तुला राशि
तुला राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र की स्थिति बेहतर होगी, आपके लिए यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है। नौकरी पेशा जातकों को भी इस दौरान कोई नए प्रोजेक्ट या कोई नई डील प्राप्त हो सकती हैं, अतः आपको अपनी तरफ से पूरी तरह से मेहनत व ईमानदारी के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। आपका परिश्रम आपको सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचा सकता है। यदि आप अपनी नौकरी में परिवर्तन हेतु लंबे समय से विचार कर रहे हैं, तो यह सप्ताह इस मसलों को लेकर भी लाभकारी ही रहेगा। खानपान से जुड़े पदार्थों के कारोबार में आपको कोई बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है। दांपत्य जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के मध्य की स्थिति कुछ ठीक नहीं रहेगी, आपके मध्य किसी न किसी तत्व को लेकर वाद-विवाद होता रहेगा जिससे आपके रिश्ते आंशिक तौर पर प्रभावित होते रहेंगे। संतान से जुड़े किसी तथ्य को लेकर आपका मन तनावग्रस्त हो सकता है, संभवत आप अपनी संतान के कार्य व शिक्षा को लेकर चिंतित हो। आर्थिक स्थिति सामान्य तौर पर ठीक ठाक बनी रहेगी, हालांकि आपके आर्थिक हालात बेहतर होने के आसार नहीं हैं। घर के बड़े-बुजुर्गों का ध्यान रखने की आवश्यकता है, उनके स्वास्थ्य की स्थिति इस दौरान बिगड़ सकती है।
शुभ रंग - बैंगनी
शुभ अंक - 16
शुभ दिन - शुक्रवार
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के कार्यक्षेत्र में इस सप्ताह कुछ सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा। आप अपनी मनोनुकूल इच्छाओं की पूर्ति कर पाएंगे एवं अपने कारोबार की स्थिति को बेहतर बना पाएंगे। हालांकि आपको बेहतरीन परिणाम हेतु अधिक मेहनत करने की भी आवश्यकता पड़ेगी। इस सप्ताह आपकी यात्रा के भी योग बन रहे हैं, यह यात्रा आपके लिए शुभकारी परिणाम दर्शाने वाली साबित हो सकती है, साथ ही इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। कारोबारियों के लिए यह सप्ताह आर्थिक पक्ष को लेकर कुछ अधिक महत्वपूर्ण रहने वाला है, आपके आर्थिक लेन-देन से जुड़े मसले आपके लिए लाभकारी साबित होंगे, साथ ही आपके कारोबार में भी तेजी आएगी। वहीं कपड़ों के व्यापारी के निवेश हेतु यह सप्ताह अत्यंत ही अनुकूल रहने वाला है। आपके घर परिवार में माहौल बेहतर ही रहने वाला है। हालांकि आप अपने कार्य क्षेत्र से जुड़ी जिम्मेदारियों की वजह से अपना समय परिवार में नहीं दे पाएंगे। वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य की स्थिति बिगड़ सकती है जो आपके लिए चिंताजनक रहेगी। वहीं आर्थिक मसलों को लेकर स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपने घर की साज-सज्जा आदि में परिवर्तन हेतु अपना धन निवेश कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र का अधिक दबाव व मानसिक तनाव आपके स्वास्थ्य को भी प्रभावित करेगा।
शुभ रंग - सफेद
शुभ अंक - 30
शुभ दिन - गुरुवार
धनु राशि
धन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी बढ़िया रहने वाला है। मन खुशियों से भरा-पूरा रहने वाला है। यह सप्ताह आपकी पारिवारिक जीवन से लेकर कार्यक्षेत्र हेतु बेहतर परिणाम प्रदर्शित करेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई आदि में खूब मन लगेगा। आप जिस भी प्रतियोगिता परीक्षा आदि ने भागीदारी निभाएंगे, उसमें आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी एवं आप सफल होंगे। इस सप्ताह आप अपने भविष्य से जुड़े योजनाओं पर भी कार्य कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको आपके सहकर्मियों की ओर से पूरा पूरा सहयोग प्राप्त होगा, साथ ही सहकर्मियों से संबंध भी बेहतर होंगे। किसी भी कार्य को करने में मन को शांत रखने का प्रयास करें अन्यथा यह आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है। साझेदारी में कारोबार के शुरुआत हेतु यह सप्ताह अत्यंत ही लाभकारी रहने वाला है। इस सप्ताह आपको भाई-बहनों की ओर से सहयोग व प्रेम प्राप्त हो सकता है जिससे आपके मध्य के संबंध बेहतर होंगे। माता-पिता का सहयोग व स्नेह भी बरकरार रहेगा, साथ ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति भी बढ़िया बनी रहने वाली है।
शुभ रंग - गहरा हरा
शुभ अंक - 11
शुभ दिन - मंगलवार
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...