Weekly Horoscope 3 to 9 May 2021 Saptahik Rashifal: इन जातकों की नौकरी सम्बंधित परेशानी हो सकती है दूर

Weekly Horoscope 3 May to 9 May 2021 Saptahik Rashifal

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय कुछ ठीक नहीं रहेगा। आप जिस भी किसी कार्य हेतु प्रयास करेंगे, उसमें आपको कई तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ेगा। इस वजह से आपका मन थोड़ा परेशान व खिन्न रहेगा। ऐसे में हौंसला दर्शाने की आवश्यकता है, समझदारी से अपने कदम आगे बढ़ाए और धैर्य रखें।

इस दौरान आपको आपके अटके हुए धन प्राप्त करने के लिए अनेकानेक प्रकार की कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ेगा। वहीं कारोबार व कार्यक्षेत्र से जुड़े विषय वस्तु में समय आपके लिए मिले जुले परिणाम दर्शाए गा। हालांकि आप इस दौरान लाभ की स्थिति में रहेंगे।

इस दौरान आपको कुछ नई छोटी-मोटी नौकरी भी मिल सकते है जो आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने हेतु काफी सहयोगी साबित होगी। यह आपके लिए फायदेमंद भी रहेगी। इस दौरान आपको आपके मित्रों की ओर से भी कई बेहतरीन अवसर प्राप्त होंगे।

प्रेम जीवन गुजार रहे जातकों के लिए समय अनुकूल हो सकता है, आपके मध्य के पुराने मतभेद समाप्त हो सकते हैं और स्थिति पुनः पूर्व की भांति हो जाएगी। वहीं वैवाहिक जीवन यापन कर रहे लोगों का समय भी हितकारी बना रहेगा। इस दौरान आपको अपने घर परिवार के जनों के साथ समय व्यतीत करने का भी बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों को इस सप्ताह काफी समझदारी से अपने कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। धैर्य और बौद्धिकता से कार्य लें, तभी आप अपने सप्ताह को बेहतर बना पाएंगे।

इस सप्ताह के आरंभ में आपका मन थोड़ा चिंतित रहेगा, संभवतः आप के प्रियजन की सेहत की स्थिति पर अधिक प्रभाव पड़ जाए जिससे आपका मन खिन्न रहेगा।

इस सप्ताह आप अपने खानपान, स्वास्थ्य आदि को लेकर भी अधिक चौकन्ने रहें। अपनी दिनचर्या को बेहतर बनाए रखें और अपने स्वास्थ्य के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।

कारोबारियों के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है। आर्थिक लेन-देन से जुड़े मामलों में आपको सूझबूझ व चतुराई से कदम आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। यह समय महिला जातकों के लिए मध्यम बना रहेगा।

प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के रिश्ते में किसी अन्य की वजह से गलतफहमी जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। कोशिश करें कि मसलों को पारदर्शी बनाए रखें ताकि मामला अधिक उलझे ही नहीं और स्थिति सामान्य बनी रहे।

इस सप्ताह आपको आपके घर-परिवार के जनों का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। खासतौर पर वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने जीवनसाथी की ओर से विशेष सहयोग प्राप्त होगा जो आपके लिए काफी महत्वकारी व लाभप्रद बना रहेगा।

तुला राशि

तुला राशि वालों की इस सप्ताह पुरानी कई समस्याओं का समाधान निकल आएगा जिससे आपका मन थोड़ा हल्का होगा, आप स्वयं को काफी हद तक संतुष्ट महसूस करेंगे और आपके तनाव में कमी आएगी।

कार्यक्षेत्र में इस दौरान लोग आपके प्रति सहयोगी नहीं रहेंगे, पर बावजूद इसके आप अपने लिए अनुकूल परिस्थितियां निर्मित कर पाने में सफल रहेंगे। आप धीरे-धीरे उन्नति की ओर अग्रसर नजर आएंगे, संभवतः आपके सभी कार्य जैसे-तैसे पूर्ण होते चले जाएंगे।

इस सप्ताह के मध्य में आपके मन में बात को लेकर गहरा भय समा जाएगा। आप ऐसे तथ्यों के बारे में सोच सोचकर कर स्वयं को काफी अधिक चिंतित और परेशान महसूस करने लगेंगे। कोशिश करें कि अपने आपको अधिक से अधिक सकारात्मक विचारों के मध्य रखें और बेवजह के तथ्यों पर अपना अधिक समय व दिमाग ना खपाए।

कारोबारियों के लिए समय मिले जुले परिणाम दर्शाने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह काफी अनुकूल रहेगा, आपके रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। आपके घर परिवार के जन अपनी ओर से आपके प्रेम विवाह हेतु रजामंदी भी जाहिर कर सकते हैं।

सेहत को लेकर आपको काफी सचेत रहने की आवश्यकता है, सेहत के मामले में भूलकर भी आप कोई भूल ना करें।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी सुखद व शानदार रहने वाला है। इस सप्ताह आपकी प्रसिद्धि में वृद्धि होने के आसार नजर आ रहे हैं। आप अपने व्यक्तित्व को परिष्कृत करने हेतु प्रयासरत रहेंगे, आपके व्यक्तित्व में एक सकारात्मक उम्दा निखार आएगा जो लोगों को आपकी ओर आकर्षित करेगा। इससे आपकी छवि भी बेहतर होगी।

इस सप्ताह आपको अपने आसपास के जनों की ओर से कई बेहतरीन अवसर भी प्राप्त होंगे, ये अवसर आपके लिए उन्नति प्रदायक एवं लाभकारी साबित होंगे।

कार्यक्षेत्र में भी समय आपके लिए अनुकूल बना रहेगा, सभी लोग आपके कार्य की सराहना और तारीफ करेंगे। वहीं व्यापारी वर्ग के लिए भी समय उपयुक्त बना रहेगा, आपके कारोबार के उन्नति होने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आपको लाभ की प्राप्ति होगी जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

विद्यार्थियों के लिए भी समय सहायक बना रहेगा। आपको इस सप्ताह कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए भी समय अनुकूल बना रहेगा, आपको अपने प्रियतम की ओर से कोई सुंदर उपहार प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन खुशी से उछल पड़ेगा। वहीं घर परिवार के जनों के साथ आपको समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...