कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के कारोबार के दृष्टिकोण से यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है। वहीं नौकरी पेशा जातकों के लिए समय अनुकूल ही रहेगा, किंतु यदि आप अपने बर्ताव में सकारात्मक परिवर्तन नहीं लाएंगे तो आपको अनेकानेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र की स्थिति बिगड़ सकती है, अतः कोशिश करें कि अपने बर्ताव में शालीनता बरतें और धैर्य धरें। सहकर्मियों से फिजूल के वाद-विवाद ना कर ले, बेकार की बहस बाजी आपके लिए कोई बड़ा संकट उत्पन्न कर देगी। बेरोजगार जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ ठीक नहीं रहेगा, आपको अपने प्रयासों की वजह से नौकरी मिल पाना संभव नहीं हो पाएगा, संभवत किसी मित्र आदि के सहयोग से कोई कार्य मिल जाए। विद्यार्थियों के लिए यह सप्ताह उतार-चढ़ाव से युक्त रहने वाला है, आपका पढ़ाई-लिखाई मन नहीं लगेगा। इसके अतिरिक्त आपको पढ़ाई लिखाई में अनेकों प्रकार की बाधाओं का भी सामना करना पड़ सकता है। आर्थिक मसलों को लेकर जो भी निर्णय लें, उसमें दीर्घकालिक परिणाम को भी ध्यान में रखें। आर्थिक स्थिति के संबंध में आपको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है। जो भी जातक मधुमेह पीड़ित हैं, उनको इस सप्ताह अपने खानपान पर बहुत अधिक नियंत्रण रखने की आवश्यकता है।
शुभ रंग - हरा
शुभ अंक - 26
शुभ दिन - रविवार
सिंह राशि
आप अपने आर्थिक पक्ष को लेकर मानसिक तौर पर काफी तनावग्रस्त नजर आएंगे, आपकी आर्थिक स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। संभवत आपको अपने किसी जन स्वजन से उधार लेना पड़ जाए। हालांकि आपको अपनी ओर से इस तथ्य के लिए प्रयासरत रहना चाहिए कि जैसे-तैसे काम चला लिया जाए, उधार नहीं लिया जाए अन्यथा आगे चलकर या आपके लिए समस्या बन सकता है। कारोबारियों के लिए सप्ताह शुरुआत में कुछ ठीक नहीं रहेगा, किंतु जैसे-जैसे दिन बीतेगें आपके हालात बेहतर हो जाएंगे। नौकरी के क्षेत्र में नई जिम्मेदारियों को अपनाकर उस पर बेहतरीन तरीके से कार्यरत होने की आवश्यकता है। कार्यों को टालने से कुछ लाभ हासिल नहीं होगा। दांपत्य जीवन में तनाव बना रहेगा, प्रायः किसी न किसी तथ्य को लेकर कलह-क्लेश व वाद-विवाद हो सकता है। आपके स्वास्थ्य की स्थिति मिश्रित परिणाम वाली रहने वाले हैं, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।
शुभ रंग - आसमानी
शुभ अंक - 9
शुभ दिन - बुधवार
कन्या राशि
संवेदनशील होना अच्छी बात है किंतु आवश्यकता से अधिक भावुकता व संवेदनशीलता कभी भी बेहतर नहीं रहता। आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखकर जीवन में सकारात्मकता को अपनाते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है। कारोबार में यह सप्ताह आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको समझदारी से कार्य लेते हुए बौद्धिकता का इस्तेमाल कर हर चुनौतियों से सामना करते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता है। नौकरी पेशा जातकों को इस दौरान समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, आपके कार्यक्षेत्र में अथवा दफ्तर में आपके विरुद्ध कोई बड़ी रणनीति चल रही है जिससे आपको सतर्क रहना जरूरी है। संभवत आपके कुछ सहकर्मी आपके मान-सम्मान पर आघात कर दें। इसलिए अपने काम पर ध्यान देने के साथ-साथ आसपास की घटनाओं व गतिविधियों पर भी पैनी नजर बनाए रखने की आवश्यकता है। कारोबारियों द्वारा इस दौरान कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है जो आपके कार्यक्षेत्र हेतु अत्यंत ही शुभकारी साबित होगा। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातक एक-दूसरे को समझने और समझाने में लगे रहेंगे। हालांकि आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल ही रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत करने जातको को साथ में समय व्यतीत करने हेतु अवसर प्राप्त हो सकता है। अपने आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखें। स्वास्थ्य की स्थिति आपकी इस दौरान सामान्य तौर पर बढ़िया बनी रहेगी।
शुभ रंग - क्रीम
शुभ अंक - 44
शुभ दिन - सोमवार
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...