जानिए कैसा रहेगा आपका आने वाला यह सप्ताह 4 जनवरी से 10 जनवरी 2021 आपके साप्ताहिक राशिफल के द्वारा केवल एस्ट्रोकाका पर।
मेष राशि
मेष राशि के जातक इस सप्ताह अपनी समीक्षा में लीन नजर आएंगे। आप अपने मूल्यांकन हेतु प्रयत्नशील रहेंगे। हालांकि इस दौरान आप किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर प्रयासरत भी रहेंगे। आप अपनी मेहनत व लगन के बलबूते पर किसी खास कार्यों को पूर्ण करने हेतु प्रयासरत नजर आएंगे। इस दौरान आप अपने स्वजनों व अन्य जनों से सहयोग की मांग भी कर सकते हैं और आपको अपने प्रियजन का बोध भी होगा।
सप्ताह के मध्य में इधर-उधर की बातें व फिजूल के तत्वों की वजह से आपके मन में भटकाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। कोशिश करे कि ऐसे तथ्यों से बचने का प्रयत्न किया जाए अन्यथा आप अपनी बौद्धिक क्षमता व योग्यता का उचित उपयोग नहीं कर पाएंगे, साथ ही आपके लक्ष्य भी अधूरे व धूमिल हो सकते हैं। आर्थिक मसलों को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता है। विशेष तौर पर कारोबारियों को आर्थिक लेनदेन में सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं इंजीनियरिंग क्षेत्र से जुड़े जातकों व डिजाइनिंग आदि क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए यह समय अत्यंत ही शुभकारी साबित होने वाला है।
नौकरी पेशा जातकों को अपने आसपास के जनों व सहकर्मियों आदि के साथ तालमेल बनाकर रखने की कोशिश करनी चाहिए। महिला जातकों के मन में इस सप्ताह पारिवारिक तथ्यों को लेकर तनाव की स्थिति बनी रहेगी। प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के जीवन में उतावलापन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है जो परिस्थितियों को बिगाड़ सकती है, अतः थोड़ा संभल कर रहे।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह अत्यंत ही लाभकारी साबित होगा। आपके स्वजनों का आपको पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा जो आपके मन को आंतरिक तौर पर प्रफुल्लित कर देगा। आपके समक्ष चुनौतियां व समस्याएं तो आएँगी किंतु आपके स्वजनों मित्रों और शुभचिंतकों की वजह से सारी चुनौतियां स्वयं ही समाप्त होती चली जाएंगी। वे आपके अपने आपके साथ हर मोड़ पर खड़े नजर आएंगे। कारोबार में आपके कई अधूरे अटके कार्य पूर्ण हो जाएंगे।
सप्ताह के मध्य में आपके मन के किसी बड़े तनाव व समस्या के समाप्त हो जाने के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान आप अपने भविष्य से जुड़े तथ्यों को लेकर योजनाबद्ध हो सकते हैं और भविष्य के संबंध में विचार करते हुए आप अपने कारोबार की स्थितियों में कुछ अमूलभूत परिवर्तन भी ला सकते हैं। आपके कारोबार के विस्तार होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। युवा बेरोजगार जातकों को रोजगार मिल सकता है। विद्यार्थियों का समय अनुकूल रहेगा। आपका पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा।
महिला जातकों के लिए भी यह समय बेहतर रहने वाला है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों को अपने प्रियजन के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों के लिए भी समय सुखद रहने वाला है।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक इस पूरे सप्ताह दृढ़ संकल्पित होकर किसी बड़े कार्य प्रोजेक्ट आदि को पूर्ण करने में लीन नजर आएंगे। आप अपनी मेहनत के बलबूते पर अपनी योजनाओं को सफल भी कर लेंगे। कारोबार में आपको किसी लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर भी जाना पड़ सकता है। यह यात्रा सुखद एवं अत्यंत ही लाभकारी साबित होगी। छात्रों व युवा जातकों को इस सप्ताह घूमने-फिरने, मौज मस्ती आदि का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा।
वहीं सप्ताह के मध्य में प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। सप्ताह के मध्य आपके संबंध बेहतर हो सकते हैं। यह सप्ताह कारोबारियों के लिए वैसे तो मुनाफा प्रदान करने वाला रहेगा, किंतु आपको इस दौरान काफी कंपटीशन का भी सामना करना पड़ेगा। बीमा, फाइनेंस, विज्ञापन आदि से जुड़े जो भी कार्य होंगे, उन कार्यों की समस्याओं के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं। अर्थात कुल मिलाकर यह सप्ताह आपके कार्यों की योजनाबद्ध तरीके से चलने वाला है। आप अपने मनोनुकूल कार्यों का क्रियान्वयन इस सप्ताह के दौरान कर ही लेंगे। ध्यान रहे कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता अर्जित की जा सकती है, अतः अपने मेहनत में कमी ना आने दे।
दांपत्य जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को इस दौरान जीवनसाथी का पूरा-पूरा सहयोग प्राप्त होगा। हर चुनौतियों और हर मोड़ पर आपका साथ देने को खड़े नजर आएंगे।
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए सप्ताह के आरंभ का समय थोड़ा संभल कर और सतर्क रहने कर आगे बढ़ने का है। सप्ताह के आरंभ के समय में आप ऐसे कार्यों में हाथ लगाने से बचें जो आपके मान-सम्मान पर अपना प्रभाव दर्शा सकता है। इस सप्ताह आपके ऊपर कोई प्रश्न चिन्ह लगा सकता है। आपके मान सम्मान पर उंगलियां उठ सकती है। अतः आपको अपने क्रियाकलापों में सकारात्मकता बनाए रखने की आवश्यकता है। प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातक को इस सप्ताह सोच समझकर अपने कदम आगे बढ़ाने की जरूरत है। यदि आप कोई भी नया निर्णय लेने जा रहे हैं तो हर पहलुओं को देखते हुए एक बार विचार कर लें अन्यथा सामाजिक तौर पर आपकी प्रतिष्ठा के धूमिल होने के आसार नजर आ रहे हैं। कार्य क्षेत्र में भी आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है, तभी आप अपेक्षित परिणाम की प्राप्ति कर पाएंगे।
सप्ताह के मध्य में जीवन की कई चुनौतियों के समाप्त होने के आसार नजर आ रहे हैं, अर्थात सप्ताह के मध्य से आपके हालात के बेहतर होने के आसार हैं। आपके महत्वपूर्ण कार्य बन जाएंगे। आपके विचारों में प्रबलता आएगी। कारोबारियों की स्थिति के बेहतर होने के आसार नजर आ रहे हैं। घर परिवार के जनों का आपको सहयोग भी प्राप्त होगा जिससे आपका मन प्रफुल्लित रहेगा। नौकरी पेशा जातकों के लिए समय मध्यम बना रहेगा। वहीं कुछ युवकों को रोजगार की प्राप्ति भी हो सकती हैं। इस दौरान अपने जीवनसाथी का ख्याल रखने की आवश्यकता है।
आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...