धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी सुखद एवं शुभकारी रहेगा। आपको भाग्य का भी पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। भाग्य के बलबूते पर आप कई प्रकार की सफलताओं की प्राप्ति कर लेंगे। धार्मिक क्रियाकलापों में आपकी खूब रुचि बढ़ेगी, आप दान आदि का कार्यक्रम करेंगे, साथ ही घर परिवार में भी जल्द ही किसी पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यक्रम के आयोजन हेतु योजना बना सकते हैं। यदि आप विदेशी नागरिकता अथवा विदेश में नौकरी आदि हेतु आवेदन कर रहे हैं, तो इस दौरान आपको सफलता की प्राप्ति होगी।
सप्ताह के मध्य में आप अपने कार्य क्षेत्र के विस्तार हेतु कुछ नये कदम उठा सकते है। आप अपने कारोबार आदि को लेकर नए नियमों व कानूनों का क्रियान्वयन करेंगे। कारोबारियों के लिए समय काफी अनुकूल साबित होने वाला है। इस सप्ताह आप अपने पारिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु काफी प्रयासरत नजर आएंगे जिसमें आपका काफी धन भी खर्च हो सकता है। आप अपने घर परिवार की सुख सुविधा व भौतिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु किसी नई व महंगी वस्तु की खरीदारी कर सकते हैं ।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी अशांतिपूर्ण साबित हो सकता है। घर परिवार में तनावपूर्ण स्थिति बनी रहेगी। परिवार में आए दिन किसी न किसी तथ्यों को लेकर उत्पात मचा ही रहेगा, संभवत अचल संपत्ति को लेकर मामला तूल पकड़ ले। इसके अतिरिक्त घर के बड़े बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए दिन कुछ ठीक नहीं होने के आसार हैं, इसलिए उनके स्वास्थ्य का अधिक से अधिक खयाल रखें और पारिवारिक शांति व समरसता पूर्ण वातावरण बनाने हेतु अपने बर्ताव में शालीनता लाएं। क्रोध अथवा आवेश में आकर किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकाला जा सकता है। इस दौरान स्वयं को काफी परेशान व चिंतित महसूस कर सकते हैं जिस वजह से आप आत्मिक शांति हेतु एकांत का वातावरण ढूंढने का प्रयास करेंगे। आप धार्मिक क्रियाकलापों में अपना काफी समय व्यतीत करेंगे और अपने आपको अंतः करण से शांत करने का प्रयास करेंगे।
कारोबारियों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। संतान की ओर से सप्ताह के आरंभ में कुछ परेशानी आएगी जिसका समापन सप्ताह के अंत होते-होते हो जाएगा।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह मिश्रित परिणाम प्रदर्शित करने वाला साबित होगा। इस सप्ताह आपको क्षेत्र में अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी, तो वहीं दूसरी तरफ से आपको काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है। हालांकि घर परिवार का वातावरण सुखद रहेगा। घर परिवार में उत्साह व उल्लास का वातावरण बना रहेगा। परिवार में किसी समारोह के आयोजन हेतु तैयारियां हो सकती हैं, संभवत आपके घर के किसी विवाह योग्य जातक के विवाह की तिथि का भी निर्धारण हो जाए।
वहीं कार्यक्षेत्र में आपका समय तो ठीक-ठाक चल रहा होगा, किंतु किसी से मनमुटाव इस कदर बढ़ जाएगा कि आपके लिए परिस्थितियां नकारात्मक हो जाएंगी और आपके मान सम्मान पर भी इसका प्रभाव परिलक्षित हो सकता है। हालांकि सप्ताह के अंत में आप के ग्रह के गोचर आपके अनुकूल होते हुए नजर आ रहे हैं जिससे आपके कई समस्याओं का समाधान निकल आएगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में भी कई प्रकार की चुनौतीपूर्ण स्तिथियाँ आ सकती हैं, किंतु संभवतः सप्ताह के अंत तक परिस्थितियां अनुकूल व बेहतर हो जाए।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय काफी उतार-चढ़ाव से युक्त बना रहेगा। सेहत के दृष्टिकोण से भी समय ठीक नहीं है, आपका स्वास्थ्य बुरी तरह प्रभावित हो सकता है। संभवत मौसमी प्रभाव आप पर अपना असर दिखा दे और सर्दी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्याएं आपके ऊपर हावी हो जाए जिससे समस्याएं बढ़ सकती है। इसका तुरंत उपचार करवाएं अन्यथा खतरा आपके स्वास्थ्य पर भी परिलक्षित हो सकता है।
न्यायालय आदि से जुड़े मसलों को लेकर समय आपका अनुकूल रहेगा। किंतु किसी भी छोटे से छोटे विवादों को भी आप कोर्ट कचहरी पहुंचने देने से बचाने का प्रयत्न करें। कोशिश करें कि विवादित मसले बाहर ही सुलझ जाए तो आपके लिए बेहतर रहेगा।
सप्ताह के मध्य में अविवाहित जातकों के विवाह की तिथि आदि का निर्धारण हो सकता है। ससुराल पक्ष के जनों की ओर से आपको सहयोग की प्राप्ति होगी। आपकी संतान अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी बेहतरीन तरीके से निभाएंगे जो आपके मन को प्रसन्नता से भर देगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा, आप अपने संबंध को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। इस सप्ताह आपको सोच समझकर योजनाबद्ध होकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।