सिंह राशि
आपके लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी अच्छा रहने वाला है। आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी। समय आपके लिए सफलता प्रदान बनेगा। इस दौरान आपके कई नई-नई योजनाओं व कार्यों का भी क्रियान्वयन होगा। आप सामाजिक लोगों से भी अधिक मिलने जुलने व घुलने का प्रयत्न करेंगे। आपके ऊपर सामाजिक जिम्मेदारियां भी बढ़ सकती हैं। सप्ताह के मध्य में आपके आर्थिक हालात बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपको लाभ के कई बेहतरीन अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कारोबारियों के लिए समय काफी अनुकूल एवं लाभकारी साबित होने वाला है। प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों के लिए भी समय शुभकारी हैं, आपको बेहतरीन प्राप्ति होगी। सप्ताह के अंत में किसी विषय वस्तु को लेकर घर परिवार में वाद-विवाद आरंभ हो सकता है। पारिवारिक वातावरण कलह व अशांति से भर जाएगा। यदि आप यात्रा हेतु मन बना रहे हैं, तो इस दौरान सावधानी बरतें। कोशिश करें स्वयं को विवादित मसलों से अधिक दूर रखें।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी व्यस्ततापूर्ण रहेगा। आपके खर्च में भी खूब बढ़ोतरी होगी। आप स्वयं को काफी थका हुआ महसूस करेंगे। आपको इस दौरान अपने मित्रों व सगे-संबंधियों की ओर से भी कोई अशुभ सन्देश प्राप्त हो सकता है।
सप्ताह के मध्य में आपकी परिस्थितियों के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। ग्रह-गोचरों की चाल आपके अनुकूल होती ही रहेगी जिस वजह से आप चुनौतियों का आसानी से सामना कर सफलता की प्राप्ति करेंगे। आपके मान-सम्मान में वृद्धि हो सकती है, साथ ही सामाजिक प्रतिष्ठा में भी बढ़ोतरी होगी।
नौकरी पेशा जातकों के पदोन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। विदेशी कंपनियों आदि हेतु आपके द्वारा किए गए आवेदन प्रयास के सफल होने के आसार हैं। यह सप्ताह आपके केंद्र व राज्य सरकार से जुड़े अटके हुए कार्यों के पूर्ण होने हेतु भी शुभकारी साबित होगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतरीन व सुखद रहने वाला है। आपके समक्ष अनेक प्रकार के अवसर आएंगे। आपको सुखद एवं शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। रोजगार व कारोबार आदि को लेकर आपके द्वारा जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, उन सभी प्रयासों के सफल एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। आपके लिए समय काफी अनुकूल रहेगा और आपकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी।
यदि आप किसी बड़े कारोबार व नए व्यापार आदि के आरंभ हेतु विचार कर रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। इस दौरान आपको शासन सत्ता आदि का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। उच्च अधिकारी के साथ आप अपने संबंध को बेहतर बनाए रखने का प्रयत्न करें। सप्ताह के मध्य में संतान की ओर से आ रही परेशानियों का भी समाधान निकल आएगा। विदेशी कंपनियों में नौकरी या विदेश हेतु वीजा आदि में की प्राप्ति का प्रयास कर रहे हैं, तो आपके प्रयासों के सफल होने के आसार है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह संपूर्ण सप्ताह अत्यंत ही शुभकारी एवं सफलता प्रदान करने वाला है। इस सप्ताह किसी नए कार्य का आरंभ कर सकते हैं या यदि नए कार्य के आरंभ हेतु प्रयासरत हैं अथवा मन बना रहे हैं, तो यह सप्ताह आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है। किसी नये अनुबंध आदि पर हस्ताक्षर करने हेतु भी समय अनुकूल है।
इस सप्ताह आपको शासन सत्ता व राजनीति से जुड़े बड़ी पहुंच वाले लोगों का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। जबकि सप्ताह के मध्य में आपका समय काफी व्यस्तता पूर्ण व भागदौड़ से भरा रहेगा। आपके खर्च में भी बहुत बढ़ोतरी हो जाएगी। ऐसे में आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है अन्यथा आपके आर्थिक हालात बिगड़ सकते हैं। मित्रों व सगे-संबंधियों की ओर से आपको कोई अप्रिय समाचार प्राप्त हो सकता है जो आपके मन को दुखी कर जाएगा। माता-पिता की सेहत का अधिक से अधिक ख्याल रखें। सप्ताह के अंत में पारिवारिक वातावरण व पारिवारिक कलेश की वजह से आपका मन काफी अशांत रहेगा।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...