धनु राशि
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने समय को लेकर काफी जागरूक होने की आवश्यकता है। अपने आलस्य का परित्याग करें और अपने समय को लेकर काफी प्रबंधित रहें ताकि अपने कार्यक्षेत्र व कारोबार में बेहतर कर सकें। कोशिश करे कारोबार व कार्यक्षेत्र से सम्बंधित हर पड़ाव को लेकर योजना बद्ध हो जाएं, इससे आपके लिए कार्य करना आसान व बेहतर रहेगा।
इस दौरान आप सामाजिक क्रियाकलापों में काफी सक्रिय नजर आएंगे। आप अपनी ओर से अग्रणी भूमिका अदा करेंगे। इस दौरान अपने कार्यों से सम्बंधित रहस्यों को लेकर काफी सजग रहें, कोशिश करें कि अपने विषय वस्तु योजनाओं को गोपनीय रखा जाए अन्यथा आपके कार्य बनने से पहले बिगड़ जाएंगे।
इस दौरान आपके विरोधी काफी सक्रिय रहेंगे, अतः उनसे बच कर रहे हैं। इस दौरान अचल संपत्ति से जुड़े मसलों की खरीदारी व विक्रय आदि से पूर्व बेहतर होगा कि विशेषज्ञों की सलाह अवश्य ले लें।
प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवन से जुड़ी हर विषय वस्तु को हर किसी से साझा करने से बचना चाहिए। इस सप्ताह के अंत में आपको किसी महिला जातक की ओर से विशेष सहयोग की प्राप्ति होगी जिससे आपके कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी बढ़िया रहने वाला है। इस सप्ताह आप कोशिश करें कि अपने आपको अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रखें और अपने लक्ष्य के संबंध में विचार करते हुए योजनाबद्ध होकर अपने कदम आगे बढ़ाते रहें। फिजूल के तथ्यों में अपना समय ना गवाएं। दूसरों की बातों में टांग अड़ा ने से बचें अन्यथा आपके गौरव पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो सकता है।
घर परिवार के जनों का आपको पूर्ण साथ प्राप्त होगा। पारिवारिक सहयोग के बलबूते पर आप स्वयं को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे और सभी कार्य बेहतरीन तरीके से पूर्ण करने हेतु बाध्य रहेंगे।
वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में खुशहाली बनी रहेगी। आपके जीवनसाथी आपका हर मोड़ पर साथ निभाएंगे। आपके जीवनसाथी के सहयोग की वजह से गृहस्थ वातावरण भी काफी शानदार हो सकता है।
इस सप्ताह अपने सुख संसाधनों की वृद्धि पर अधिक जोर देंगे। आप अपनी पारिवारिक आवश्यकता व आवश्यक संसाधनों पर अपना काफी धन खर्च करेंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत बेहतर नहीं रहेगा, आपके मध्य किसी बात को लेकर गलतफहमी पैदा हो सकती है जिस वजह से वाद विवाद बना रहेगा। संभवत किसी गलतफहमी की वजह से आपके रिश्ते के समाप्त होने के आसार हैं।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को इस सप्ताह काफी सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है अन्यथा आपके लिए समस्याएं अधिक विकट रूप ले सकती है। इस सप्ताह आप अपने कार्यक्षेत्र में कोई भी कदम उठाने से पहले विचार विमर्श करें, तभी अपनी ओर से कोई भी कदम उठाएं। आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर गंभीर रहें, और उन्हें पूर्ण करने हेतु बाध्य हो जाए तो ही बेहतर रहेगा।
कार्य क्षेत्र से जुड़े जातकों को अपने उच्च-अधिकारियों की बातों पर अमल करने की आवश्यकता है अन्यथा आपके मान सम्मान पर आघात हो सकता है। अपने गुप्त शत्रुओं से विशेष तौर पर बचकर रहें, वे आपके लिए कोई ऐसी रणनीति बना सकते हैं जो आपके लिए काफी कष्टदायक साबित हो सकती है।
इस दौरान यदि आप किसी भी दस्तावेज व कागजात आदि पर हस्ताक्षर करने जा रहे हैं, तो उससे पहले उसे पूरी तरह से अच्छे से पढ़ लें अन्यथा आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।
सप्ताह के मध्य में आपकी सेहत की स्थिति के प्रभावित होने के आसार नजर आ रहे हैं, इसलिए अपना अधिक से अधिक ख्याल रखें। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, संभावना है कि आपके मध्य की गलतफहमी आपके रिश्ते को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों को सप्ताह के आरंभ में काफी संभलकर रहने की आवश्यकता है। आप काफी ऊर्जा, जोश और उत्साह से भरे हुए तो रहेंगे किंतु संभावना है कि आपकी यह ऊर्जा कहीं गलत जगह में लग रही हो। अतः संभल कर रहे, गलत संगति से दूर रहे। आप अपने अंदर की सकारात्मक ऊर्जाओं को जागृत करें और अपने मन को अपने लक्ष्य की ओर बांधने का प्रयत्न करें। अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित रहे और अपनी मेहनत में कमी ना आने दे।
इस सप्ताह किया गया निवेश आपके लिए काफी लाभकारी साबित हो सकता है, किंतु निवेश करने से पूर्व अपने मित्रों व वरिष्ठों से सलाह अवश्य ले लें अन्यथा आपके मित्रों व वरिष्ठों के मध्य के संबंध थोड़े से प्रभावित हो सकते हैं। मेल-मिलाप से कार्य करें तो बेहतर रहेगा।
विवाहित जीवन यापन कर रहे जातकों को इस दौरान जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। हालांकि संभावना है कि आपके मध्य किसी बात को लेकर गलतफहमी उत्पन्न हो सकती है, किन्तु बावजूद इसके आप एक-दूसरे के प्रति सहयोग की भावना से हर मोड़ पर साथ निभाने की भावना को बरकरार रखेंगे। सप्ताह के अंत तक आपके मध्य की गलतफहमियां के भी समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए सप्ताह काफी बेहतरीन रहने वाला है, आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। आपको एक-दूसरे के साथ समय गुजारने का भी बढ़िया मौका प्राप्त होगा।