कर्क राशिफल 2021

Yearly Kark (Cancer) Rashifal 2021

आने वाला साल 2021 कर्क राशि के लिए बहुत ही अच्छा साबित होने वाला है। इस साल जनवरी महीने के अंदर जब सूर्य, धनु राशि में आएंगे और मंगल, वृश्चिक राशि में जाते नजर आएंगे, तो यह दोनों ही परिवर्तन आपके लिए काफी शुभ माने जा रहे हैं। इन परिवर्तनों के कारण आपके जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव आने वाले हैं।

इस वर्ष यदि कर्क राशि वाले जातक सकारात्मक रहेंगे, तो सभी सकारात्मक चीजें उनके पीछे पीछे आती चली जाएंगी। वहीं दूसरी ओर जो लोग नकारात्मक रहेंगे, उन्हें खुद के ऊपर ही शंका उत्पन्न होती चली जाएगी जिससे उनका यह साल बहुत ही बुरा हो सकता है। इस साल आपको अपने आपको सकारात्मकता से परिपूर्ण रखना चाहिए और स्वयं के अंदर ऐसे परिवर्तन लाने चाहिए, जिससे कि ना सिर्फ आपका, बल्कि समाज का भी भला हो सके। इन दिनों आप जिस भी चीज से आकर्षित होंगे, वह खुद-ब-खुद आपकी तरफ आती नजर आएगी।

सूर्य और मंगल आपकी कुंडली में बहुत अच्छी स्थिति में है और अधिक शुभ फल पाने के लिए आपको इन दोनों ग्रहों को ऊर्जा प्रदान करनी होगी। यदि आप नित्य सूर्य की आराधना शुरू कर देंगे और हनुमान चालीसा का पाठ भी निरंतर रूप से करते रहेंगे, तो हर काम आपके लिए संभव होते नजर आएंगे।

प्रेम संबंध

कर्क प्रेम राशिफल 2021 के अनुसार, कर्क राशि के जातकों के लिए यह साल प्रेम संबंधों के लिए बहुत ही सुंदर माना जा रहा है। इस साल प्रेमी-प्रेमिका दोनों आपस में बहुत खुश रहेंगे और कुछ प्रेमी जोड़े शादी करते हुए भी नजर आ सकते हैं। यह पूरा साल आपके प्रेम संबंधों के लिए अच्छा होने वाला है। इस साल में कोई भी ऐसा महीना नहीं नजर आता है जिसमें कि आपको इस क्षेत्र में दिक्कत उठानी पड़े। कुछ छोटी-मोटी अनबन देखी जा सकती है, लेकिन कहीं भी ऐसा नहीं देखा जाएगा कि आप किसी ऐसे व्यक्ति से धोखा खाए जो कि लंबे समय से आपके साथ हो। आपके रिश्ते शादी में परिवर्तित होते हुए भी देखे जा सकते हैं। यह वर्ष आपके व आपके प्रेमीजन के मध्य बहुत उत्तम बंधन स्थापित करेगा जिसके चलते आपके व आपके प्रेमीजन के बीच नजदीकियां आएंगी।

जो लोग अभी तक अपने पार्टनर से नहीं मिले है, यह वर्ष उनके लिए भी बहुत ही उत्तम है। उन्हें इस वर्ष अपने होने वाले प्रिय से भेट होगी और आप भी हंसी खुशियों अपना जीवन यापन करेंगे।

करियर

कर्क राशि के जातकों के लिए करियर के लिहाज से भी 2021 का यह वर्ष काफी अच्छा देखा जा रहा है। साल के शुरुआती 3 महीने जनवरी, फरवरी और मार्च में ही आपको नौकरी प्राप्त होने की संभावना है। यह नौकरी किसी बड़ी कंपनी में आपको उच्च पद पर मिल सकती है। इस साल आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा और आपका करियर भी काफी अच्छा नजर आने वाला है।

यह वर्ष आपके लिए करियर के क्षेत्र में नए-नए अवसर प्रदान करेगा जिससे आप अपनें जीवन में ऊँचाइयों को छूने हेतु अग्रसर रहेंगे। जो लोग किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं अथवा प्रयासरत हैं, उन लोगों को इस वर्ष निश्चित ही सफलता प्राप्त होगी व मेहनत अनुसार फल की प्राप्ति होगी। जो भी जातक अभी तक अपने करियर हुआ कार्य क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने में असक्षम रहे हैं, इस वर्ष अपने कार्यक्षेत्र में तनिक सा भी प्रयास करेंगे तो उन्हें निश्चित ही बुलंदियों की प्राप्ति होगी और वे सफल भी होंगे।

