कन्या राशिफल 2021

Yearly Kanya (Virgo) Rashifal 2021

कन्या राशिफल वर्ष 2021 के अनुसार इस वर्ष कुछ उतार-चढ़ाव से पूर्ण रहेगा। इस वर्ष आपके शुरूआती माह बेहतर रूप से गुजरेंगे, किंतु मध्य माह कुछ प्रतिकूलताओं को बढ़ावा देंगे जिस कारण आपका यह वर्ष कुछ परेशानी व समस्याओं से गुजरेगा। इसी बीच आपको करियर व स्वास्थ संबंधी कई बड़े व गलत परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

जो छात्र किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु प्रयासरत हैं, वे इस दौरान पद से भ्रमित रहेंगे जिसके कारण भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन की ओर से आपको शुभ समाचार मिलेगा, साथ ही कहीं लंबी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त होगा जिसके चलते आपके और आपके परिवार जनों के मध्य निकटता आएगी और घर में खुशियों का माहौल व्याप्त रहेगा।

प्रेम संबंध

वर्ष 2021 कन्या राशि के लिए प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से बहुत ही सुलभ जाने वाला है। यह वर्ष आपके और आपके साथी के बीच की नजदीकियां बढ़ायेगा। आप एक-दूसरे के साथ मस्तमगन अपनी खुशियां मनाते दिखेंगे।

इस साल के मध्यांत आपके मध्य कुछ अनबन हो सकती हैं, किंतु वे अनबन जल्द ही समाप्त भी हो जाएँगी। आपको एक-दूसरे के साथ अपने सभी वार्ता को साझा करना होगा व एक-दूसरे पर विश्वास करना होगा, इससे आपके मध्य होने वाली अधिकतम अनबन स्वतः ही समाप्त हो जाएगी।

जो जातक अभी तक अपने साथी से नहीं मिले हैं या उनसे मुलाकात नहीं हुई है तो आपके लिए यह वर्ष उनसे मुलाकात व अपने पार्टनर को ढूंढने का सबसे शुभ वर्ष है। इस वर्ष आप अपने होने वाले पार्टनर से मिल सकते हैं जिसके साथ आप जीवन के 7 सूत्रों में बंध कर आप एक-दूसरे के हो जाएंगे। बस इस बीच आपको अपने बीच किसी तीसरे को आने का मार्ग नहीं देना है। विश्वास, प्रेम और स्नेह से बनी दीवार को मजबूत रखना है। किंतु जून, जुलाई और दिसंबर माह में आपके मध्य कुछ तनाव रहेंगे जिसके चलते आप थोड़ा परेशान रहेंगे। तत्पश्चात आप सामान्य रूप से अनुकूल परिस्थितियों में जीवन यापन करेंगे।

करियर

करियर के दृष्टिकोण से वर्ष 2021 कन्या राशिफल के अनुसार ये वर्ष सूर्य की नई किरण की भांति स्वर्णिम सवेरा लेकर आएगा। जो जातक आईटी व कंप्यूटर के क्षेत्र से संबंधित है, उन्हें इस वर्ष विदेश जाकर नौकरी करने का अवसर प्राप्त हो सकता है जिसके चलते उन्हें उनकी मेहनत का सफलतम फल मिलेगा, साथ ही साथ घर व सामाजिक क्षेत्र में उनके मान-सम्मान की वृद्धि होगी।

जो लोग नौकरी की तलाश में दरबदर नित भटक रहे हैं व कड़ी से कड़ी मेहनत कर नौकरी पाने हेतु प्रयासरत हैं, उनके लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम रहेगा। किंतु शनिदेव का आपकी राशि में बैठने से आप पर इसका दुष्प्रभाव पड़ सकता है जिसके कारण आपको बीच-बीच में नौकरी हेतु इधर-उधर भटकना पड़ेगा। वर्ष के आरंभ में आपको उत्तम लाभ मिलेगा, किंतु उसके बाद आपको थोड़े उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। यह समय व्यवसाय व व्यापार हेतु बहुत ही उत्तम रहेगा। जो लोग अपने व्यापार व कार्य को निश्चित रूप से ही बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें इस वर्ष के आरंभ में कार्य को शुरू कर देना चाहिए। यह वर्ष आपके लिए निश्चित रूप से ही लाभकारी सिद्ध होगा। किंतु इस बीच आपको अपनी वाणी पर अंकुश लगाकर सही निर्णयों को लेने में प्रयासरत रहना होगा।

