हमारा हिंदू धर्म अनेकानेक प्रकार के रीत-रिवाज, पूजा-पाठ, ध्यान, धारणा आदि की टकसाल पर खड़ा एक विशालकाय आध्यात्मिक व वैज्ञानिक धर्म है। प्रायः हिंदू धर्म में मानी जाने वाली मान्यताएं, क्रियाकलाप आदि सभी से जुड़े कुछ ना कुछ अद्भुत वैज्ञानिक तथ्य होते हैं जो व्यक्तियों के जीवन हेतु शुभकारी परिणाम ही दर्शाते हैं।
हिंदू धर्म मे 33 कोटि देवी देवताओं की भी मान्यता है। इसमें पाषाण से लेकर प्रकृति तक को पूजा जाता है। गौ को माता की संज्ञा दी जाती है, तो अग्नि को देव की उपाधि से सराबोर किया गया है। हमारे हिंदू धर्म में षोडशोपचार पूजन, पंचोपचार पूजन के अतिरिक्त कई प्रकार के पूजन की प्रक्रिया भी अपनाई जाती है। हमारे यहां पूजन की प्रक्रिया में गोल सुपारी का प्रयोग किया जाता है। पूजन की प्रक्रिया में प्रयुक्त होने वाली सामान्य सी अनेकों प्रकार की वस्तुओं में से गोल सुपारी को अत्यंत गुणकारी एवं महत्वपूर्ण माना गया है।
इस गोल सुपारी के संबंध में विस्तृत वर्णन वास्तु शास्त्र में भी मिलता है। वास्तु शास्त्र में इसके प्रयोग व प्रभाव से जुड़े कई तथ्य एवं उपाय बताए गए हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में प्रयुक्त होने वाली छोटी से छोटी व बड़ी से बड़ी वस्तु भी अमूलभूत परिवर्तन लाने का कार्य कर सकती है। इसलिए ही वास्तु शास्त्र में जातकों के जीवन से जुड़ी हर सामान्य से सामान्य व खास वस्तुओं, उनके क्रियाकलाप, आसपास का परिवेश, दिशा, व्यवहार आदि पर शोध कर खुशहाल जीवन व्यतीत करने हेतु अनेकों उपाय व बचाव सुझाए गए हैं जिनमें से आज हम आपको पूजन में प्रयुक्त होने वाली गोल सुपारी से जुड़े कई रोचक वह गुणकारी तथ्यों के संबंध में जानकारी देंगे। तो आइए जानते हैं पूजन में प्रयुक्त होने वाली सुपारी के 11 चमत्कारी उपाय।
1. धन की कभी नहीं होगी कमी: सुपारी के संबंध में यह मान्यता है कि जब सुपारी को विधिवत तौर पर पूजा जाता है, तो वह चमत्कारी रूप धारण कर लेती है जिससे व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं आती है और साथ ही खुशहाली बरकरार रहती है।
2. माँ लक्ष्मी का बना रहेगा सदा साथ: वास्तु शास्त्र कहता है कि जब पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ा कर उसकी पूजा आराधना की जाती है, तो यह अखंडित सुपारी गौरी-गणेश का रूप बना लेती है। तत्पश्चात इस सुपारी को तिजोरी में अथवा धन रखने के स्थान पर रखा जाता है। ऐसा करने से लक्ष्मी माता की स्थाई रूप से उपस्तिथि आपके जीवन में बनी रहती है, साथ ही सौभाग्य का आगमन होता है।
आगे पढ़ें आर्थिक समस्याओं और कारोबार से सम्बंधित उपाय