शिक्षा

शिक्षा के क्षेत्र में भी कर्क राशि के जातकों के लिए यह साल अच्छा है। शुरुआत के दिनों में शायद आपके लिए यह साल इतना अच्छा ना नजर आए, परंतु अप्रैल के महीने के बाद बृहस्पति ग्रह आपकी मदद करते हुए नजर आएंगे। इसके बाद आपको एक नई नौकरी प्राप्त हो सकती है और शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ बड़ी सफलताएं प्राप्त होती नजर आएंगी। विद्यार्थियों को हमारी सलाह है कि साल के मध्य में आप ज्यादा से ज्यादा ध्यान अपनी पढ़ाई पर ही लगाएं और अन्य किसी काम में अपना बहुमूल्य समय व्यर्थ ना करें। पढ़ाई के बल पर ही आप इस वर्ष विदेश यात्रा करते हुए नजर आ सकते हैं एवं आपको स्कॉलरशिप भी प्राप्त हो सकती है।

जो जातक कई वर्षों से नौकरी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम है क्योंकि यह वर्ष उनके जीवन में नई उमंग नई ऊर्जा का संचार करेगा व जीवन में एक उच्च स्थान पर विराजित कर जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा।

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के लिहाज से भी वर्ष 2021 आपके लिए ठीक ठाक बीतेगा। शुरुआती दिनों में आपका स्वास्थ्य सही रहेगा, लेकिन हल्की-फुल्की बीमारियां जैसे सर्दी-जुकाम नजर आ सकती है। कोई बड़ी बीमारी आपको परेशान नहीं करेगी। साल के मध्य भाग में जब बृहस्पति अपना घर बदलेंगे तो यह बदलाव आपके लिए काफी हानिकारक साबित हो सकता है जो कि सिर्फ और सिर्फ आपके स्वास्थ्य को प्रभावित करता हुआ ही नजर आएगा। इस समय आपको अपना ध्यान रखने की अधिक आवश्यकता है। इन्हीं दिनों आपको बाहर के खाने पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए। इस समय में कर्क राशि के जातकों को पेट से जुड़ी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। साल के अंत तक आप देखेंगे कि फिर से सारी चीजें सामान्य होने लगेगी और दिवाली के बाद आपका स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक होता नजर आएगा, जिसके बाद आपको कोई भी बड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न नहीं होगी।

जो भी जातक बाहर के खान-पान से पूर्ण तय संतुष्ट रहते है, उनके लिए यह वर्ष कई बीमारियों व परेशानियों को बुलावा देता है। क्यूंकि यह वर्ष आपके स्वास्थ्य को बहुत ही जल्दी बीमारियों के घेरे में रखेगा। किंतु आपको इस वर्ष अपना पूर्ण खयाल रखना है जिससे आप अपने जीवन को लंबा व अच्छा बना सके। इस बीच अपको अपने घर पर ही खाने का प्रबंध करना होगा या फिर बाहर की चीज़ों का कम से कम उपभोग करना होगा। आपको स्वच्छ वातावरण व शुद्ध जल को ही ग्रहण करना होगा। ये सभी सावधानियां आपको आपका जीवन सुखमय बनाने में मददगार सिद्ध होंगी।

धन

जो भी जातक अपने कार्यक्षेत्र में मंदी व धन का अभाव महसूस कर रहे हैं या उसका सामना कर रहे हैं, उनके लिए यह वर्ष धन के दृष्टिकोण से बहुत ही उत्तम रहेगा। उनके सभी कार्य जो भी धन के अभाव के कारण रुके हुए थे, वे सभी बनते हुए नजर आएंगे । इस बीच आपको धन अर्जन के नए-नए तरीके अवसर प्राप्त होंगे। जो भी जातक इस बीच नए कार्यक्षेत्र को व्यवसाय को बढ़ाना चाहता है, यह वर्ष उनके लिए स्वर्णिम पलों से कम नहीं है, उन्हें निश्चित ही इस वर्ष कार्यभार को बढ़ाना चाहिए जिसमे निश्चित ही आपको लाभ की प्राप्ति होगी।

