सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पहले की अपेक्षा बेहतर साबित होने वाला है। आपकी समस्याओं का धीरे-धीरे समाधान निकलेगा। कारोबार व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर जो भी समस्याएं आ रही थी, उन सभी का निवारण मिल सकता है।
सेहत की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि फिर भी अपनी सेहत को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना करें, स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी से छोटी समस्याओं को भी नजरअंदाज करना आपकी महंगा पड़ सकता है।
निजी जीवन में भी खुशहाली बरकरार रहेगी। निजी जीवन को लेकर आपको अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है। अपने व्यवहार और बर्ताव में शालीनता बनाए रखें। जीवनसाथी के प्रति प्रेम भाव दर्शाए।
विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। आप अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित नजर आएंगे। महिला जातकों के लिए भी यह सप्ताह शुभकारी रहने वाला है। आप अपने मन व आत्मिक शांति हेतु अधिक क्रियाशील नजर आएंगे। आपका अधिकांश समय धार्मिक क्रियाकलापों पूजा-पाठ आदि जैसे कार्यों में व्यतीत होगा। यह आपको संतुष्टि प्रदान करेगा।
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह आरंभ में थोड़ा समस्याओं से भरा व चुनौतीपूर्ण हो सकता है, किंतु जैसे-जैसे दिन बढ़ते जाएंगे, आपके लिए अनुकूल व बेहतरीन परिस्थितियां बनती जाएँगी।
इस दौरान आपके कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर जो भी परेशानियां थी, वे सभी समाप्त होने लगेंगी। हालांकि इस दौरान आपको आत्मविश्वास से कार्य लेने की आवश्यकता है, अपने आपको निराश और हताश ना होने दें। अपनी मेहनत व लगन के बलबूते पर आप अपनी परिस्थितियों को बेहतर कर पाने में सक्षम हैं।
इस सप्ताह के मध्य में आपको कारोबार व कार्य क्षेत्र को लेकर थोड़ी अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। समय थोड़ा व्यस्ततापूर्ण तथा शारीरिक तौर पर कष्टदायक हो सकता है। अतः कोशिश करें कि इस दौरान अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा-पूरा ध्यान दें। सेहत का अधिक से अधिक ख्याल रखें और खान-पान पर ध्यान दें।
इस सप्ताह धन निविश करने से पूर्व विचार-मंथन कर लें, साथ ही सलाह मशवरा भी कर लें अन्यथा संभावना है कि आपको नुकसान व धोखाधड़ी का सामना करना पड़ जाए।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवनसाथी के स्वास्थ्य की स्थिति थोड़ी प्रभावित हो सकती है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को इस दौरान अपने प्रियजन का हर मोड़ पर साथ और सहयोग प्राप्त होगा।
तुला राशि
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कार्य व कार्यक्षेत्र आदि को लेकर काफी बेहतरीन रहने वाला है। आप अपने कार्यक्षेत्र और करियर में खूब उन्नति करेंगे, आप सफलता के श्रेष्ठ पर पहुंचेंगे। इस सप्ताह के आरंभ में आपको कारोबारी तौर पर बेहतरीन लाभ की प्राप्ति हो सकती हैं। वहीं कार्यक्षेत्र में आपको सहकर्मियों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा।
इस दौरान आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस सप्ताह कोशिश करें कि आप दूसरों के मसले में हस्तक्षेप ना करें, यह आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है, साथ ही इससे आपके मान-सम्मान पर भी आघात पहुंच सकता है। अतः कोशिश करें कि बेवजह दूसरों के मसले में ना ही पड़े तो बेहतर हैं।
इस दौरान आपके विरोधी काफी सक्रिय नजर आएंगे, अतः अपने विरोधियों से भी संभल कर रहें। किसी अन्य व्यक्ति के बहकावे में आने से बचें अन्यथा कोई अन्य आपके अवसरों को ले जा सकता है, साथ ही आपके लिए प्रतिकूल परिवेश भी उत्पन्न कर सकता है।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए समय अनुकूल रहने वाला है। शादीशुदा जीवन गुजार रहे लोगों के रिश्ते में भी खुशहाली व प्रेम बरकरार रहेगा। युवा वर्ग के जातक इस दौरान अपने मित्रों के साथ खूब समय व्यतीत करेंगे, आपका समय मौज मस्ती में बीतेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही शुभकारी एवं लाभकारी साबित होने वाला है। आपको भाग्य का पूरा-पूरा साथ मिलेगा जिसके बलबूते पर कई प्रकार की उपलब्धियां प्राप्त होंगी। आपके द्वारा किए गए सभी प्रयासों के कामयाब एवं सार्थक होने के आसार नजर आ रहे हैं। हालांकि अपने प्रयासों को यदि आप सकारात्मक व सही दिशा में रखते हैं, तभी आपके लिए लाभकारी साबित हो पाएंगे।
यह सप्ताह आपके मित्र व सगे संबंधियों के साथ संबंध बेहतर करवाएगा ,वे सभी आपकी मदद हेतु अपनी ओर से अग्रसर भी नजर आएंगे। वहीं कारोबार आदि को लेकर आपको बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति होगी, किसी नई डील के भी साइन होने के आसार नजर आ रहे हैं।
अचल संपत्ति से जुड़े मामलों को लेकर आपको सावधानी से सजगता पूर्वक अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, आपकी लापरवाही आपके लिए ही समस्या उत्पन्न कर देगी।
इस दौरान स्वास्थ्य के प्रति भी सजग रहने का प्रयत्न करें, मौसमी प्रभाव आप पर अपना असर दिखा सकता है। सर्दी, जुकाम, बुखार आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल व खुशहाली से भरा-पूरा रहने वाला है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...