मिथुन राशिफल 2021 के अनुसार मिथुन राशि के जातकों के लिए ये वर्ष सकारात्मकता से पूर्ण रहेगा। इस वर्ष आपको उन सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी जो भी कार्य आप सकारात्मक दृष्टिकोण से करने का प्रयास करेंगे। इस वर्ष आपको वर्ष के मध्य में कई परेशानियां व समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है किंतु वे सभी प्रतिकूलता वर्ष के अंत तक समाप्त हो जाएंगी। आपको करियर से लेकर शिक्षा व दांपत्य जीवन में सफलता प्राप्त होगी जिससे आपके जीवन में खुशियां आयेंगी। ये खुशियां आपके जीवन को सफल बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रतीत होंगी। इस वर्ष आप लोग तारों के समान समाज में चमकते नजर आयेंगे।
प्रेम संबंध
वर्ष 2021 आपके प्रेम संबंधों के दृष्टिकोण से आपके लिए चिंता का विषय रहेगा। इसके कारण हर पल आप किसी नई समस्या में धंसते हुए नजर आएंगे। अगर आप पहले से अपने प्रेमी से मिल चुके हैं तो आपको उन पर अंधविश्वास करने से सचेत रहना चाहिए, अथवा अगर आप उनसे अभी तक नहीं मिले हैं तो इस वर्ष आपको उन्हें ढूंढने का प्रयास नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस वर्ष आप जिसके अधिक नजदीक होंगे, उनसे आपकी दूरियां बनती नजर आएंगी। वहीं वर्ष के आरंभ में जनवरी व फरवरी माह में आपके प्रेमीजन के साथ आपके विवाह का सुयोग बन रहा है। लेकिन इस वर्ष आपको बहुत सी कठिनाइयों व परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वर्ष के आरंभ में मंगल ग्रह की कुदृष्टि आप बन बनी रहेगी, इसलिए यह वर्ष आपके लिए प्रेम संबंध हेतु कई प्रतिकूलता से पूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न करेगा।
जुलाई व अगस्त माह में आप किसी कार्य के कारण बाहर या विदेश जा सकते हैं जिसके चलते आपके व आपके प्रिय के मध्य कुछ अनकही दूरियां व छोटी सी अनबन रहेगी। इसके फलस्वरूप आप थोड़ा चिंतित रहेंगे, किंतु वर्ष के अंत में आपके मध्य सब कुछ सकुशल हों जाएगा।
करियर
वर्ष 2021 मिथुन राशिफल के अनुसार जातकों के लिए करियर हेतु शुभ रहेगा। इस वर्ष आपको करियर क्षेत्र में अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होती नजर आयेंगी। भगवान सूर्य की कृपा अनुसार आपको इस वर्ष एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो सकती है जिसमें आप सालों साल कार्यरत रहेंगे। बीते वर्षों की आपकी मेहनत व तपस्या इस वर्ष आपके हांथों में आसमान को छूने की ताकत प्रदान करेगी। जो जातक कई वर्षों से विदेश जाकर पढ़ना अथवा अपना करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए भी यह वर्ष बाहर जाकर अपनी प्रतिभा की उजागर करने का अवसर प्रदान करेगा। ये लोग इस वर्ष विदेश जाकर अपने जीवन के लक्ष्य को पाने हेतु सफलता पाने हेतु अग्रसर रहेंगे ।
2021 वर्ष के आरंभ में गुरु ग्रह आपको निसंदेह ही करियर क्षेत्र में कई अवसर प्रदान करेगा, किंतु विभिन्न अवसरों को अपने अनुकूल बनाने हेतु आपको अपने कार्य को सजगता व संयमित होकर करने की जरूरत है। वहीं सितंबर माह में भी आपको अपने निर्णयों को थोड़ा सोच समझ कर व सावधानीपूर्वक लेने की आवश्यकता है जिसके चलते आप सामने खड़े कई अवसरों को अपने भविष्य के लिए महत्वपूर्ण बना सकते हैं।