पारिवारिक

पारिवारिक स्तर पर यह वर्ष अनुकूलताओं व प्रतिकूलता से पूर्ण रहेगा। यह वर्ष आरंभ में तो आपके परिवार व आपके मध्य एक अच्छे संबंध व व्यवहार स्थापित करेगा, किंतु वर्ष के अंत तक आपके व आपके परिवार के मध्य कुछ टकरार अथवा मतभेद बने रह सकते हैं जिससे पूरे वर्ष आपके साथ खड़ा परिवार वर्ष के अंत में आपसे दूरियां बनाता नजर आएगा। इसके चलते आपको कई बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है व आप इन सब बातों से अधिक चिंतित रहेंगे। इसी कारण कई मानसिक संबंधित परेशानियों का सामना भी करेंगे।

आपको इस बीच अपने परिवार जनों की द्वारा लिए गए निर्णय को बहुत ही श्रद्धापूर्वक व सहजतापूर्वक सुनना है व उनके द्वारा बताए गए बातों को धारण करना है जिससे आपकी व आपके परिवार जनों के मध्य दोबारा से वर्ष के आरंभ से संबंध स्थापित हो सके। इस बीच आपको अपने अपने परिवार जनों के बीच आ रहे मतभेदों को साथ में बैठकर साझा करना होगा व आपसी बातचीत से उनको समाप्त करने की कोशिश करनी होगी। आपके और आपके पारिवारिक जनों के बीच में आ रहे कुछ अराजक तत्व को हटाने का आपको प्रयास भी करना होगा जिससे आपके व आपके परिवार जनों के बाद मधुर संबंध स्थापित हो सके।

ज्योतिषीय उपाय

  1. जातक को चांदी की धातु में उच्च कोटि का मोती रत्न लगाकर अपनी तर्जनी अंगुली में धारण करना चाहिए।
  2. मंगलवार के दिन हनुमान जी की आराधना कर बजरंग पाठ का अनुसरण करना चाहिए।
  3. भगवान शिव की नित आराधना करें व नित जल का अभिसिंचन करें
  4. किसी भी अन्य विशेष जानकारी के अनुसार बृहस्पति के बीज मंत्र का जाप करे
  5. भगवान शिव की आराधना करते समय 'ॐ शिवाय नमः' का जाप करें।

निष्कर्ष

कुल मिलाकर वर्ष 2021 कर्क राशि के जातकों के लिए बहुत ही बेहतर जाएगा। यह वर्ष आपके लिए किसी भी क्षेत्र में उन्नति व सफलता के मार्ग उत्पन्न करेगा जिससे आप जीवन के उत्कृष्ट स्थान पर स्थापित होंगे व अपने कर्मों के अनुसार किए गए फलों का स्वाद चखेगे। यह वर्ष आपको करियर से लेकर प्रेम संबंध तक जीवन मधुरता उत्पन्न करेगा, साथ ही आपके और आपके परिवार जनों के मध्य एक उत्कृष्ट संबंध बनाने में आपको तत्पर करेंगा। किंतु वहीं इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की भी आवश्यकता है, बाहरी खानपान को त्याग कर घर के खाने में संतुष्ट रहना होगा। बाहरी खानपान को ना के बराबर ही अपने भोजन प्रणाली में रखना हो जिससे आप अपने जीवन को बेहतर बनाने में सफल रहेंगे व स्वस्थ रहकर व हष्ट-पुष्ट रहकर अपना जीवन यापन कर सके।


बाकी राशियों का वार्षिक राशिफल जानें


मेष 2021
Mar 21 - Apr 20

वृषभ 2021
Apr 21 - May 21

मिथुन 2021
May 22 - Jun 21

कर्क 2021
Jun 22 - Jul 22

सिंह 2021
Jul 23 - Aug 21

कन्या 2021
Aug 22 - Sep 23

तुला 2021
Sep 24 - Oct 23

धनु 2021
Nov 23- Dec 22

मकर 2021
Dec 23- Jan 20

कुंभ 2021
Jan 21 - Feb 19

मीन 2021
Feb 20 - Mar 20