4 जनवरी से 10 जनवरी 2021 साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope 4 January to 10 January 2021 Saptahik Rashifal

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ ठीक नहीं रहेगा। आपके संबंधों में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। पारिवारिक जनों से थोड़े मतभेद व वाद-विवाद हो सकते हैं जिससे आपके रिश्तो में दरार पड़ सकती है और इन सभी के प्रभाव से आपका मन काफी विचलित व तनावग्रस्त हो जाएगा। कारोबारियों को भी इस दौरान सावधानी व सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। निवेश आदि से पहले सावधानी बरतें। इस दौरान शेयर बाजार व सट्टेबाजी आदि जैसे कार्यों में किसी भी चुनौती या जोखिम लेने से बचने का प्रयत्न करें। नौकरी पेशा क्षेत्र में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। विद्यार्थियों के लिए ठीक-ठाक साबित होने वाला है।

वहीं सप्ताह के अंत में आपके स्वास्थ्य की स्थिति के बिगड़ जाने के आसार नजर आ रहे हैं, अतः इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है अन्यथा आपका कोई पुराना रोग भी उभर सकता है। इस दौरान आपको अपने निजी संबंधों को लेकर कठोरता व बर्बरता बरतने की बजाय संवेदनशीलता रखते हुए भावनाओं को समझने व पर रखने का प्रयत्न करना चाहिए। वाहन चलाते समय भी काफी सावधानी बरतें।

कन्या राशि

कन्या राशि के जातक इस सप्ताह अपने मित्रों व सगे संबंधियों से मदद लेने हेतु आगे आएंगे। आप अपने मन के सारे संकोच आदि का परित्याग कर सर्वप्रथम अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मदद मांगने को तैयार नजर आएंगे। इस सप्ताह आप अपने मनोयोग व लगन के बलबूते पर कार्य में सफलता भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि आर्थिक तथ्यों को लेकर आपके लिए यह सप्ताह समस्याओं से भरा रहने वाला है। आपके ऊपर मानसिक तनाव आरंभ में बना रहेगा किंतु जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेंगे, आपके मानसिक तनाव और आर्थिक समस्याओं का भी कोई ना कोई समाधान निकल आएगा। धीरे-धीरे आपकी आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाएंगी। कारोबारियों को पैसे वापस प्राप्त हो सकते हैं। वहीं फाइनेंस या बिचौलिए दलाली आदि का कार्य करने वाले लोगों के लिए कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होंगी।

नौकरी पेशा जातकों के स्थानांतरण होने के भी आसार नजर आ रहे हैं। जो जातक व विद्यार्थी प्रतियोगिता परीक्षा आदि हेतु तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई सुखद समाचार प्राप्त हो सकता है। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत करने वाले जातकों को इस दौरान अपने प्रियतम के साथ समय व्यतीत करने का बढ़िया अवसर प्राप्त होगा। इस सप्ताह जातकों का विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बढ़ सकता है।

तुला राशि

तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह करियर, कारोबार आदि को लेकर काफी उन्नति प्रदान करेगा। कारोबारियों को यह समय काफी लाभप्रद लगेगा। पिछले समय किए गए निवेश से आपके नुकसान की भरपाई भी हो सकती हैं। वहीं प्रेम जीवन व्यतीत कर रहे जातकों के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल साबित होने वाला है, आपके संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। आर्थिक मसलों व आर्थिक क्षेत्र से जुड़े नौकरी कर रहे जातक के लिए यह सप्ताह काफी अनुकूल साबित होने वाला है।

संतान की ओर से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा जो आपके मन को प्रसन्नता प्रदान करेगा। आप संतान आदि के करियर को लेकर काफी खुश रहेंगे। आपको इस सप्ताह पारिवारिक जनों के साथ समय व्यतीत करने का अवसर प्राप्त होगा जिससे आपके परिवार जनों के संबंध बेहतर होंगे और घर परिवार का वातावरण की पहले की अपेक्षा बेहतर होगा। विवादित मसले उत्पन्न होने के कम ही आसार हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी लाभकारी एवं सुखद साबित हो सकता है। इस सप्ताह आपको आपके पूर्व में किए गए क्रियाकलापों अथवा मेहनत का बेहतरीन परिणाम प्राप्त हो सकता है जिससे आपका मन काफी प्रफुल्लित रहेगा। आपकी पारिवारिक समस्याओं व वाद-विवाद आदि के समाप्त होने के भी आसार नजर आ रहे हैं जिससे आपको पारिवारिक तौर पर मिल रहे तनाव से मुक्ति मिल सकती है। आपके मन में इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। आपके अंदर जोश, उमंग व उत्साह बना रहेगा। किसी कार्य योजना को पूर्ण करने हेतु इच्छुक नजर आएंगे। नयी-नयी योजनाओं को अपने मित्रों के सहयोग से बनाकर उसके लिए काफी क्रियाशील हो जाएंगे। कार्यक्षेत्र में लोग आपके कार्य व आपकी कार्यशैली को काफी महत्व देंगे। आपके प्रति सम्मानजनक दृष्टि रखेंगे। कारोबारियों के लिए सप्ताह काफी अनुकूल रहने वाला है।

सप्ताह के मध्य में आप कुछ नई योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे या किसी नये कारोबार आदि के शुरुआत हेतु मन बना सकते हैं। विद्यार्थियों और युवा जातकों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा। महिला जातकों के लिए भी सप्ताह सुखद व शांतिपूर्ण रहने वाला है। वैवाहिक जीवन व्यतीत करने वालों के लिए समय खुशियों से भरा रहेगा। प्रेम जीवन व्यतीत कर रह जातकों की एक-दूसरे के प्रति आकर्षण की भावना बढ़ सकती हैं।

आगे पढ़ें बाकी राशियों का साप्ताहिक राशिफल...