर्च हो जाएंगे। इस बार आप मनोरंजन के कार्यों पर अपना धन्य व्यय कर सकते हैं। अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए भी अपना धन खर्च करेंगे।
इस दौरान आपका अत्यधिक उत्साहित हो जाना या फिर जोश उत्साह में आकर अथवा अत्यधिक भावनाओं में बहकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय ले लेना आपके लिए चुनौतीपूर्ण स्थिति उत्पन्न कर सकता है। इसका आपको दीर्घकालिक समय तक परिणाम झेलना पड़ सकता है। आपके लिए यह परेशानी उत्पन्न करने वाला साबित हो सकता है, अतः सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा, आपके रिश्ते में प्यार बना रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल रहेगा, किंतु आपके जीवनसाथी के सेहत की स्थिति के प्रभावित हो जाने की वजह से आपका मन थोड़ा उदास रहेगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बाधाओं से पूर्ण रहेगा। इस सप्ताह आरंभ में आपको अनेक प्रकार की मुसीबतों से रूबरू होना पड़ेगा। आप अपनी ओर से इन चुनौतियों से डटकर सामना करने हेतु सक्रिय नजर आएंगे, आप हर समस्याओं का समाधान निकालने हेतु प्रयासरत रहेंगे।
आर्थिक वस्तुओं को लेकर आपके लिए समय विकट हो सकता है, आपको आर्थिक तौर पर तंगी के हालातों का सामना करना पड़ सकता है। आप अपनी इस समस्या के समाधान हेतु काफी सक्रिय नजर आएंगे। आपके लिए समय थोड़ा अधिक कठिन होगा परन्तु आप सफलता की प्राप्ति कर ही लेंगे।
इस दौरान आप किसी भी व्यक्ति के मामले में हस्तक्षेप करने से बचें। किसी अन्य के मामले में हस्तक्षेप आपकी समस्याओं को दोगुना कर सकता है, अतः इस से बचें।
नौकरी पेशा जातकों के ऊपर इस दौरान कार्यों की जिम्मेदारियां बढ़ सकती है। कुछ जातकों के स्थानांतरण होने के भी आसार नजर आ रहे हैं जो आपके मन को संतुष्ट नहीं करेगा। आप इस स्थानांतरण की वजह से थोड़े दुखी नजर आएंगे।
कारोबारियों के लिए समय मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा अधिक व्यस्ततापूर्ण रहेगा। आपके समक्ष विभिन्न प्रकार की चुनौतियां आएंगी। आपके कार्यों में अधिकता हो जाएगी, किंतु इन सब के बावजूद भी आप अपने घर परिवार हेतु समय निकाल लेंगे और पारिवारिक जनों के साथ आप अपना समय व्यतीत करेंगे। घर परिवार के जनों के साथ अपने रिश्ते को प्रगाढ़ बनाएंगे।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी समय अनुकूल बना रहेगा। सप्ताह के आरंभ के समय में आपको अपने प्रियजन से मुलाकात करने का बढ़िया अवसर प्राप्त हो सकता है। यह अवसर आपको लंबे अरसे के पश्चात प्राप्त होगा जिससे आपका मन काफी अधिक प्रफुल्लित रहेगा। आपके प्रेम संबंध प्रेम विवाह में तब्दील हो सकते हैं। ऐसे विषय वस्तु में आपको पारिवारिक तौर पर रजामंदी भी प्राप्त हो जाएगी। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय आनंदमय रहेगा।
कार्य क्षेत्र में आपको आपके सहकर्मियों, उच्च अधिकारी और सभी की ओर से सहायता की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आपके मन में सभी के प्रति प्रेम व सौहार्द की भावना जागृत होगी। इस दौरान अनाज-दाल के कारोबारियों के लिए समय काफी अनुकूल रहेगा, आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी।