3. आर्थिक समस्याएं होंगी दूर: पूजन हेतु इस्तेमाल की गई सुपारी को तिजोरी में रखना अत्यंत ही शुभकारी प्रभाव दर्शाता है। इसके लिए आप पूजन की सुपारी अर्थात अखंडित सुपारी को धागे में लपेटकर अक्षत, कुमकुम लगाकर पूजन स्थान पर रखें और उसकी पूजा करें। तत्पश्चात पूजित अखंडित सुपारी को तिजोरी में रख दें। इससे आपकी आर्थिक समस्याएं समाप्त होगी एवं लाभकारी परिणाम दृश्य मान होंगे।
4. कारोबार में होगी तरक्की: कारोबार में तरक्की हेतु भी सुपारी को अत्यंत ही फलदाई माना जाता है। अखंडित सुपारी के संबंध में वास्तु शास्त्र एक चमत्कारी विधान भी बताता है जिसके अनुसार यदि आप शनिवार की रात्रि में पीपल के पेड़ के समक्ष पीपल के पेड़ की पूजा कर, तत्पश्चात सुपारी की पूजा करें एवं उस सुपारी के साथ ₹1 का सिक्का रख दें। फिर अगले दिन अर्थात रविवार की प्रातः को आप उस पीपल के पेड़ से एक पत्ते को तोड़कर उस पत्ते के ऊपर पूजित सुपारी को रख दें। फिर इस पत्ते के साथ रखी हुए सुपारी को अपनी तिजोरी में रख दें। इससे आपके कारोबार में खूब तरक्की होती है एवं आ रही सभी विघ्न-बाधाएं समाप्त होती हैं।
5. खुलेंगे कामयाबी के द्वार: हिंदू धर्म शास्त्रों में ऐसा माना जाता है कि यदि आप अखंडित सुपारी के ऊपर कलावा अर्थात मौली को 7 बार लपेटते हैं, तत्पश्चात उसका पूजन कर उस पर सिंदूर को घी में मिलाकर स्वस्तिक का चिन्ह बनाते हैं, तो इसे पान के पत्ते के साथ अपने घर के किसी शुभ स्थान अथवा पूजन स्थल पर रख देना चाहिए। ऐसा करने से आपके सफलता के द्वार सदैव के लिए खुल जाते हैं एवं घर-परिवार में समृद्धि का भी वातावरण बना रहता है।
6. कार्यों की बाधाएं होंगी दूर: यदि आपके कार्य प्रायः बनते बनते रह जाते हैं, कार्यों में आप अपना 100% देते हैं, उसके बावजूद भी आपके कार्य में किसी न किसी प्रकार की अनचाही विघ्न-बाधाएं आ जा रही हों, तो आप उस कार्य को करने के लिए जाते समय अपनी जेब में पूजन की अखंडित गोल सुपारी और साथ में लॉन्ग रख लें। कार्य के दौरान आप लॉन्ग को अपने मुख में रख ले एवं कार्य की समाप्ति के पश्चात आप उस सुपारी को लाकर गणेश जी के चरणों में चढ़ा दें। इससे आपके कार्य अवश्य ही संपन्न होंगे एवं कार्य में आ रही सभी बाधाएं विघ्नहर्ता द्वारा हर ली जाएंगी।
7. मंगलकार्यों में आ रही समस्याएं होंगी दूर: अगर आपके घर में मंगलकार्य अर्थात विवाह आदि संबंधित कार्य में देरी हो रही है, अथवा किसी प्रकार की समस्या आ जा रही हो, तो इसके निवारण हेतु आप किसी पूर्णिमा की तिथि को स्नान कर पवित्र भाव से शुभ मुहूर्त में एक गोल सुपारी में रोली का टीका लगाकर इसे चांदी की डिबिया में डालकर घर के पूजा घर में रख दें। इससे आपके घर में शीघ्र ही मंगल कार्य संपन्न होगा।
आगे पढ़ें अन्य कई समस्याओं के उपाय