शिक्षा

यह वर्ष 2021 शिक्षा के दृष्टिकोण से बहुत ही अच्छा रहेगा। जो लोग शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं व मेहनत कर अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं, उनके लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम रहेगा। किसी भी जातक ने अगर इस वर्ष अपने शिक्षा की ओर थोड़ी सी मेहनत नहीं की, तो वह अपने जीवन के सबसे उत्कृष्ट वर्ष को गवा देगा। जो लोग अपने सपने को पूर्ण करने हेतु शिक्षा के प्रति लगन व कर्मठता से तत्पर हैं, उन्हें निश्चित ही अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है। बड़ी से बड़ी परीक्षाओं को आप अपनी कुछ क्षणों की मेहनत से निकाल सकते हैं, पर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आपको एकाग्रता पूर्वक किसी एक दिशा में मन लगाकर पढ़ना आरंभ करना होगा।

इस वर्ष आप किसी उच्च स्थान पर विराजमान हो सकते हैं। साल भर शनि आपकी राशि में विराजमान रहेंगे, जिसके चलते ये आपके जीवन में शिक्षा क्षेत्र के लिए कई परेशानियां व समस्याएं उत्पन्न करेंगे व इस बीच आपके व आपकी पुस्तकों के बीच फासला बढ़ सकता है और आपका मन एकाग्रता से दूर रहेगा। इसके फलस्वरूप साल के मध्यान्त आपको कुछ गलत परिणामों का सामना करना पड़ सकता है, किंतु आपकी कुछ मेहनत सफलता के मार्ग पर अग्रसर कर सकती है ।

स्वास्थ्य

यह वर्ष बहुत ही प्रतिकूलताओ व पीड़ाओ से पूर्ण होने वाला होगा। इस वर्ष आपको आरंभ से ही पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है। गुर्दे व किडनी से संबंधित कोई बीमारी का आपको इस वर्ष सामना करना पड़ सकता है। जो लोग बीपी, शुगर आदि जैसी छोटी-छोटी बीमारियों से सदैव ग्रसित रहते हैं, उनकी पीड़ा इस वर्ष बढ़ती हुई नजर आएगी व स्वास्थ्य संबंधी कई बड़ी समस्याओं व बीमारियों का घेराव उनके बीच इस वर्ष रहेगा जिसके चलते जातक पीड़ा के साथ अधिक चिंता से पीड़ित रहेगा। गुरु अप्रैल माह में आपकी राशि में छठे भाव में बैठेंगे जिसके चलते आपको इस माह के उपरांत अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है।

कुल मिलाकर स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपका वर्ष 2021 ठीक तो रहेगा किंतु आरंभ में केतु के कारण आपको कुछ अधिक पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए इस वर्ष आपको ईश्वर के प्रति अपने प्रेम व अनुग्रह पूर्णता लगा देना चाहिए व नित भगवान शिव की आराधना कर ईश्वर से लंबी आयु की कामना करनी चाहिए। इससे आपको सभी परेशानियों व पीड़ाओं का सामना करने का बल प्राप्त होगा और आप सकुशल इन सभी पीड़ाओ को पार कर लेंगे।

पारिवारिक जीवन

पारिवारिक तौर पर वर्ष 2021 काफी हद तक बेहतर रहेगा किंतु कुछ समस्याएं निरंतर भी बनी रहेंगी। घर में सभी लोग एक-दूसरे के अधिक नजदीक आएंगे व सकुशल सबका ख्याल रखेंगे। इस बीच आपके परिवारजनों का स्वास्थ्य नाजुक रहेगा, जिस वजह से आप बेवजह चिंतित रहेंगे। किंतु आपको सहजता व धैर्य से कार्य करना होगा। यदि आप इस दौरान अपने आप पर थोड़ा सा नियंत्रण नहीं रखेंगे तो आपके समस्या का निवारण होने की वजह उस में वृद्धि होगी।

वर्ष के अंतिम क्षणों में सभी लोग परिवार जन स्वस्थ हो जाएंगे। धीमे-धीमे वे अपनी पूर्व स्थिति में आ जाएंगे, किंतु अन्य माध्यमों से आपके घर में खुशियों का माहौल बना रहेगा। इस बीच संपत्ति को लेकर आपके परिवार जनों व रिश्तेदारों के मध्य कुछ मतभेद हो सकते हैं जिससे आपके रिश्तो में मनमुटाव रहेगा। इस वर्ष आपके घर में विवाह व नए मेहमान के आगमन से घर में खुशियों की वर्षा होगी जिस कारण आपका वर्ष खुशियों के मध्य घिरा रहेगा, पर वहीं परिवार वालों की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से भी चिंतित रहेगा।