जो जातक किसी अन्य व्यक्ति कें साथ सांझेदारी में कार्य कर रहे है, तो उनके लिए यह वर्ष सफलता के नए तार जोड़ेगा जिस पर चलकर आप अपने व्यापार में अपार सफलता प्राप्त करेंगे ।
शिक्षा
मिथुन राशि के जातकों के लिए शिक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष 2021 बहुत से नए अवसर प्रदान करेगा। क्यूंकि इस वर्ष मिथुन राशि में बुद्धादित्य योग बनने का योग है जिसके चलते ये आपके लिए उत्तम लाभ देगा। इस वर्ष आप अपने द्वारा की गई थोड़ी सी मेहनत से ही अधिक फल की प्राप्ति करेंगे। बड़ी से बड़ी परीक्षा को आप जिसके लिए कई वर्षों से प्रयासरत थे व उसके लिए आप कई कष्टों का सामना भी कर रहे थे, उन सभी कष्टों से आपको निजात मिलेगी व अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में आपको सफलता मिलेगी। जो जातक अपनी अग्रिम पढ़ाई को विदेश में करना चाहते हैं, उनके लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम है चूँकि उन्हें इस वर्ष या तो विदेश में नहीं तो अपने ही देश में किसी अच्छे संस्थान में पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।
जो छात्र इस वर्ष बोर्ड की परीक्षा हेतु तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह वर्ष आपके लिए भी अनुकूल रहेगा। बस आपको अपने द्वारा की गई मेहनत पर विश्वास रखने की आवश्यकता है, आप अवश्य रूप से ही सफल होंगे।
अप्रैल से सितंबर माह उच्च शिक्षा हेतु कार्यरत छात्रों के लिए बहुत ही उत्तम रहेंगे। इसलिए आपको इस समय ही अपनी मेहनत को संयोजित करने की आवश्यकता है जिसके चलते आप अपने भविष्य को उत्कृष्ट बना सकते है ।
स्वास्थ्य
स्वास्थ्य के दृष्टि कोण से वर्ष 2021 कुछ उतार चढ़ाव से पूर्ण रहेगा। यह वर्ष आपको विभिन्न बीमारियों से ग्रसित रखेगा किंतु इन बीमारियों का सामना आप बहुत ही आसानी पूर्वक कर लेंगे। क्यूंकि इससे पहले आप ऐसी कई बीमारियों का सामना कर उनसे छुटकारा पाने में सफल रहे हैं, इसलिए आपको कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। इस बीच आप सर्दी, जुखाम, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, पीलिया, टाइफाइड आदि जैसी बीमारियों से ग्रसित रह सकते हैं जिसके चलते आपको बाहरी खान-पान को त्याग कर घर के खाने को ग्रहण करना होगा व स्वच्छ वातावरण में वास करना होगा। इसके चलते आप कई आने वाली बीमारियों से स्वयं ही निजात पा सकते हैं।
वर्ष के बढ़तें क्रम में आपके स्वास्थ्य में शिथिलता आएगी जिससे आप कई बीमारियों से पार पाने में सक्षम होंगे किंतु उसके उपरांत आपके समक्ष कुछ अन्य समस्याएं आएंगी जिस कारण आप सदैव चिंतित रहेंगे। तनाव से निजात पाने हेतु आपको नित ध्यान व साधना का अस्तित्व अपने अतःकरण में समाहित करना होगा।
पारिवारिक जीवन
पारिवारिक दृष्टकोण से मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 कुछ मिले जुले नतीजे देगा। आप इस वर्ष जिन लोगों के सबसे निकट रहते थे या जो लोग आपके हृदय से लगे हुए थे, उन लोगों से आपकी कुछ अनबन बनी रह सकती है और वे लोग आपके जीवन में कई समस्याएं भी खड़ी कर सकते हैं। वर्ष के आरंभ माह अर्थात जनवरी व फरवरी माह में आपके मध्य मनमुटाव आरंभ हो जायेंगे जिसके चलते आप उनके कारण बहुत चिंतित व तनाव की स्तिथि में रहेंगे।
