Weekly Horoscope 3 to 9 May 2021 Saptahik Rashifal: इन जातकों की नौकरी सम्बंधित परेशानी हो सकती है दूर

Weekly Horoscope 3 May to 9 May 2021 Saptahik Rashifal

इस सप्ताह 3 मई से 9 मई 2021 किन राशियों के जातकों की नौकरी से सम्बंधित परेशानियां हो सकती हैं दूर, जानिए साप्ताहिक राशिफल द्वारा।

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह के आरंभ का समय थोड़ा अधिक कठिनाइयों से पूर्ण है। हर काम में आपको अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। ऐसे में आप अपनी जिम्मेदारियों का बेहतरीन तरीके से निर्वहन करने का प्रयास करें। जिम्मेदारियों से भागने से बचें अन्यथा आप जीवन में कभी कुछ सीख नहीं पाएंगे ना ही उन्नति कर पाएंगे। इस दौरान दूसरों पर आश्रित रहने से बचें, अपनी जिम्मेदारियों को टालने अथवा दूसरों पर थोपने से बचें और ऐसी आदतों का भी परित्याग करें।

हालांकि यह सप्ताह भले ही मुसीबत व चुनौतियों से भरा रहेगा, किंतु पिछले सप्ताह के मुकाबले यह फिर भी बेहतर ही रहेगा। इस दौरान आप अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक रहें। अपने रिश्तो पर भी ध्यान दें। इन दोनों मसलों में आप लापरवाही बिल्कुल ना बरतें अन्यथा परिस्थितियां विषम हो सकती हैं।

नौकरी पेशा जातकों के लिए यह सप्ताह मध्यम परिणाम दर्शाने वाला रहेगा, जबकि कारोबारियों के लिए भी यह मिले जुले परिणाम दर्शायेगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई-लिखाई में बहुत अधिक मन नहीं लगेगा, बेहतर है कि आप अपने आपको अपने लक्ष्य की ओर केंद्रित करने का प्रयास करें।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए सप्ताह थोड़ा अधिक व्यस्ततापूर्ण रहने वाला है।

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत बेहतर नहीं रहेगा। इस सप्ताह आपको विभिन्न प्रकार की पारिवारिक परेशानियों से रूबरू होना पड़ेगा। गृहस्थ वातावरण ठीक नहीं रहेगा, किसी ना किसी तथ्य को लेकर आए दिन विवाद मचा रहेगा। इस दौरान आप अपने ऐसे परिवारिक मसलों को सुलझाने हेतु घर के वरिष्ठ और बुजुर्गों से वार्तालाप करें, उनसे विचार विमर्श करें और समस्याओं को सुलझाने एवं वातावरण को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

इस दौरान आपको शासन सत्ता की ओर से पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। किसी उच्च व श्रेष्ठ व्यक्ति से संपर्क भी बनेंगे जो आपके लिए भविष्य में काफी लाभदायक रहेगा।

इस सप्ताह के मध्य में आर्थिक विषय वस्तु को लेकर आपका मन थोड़ा चिंतित हो जाएगा, स्थितियां थोड़ी उतार-चढ़ाव से युक्त हो जाएँगी। इस दौरान आपको कुछ अतिरिक्त जिम्मेदारी भी प्राप्त हो सकती हैं जिन्हे पूर्ण करना आपके लिए थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण होगा।

हालाँकि प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए सप्ताह बेहद उत्तम रहने वाला है, आपके रिश्ते में खुशहाली और प्रेम बढ़ेगा एवं रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी। संभवत आप प्रेम विवाह के संबंध में भी विचार करें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपने कार्यक्षेत्र पर अधिक से अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र की स्थितियां प्रभावित हो सकती हैं, अतः आप अपना अधिकांश समय कार्यक्षेत्र पर दें तथा इसकी स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास करें।

इस दौरान आपको अपने स्वास्थ्य पर भी अधिक ध्यान देने की जरूरत है। आपकी सेहत की स्थिति बिगड़ सकती है। अतः अपने स्वास्थ्य का अधिक से अधिक ख्याल रखें। छोटी सी भी लापरवाही ना बरतें अन्यथा यह बड़ी मुसीबत का सबब बन सकती है।

इस वक्त आप अपने कार्यों को टालने से बचने का प्रयास करें। कार्य को टालकर आप कई प्रकार के अवसरों को गंवा सकते हैं। अतः कार्यों को टालने का प्रयास ना करें।

इस सप्ताह यदि आप निवेश के संबंध में विचार कर रहे हैं, तो सोच विचार कर अपने कदम आगे बढ़ाए अन्यथा संभवतः आपको आगे चलकर नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है।

कार्यक्षेत्र में आपका समय अच्छा रहेगा, आपके सहकर्मी एवं उच्च-अधिकारी आपसे खुश नजर आएंगे, वे आपकी सहायता हेतु भी प्रयासरत रहेंगे। हालांकि कुछ मसलों को लेकर आपको दिक्कतों का भी सामना करना पड़ सकता है।

प्रेम सम्बंधित मामलों में आपको सोच समझकर कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, अपनी मर्यादा का मान रखें अन्यथा आपके रिश्ते प्रभावित हो सकते हैं।

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को इस सप्ताह भाग्य का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा जिससे आप बेहतरीन परिणाम की प्राप्ति करेंगे। आप अपने सभी कार्यों को योजनाबद्ध तरीके से पूर्ण करने में सफल होंगे।

कार्यक्षेत्र से जुड़े तथ्यों में भी समय आपके लिए अनुकूल बना रहेगा, आपके सभी कार्य गतिशील रहेंगे और आप उन्नति करेंगे। इस दौरान खुदरा कारोबारियों व दैनिक कारोबारियों के लिए भी समय बेहद लाभकारी बना रहेगा। यह समय आपके लिए काफी शानदार तथा उन्नति प्रदान करने वाला है।

इस सप्ताह के मध्य में आप कार्यों में जल्दबाजी करने से बचें अन्यथा आप अपने लिए मुसीबत स्वयं ही खड़ी कर लेंगे।

वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों का समय आनंदमय रहेगा, आपके मध्य के पुराने वाद-विवाद खत्म होने की सम्भावना नजर आ रही है जिससे आपके रिश्ते बेहतर होंगे। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी यह सप्ताह बेहद शानदार रहने वाला है, आपके मध्य की आपसी समझ विकसित होगी जिससे प्रेम भाव बढ़ेगा। घरेलु वातावरण भी सामान्य तौर पर बढ़िया ही बना रहने वाला है।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...