धन

धन के दृष्टिकोण से कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही अच्छा जाएगा। इस वर्ष धन से संबंधित जो भी समस्याएं आपके मध्य आ रही हैं, वे सभी इस वर्ष स्वतः ही समाप्त हो जाएंगी। गुरु आपकी राशि में पांचवे भाव में स्थित है इसलिए यह आपकी धन संबंधी सभी कार्यों को पूर्ण करने में आपकी सहायता करेंगे। इस दौरान आपको अपने कार्यक्षेत्र व व्यापार में धन की अधिकता रहेगी।

मार्च का माह आप लोगों के लिए बहुत ही अच्छा जाएगा। इस माह आप पर धन की वर्षा होगी। आप इस माह अपने सभी अटके हुए कार्य व धन के कारण रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे। अप्रैल माह में आपके हाथ से काफी खर्चे होंगे किंतु वर्ष के अंत तक आप धन से संपन्न रहेंगे। आपका वर्ष अनुकूलताओं से पूर्ण रहेगा व धन से आप अपने भाग्य को चमकाने में सहायक रहेंगे।

दांपत्य जीवन

दांपत्य जीवन हेतु कन्या राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही अनुकूल जाएगा, किंतु इस वर्ष 2021 में कुछ पल ऐसे आएंगे जब आप दोनों के बीच मतभेद व अनबन बनी रहेगी। किंतु उस पर आप दोनों को धैर्यता व सहजता पूर्वक एक-दूसरे पर अपना विश्वास बनाए रखना होगा जिससे कोई भी बाहरी अराजक तत्व आपके बीच ना आ सके। इस बीच आपके ससुराल पक्ष के लोगों से मतभेद हो सकते हैं व लंबे विवादों के कारण रिश्तो में दरार बन सकती है, किंतु आपको किसी दूसरों की बातों पर बिना सोचे-समझे कोई भी निर्णय नहीं लेना होगा, नहीं तो आपके दांपत्य जीवन के बिखरने में यह अराजक तत्व जरा भी समय नहीं लगाएंगे। इस बीच आप अपने जीवनसाथी के साथ किसी लंबी यात्रा पर जा सकते हैं जिससे आपके मध्य नज़दीकियां आएंगी। जीवन में प्रतिकूल स्थितियां दूर होकर अनुकूलता का वास होगा।

जो लोग अभी तक कुंवारे हैं, वे इस वर्ष कुंवारे ही रह सकते हैं, इस वर्ष उनकी शादी के प्रबल योग नहीं है। उन्हें इस वर्ष अपने करियर की ओर ध्यान देना चाहिए और अगले ही वर्ष अपने विवाह हेतु तैयारी करनी चाहिए ।

ज्योतिषीय उपाय

  • आपको कनिष्ठिका उंगली में उच्च कोटि का पन्ना सोने की अंगूठी में लगाकर धारण करना चाहिए।
  • आपको साबुत मूंग की दाल रात में भिगोकर प्रातः काल उठते ही उसे दोनों हाथों से गाय को खिलाना चाहिए।
  • नित्य सुबह उठकर आपको दुर्गा चालीसा का भाव पूर्वक पाठ करना चाहिए।
  • किसी भी मंदिर में जाकर आपको तरह-तरह के फूल लाल व पीले रंग के चढ़ाने चाहिए।
  • आपको बाएं हाथ की जेब में एक ठोस चौकोर चांदी का टुकड़ा अपने पर्स में रखना चाहिए।

निष्कर्ष

वर्ष 2021 आपके लिए अनुमानम सही रहेगा। इस वर्ष आपको कैरियर क्षेत्र में उन्नति प्राप्त होगी व समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी। वहीं व्यापार व कार्य क्षेत्र में आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही आप परिवार जनों के नाजुक स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। इस वर्ष आपको अपने जीवनसाथी के साथ कहीं लंबी यात्रा पर जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है। किंतु इस वर्ष आपको अपने व अपने परिवार जनों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा, और हो सके तो अपने रिश्ते नातों व संबंधों के मध्य किसी को भी आने का स्थान ना दें।


बाकी राशियों का वार्षिक राशिफल जानें


मेष 2021
Mar 21 - Apr 20

वृषभ 2021
Apr 21 - May 21

मिथुन 2021
May 22 - Jun 21

कर्क 2021
Jun 22 - Jul 22

सिंह 2021
Jul 23 - Aug 21

कन्या 2021
Aug 22 - Sep 23

तुला 2021
Sep 24 - Oct 23

धनु 2021
Nov 23- Dec 22

मकर 2021
Dec 23- Jan 20

कुंभ 2021
Jan 21 - Feb 19

मीन 2021
Feb 20 - Mar 20