वर्ष के बढ़ते क्रम में आपके समक्ष आ रही सभी समस्याएं व परेशानियां स्वतः ही समाप्त हो जाएँगी, किंतु इसके उपरांत ही अप्रैल माह से आपके जीवन में वर्ष के अंत परिवार की ओर से विभिन्न परेशानियां आ सकती हैं जिनके निवारण हेतु आप बहुत ही परेशान रहेंगे। इस दौरान आपकी संतान अथवा माता-पिता के स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां आपकी इस वर्ष घेर सकती है।
इस बीच आप अपने बुजुर्गों की नित सेवा कर उनका आशीर्वाद ले व उनके द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को सहृदय अमल करें। इससे आपके जीवन में आ रहे कई कष्ट व परेशानियां स्वयं ही समाप्त हो जाएंगी।
घर
यह वर्ष 2021 मिथुन राशि के जातकों के लिए घर बनाने के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। जो लोग पिछले कई वर्षों से अपने घर व मकान को बनवाने हेतु प्रयासरत हैं, उनकी सभी कामनाएं इस वर्ष पूर्ण होती हुई नजर आएंगी। बुध ग्रह का उनकी राशि में विराजमान होने से ये आपके लिए शुभ फल प्रदान करेगा। जो लोग इस वर्ष समुद्र के पास या नदी के पास अपना घर बनवाना या खरीदना चाहते हैं, उनके लिए ये वर्ष बहुत ही लाभकारी रहेगा।
दांपत्य जीवन
दांपत्य जीवन के दृष्टिकोण से वर्ष 2021 मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत ही अनुकूल रहेगा चूँकि इस वर्ष चंद्रमा और बुध आपकी राशि में बहुत ही अच्छी स्तिथि में विराजमान हैं जिसके चलते आपको संतान प्राप्ति हेतु शुभ योग भी बन रहा है। यह वर्ष आपके परिवार जनों में वृद्धि हेतु बहुत ही उत्तम है, अर्थात कोई नया सदस्य आने वाला है।
संभावना है कि वर्ष के मध्यंत आपके पार्टनर के बीच अहम की प्रधानता होगी जिसके चलते आपको थोड़ी अनबन का सामना करना पड़ सकता है। किंतु कोई गंभीर चिंता का विषय नहीं है, इस बीच आपको संयम से कार्य करना है और अपने पार्टनर पर पूर्ण विश्वास रखना है जिससे आपके मध्य आ रहे संकट दूर हो जाएंगे व आपके जीवन में मधुरता आएगी।
धन
मिथुन राशि के जातकों के लिए वर्ष 2021 धन अर्जन के दृष्टिकोण से सुलभ रहेगा। इस वर्ष आपके धन के करण रुके हुए कई कार्य स्वत ही समाप्त जाएंगे। आपकी राशि में चंद्रमा व सूर्य ग्रह की युति बहुत ही लाभदायक रहेगी जिसके चलते इस वर्ष आप पर धन की वर्षा होगी। आपको धन अर्जन हेतु इस वर्ष दर बदर ज्यादा भटकने व पैर मारने की आवश्यकता नहीं होगी, इस वर्ष स्वयं लक्ष्मी जी आपके पास आएंगी।
जो लोग इस वर्ष अपने व्यवसाय को स्थापित व नया व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो यह वर्ष आपके लिए बहुत लाभदायक रहेगा जिसमें आपको अपार धन की प्राप्ति होगी। इसके चलते इस वर्ष आपके द्वारा विचारणीय योग्य यात्राएं व कामनाएं पूर्ण होंगी।
ज्योतिषीय उपाय
निष्कर्ष
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत ही उत्तम रहने वाला है। बुध व सूर्य ग्रह की युति होने से आपके जीवन में कई बिगड़ते कार्यों में सफलता प्राप्त होती नजर आएगी जो आपके लिए बहुत ही शुभ रहेगा। इस वर्ष आपको अपनी संतान व माता पिता के स्वास्थ्य का खयाल रखना होगा। इस वर्ष आपके दांपत्य जीवन में खुशियां आयेंगी, अर्थात आपके परिवार में नए सदस्य का आगमन होगा। करियर व शिक्षा क्षेत्र में भी आपको अनंत लाभ की प्राप्ति होगी। बुद्धादित्य योग के चलते आपको वो सभी कार्य बनते नजर आएंगे जो वर्षों से किसी कारण वश अटके व रुके हुए थे। अर्थात यह कहा जा सकता है कि यह वर्ष कुल मिलाकर आपके लिए आशाओं व खुशियों से पूर्ण रहेगा ।