राशिफल 2021

Yearly Rashifal 2021 Horoscope in Hindi

मेष 2021
Mar 21 - Apr 20

वृषभ 2021
Apr 21 - May 21

मिथुन 2021
May 22 - Jun 21

कर्क 2021
Jun 22 - Jul 22

सिंह 2021
Jul 23 - Aug 21

कन्या 2021
Aug 22 - Sep 23

तुला 2021
Sep 24 - Oct 23

धनु 2021
Nov 23- Dec 22

मकर 2021
Dec 23- Jan 20

कुंभ 2021
Jan 21 - Feb 19

मीन 2021
Feb 20 - Mar 20

क्या आप उत्सुक हैं अपने आने वाले वर्ष 2021 को लेकर? क्या आप जानना चाहते हैं कि आपका आने वाला वर्ष आपके जीवन में क्या कुछ नया व बेहतर परिवर्तन व प्रभाव परिलक्षित करने वाला है?

कहीं ऐसा तो नहीं आपके मन में वर्ष 2021 को लेकर पूर्व से ही भय बना हुआ है?  क्या आपके अंदर आने वाले वर्ष के समय की प्रतिकूलता, वक्त के फेर बदल व उतार चढ़ाव के हालात को विचार कर तनाव बन रहा है? क्या आपको आने वाले वर्ष 2021 में भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा?

आइए जानते हैं आपका आने वाला नववर्ष आपके जीवन से जुड़े हर पहलू, आर्थिक दृष्टिकोण, सामाजिक दृष्टिकोण, शैक्षणिक दृष्टिकोण, कारोबार, वैवाहिक जीवन, प्रेम जीवन आदि को लेकर क्या कुछ प्रभाव परिलक्षित करने जा रहा है।  जानिए अपनी राशि के अनुरूप अपने आने वाले वर्ष से संबंधित सभी जानकारियों के संबंध में।

वर्ष 2020 अपनी आखरी पड़ाव पर है और हम सभी वर्ष 2021 के आवागमन को लेकर नए-नए सपने संजो रहे हैं। दरअसल वर्ष 2020 ने ना सिर्फ किसी एक व्यक्ति विशेष या किसी एक समाज, समूह के लोगों व राज्य व देश को प्रभावित किया है, अपितु  वर्ष 2020 संपूर्ण विश्व के लिए अत्यंत ही खौफनाक व भयावह रहा। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी का आरंभ में ही आगाज हो गया था जो धीरे-धीरे पूरे वर्ष भर में अनेकों जातकों को ग्रसित करता रहा, साथ ही इससे संपूर्ण राष्ट्र व विश्व भर का कई आधारों पर नाश व यू कह लीजिए कि विनाश हुआ। देश व विश्व के आर्थिक हालात बिगड़ गए, व्यक्ति बीमारियों की चपेट में आकर मृत्यु के गाल में समा गया, बाजार बंद हो गए, मजदूरों व दैनिक कारोबारियों के लिए दो वक्त की रोटी नशीब कर पाना व दूबर हो गया, हालात दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होते चले गए।

हालांकि वक्त के साथ-साथ अब वर्तमान समय अर्थात वर्ष 2020 के अंत मे परिस्थितियां कुछ हद तक नियंत्रण में आते ही दृश्यमान हो रही है, ऐसे में सबकी दृष्टि नए वर्ष 2021 पर टिकी हुई है। लोग अपने नए वर्ष को लेकर अनेकानेक प्रकार के उम्मीद व  सपने सँजोने जा रहे हैं और अपने कई ख्वाबों को पूर्ण करने हेतु अभी से ही मन बना रहे हैं। हर जातक यह चाहता है कि भले ही वर्ष 2020 उनका जैसा भी बीता हो किंतु आने वाला वर्ष या आने वाला समय उसके लिए किसी भी हालात में नकारात्मक प्रभाव ही ना हो। सभी आने वाले वर्ष पर टकटकी निगाह लगाए अपने जीवन में खुशहाली के आवागमन की राह तक रहे हैं।

ऐसे में आपके मन की उत्सुकता और जिजीविषा कई क्षेत्रों व दृष्टिकोण को लेकर होगी। जैसे कि आप आर्थिक, सामाजिक एवं पारिवारिक दृष्टिकोण से अपने संबंधों को लेकर व कारोबार वर्चस्व, प्रेम व विवाह आदि जैसे अनेकों तथ्यों से जुड़े मसलों को लेकर काफी उत्सुक होंगे और सकारात्मक परिणाम की आस लगाए होंगे।

ऐसे में आपकी इन उत्सुकता और जिज्ञासाओं की तृप्ति हेतु आज हम आपको आपके वार्षिक राशिफल से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसमें आपको हम आपके राशिफल के माध्यम से आपके आने वाले नव वर्ष 2021 से संबंधित परिणाम व प्रभाव की जानकारियां देंगे। हम आपको आने वाले वर्ष में आपके जीवन से जुड़े हर पहलुओं के संबंध में दर्शाइएगे। जैसे कि आपकी इच्छा के अनुसार हम आपको आपके शैक्षणिक दृष्टिकोण, घर-परिवार, कारोबार, व्यापार, परिवार, मान-सम्मान, आपके निजी संबंध, वैवाहिक जीवन आदि से जुड़े हर पहलू से जुड़ी जानकारी को प्रदर्शित करेंगे। इन संक्षिप्त जानकारी के माध्यम से आप अपने आने वाले वर्ष 2021 से संबंधित तथ्यों के संबंध में पूर्व अनुमान लगा पाएंगे और जिन परिस्थितियों से निपटने हेतु स्वयं को पूर्व से ही सशक्त कर लेना चाहते हैं, उनके लिए आप स्वयं हेतु मनो भूमि व पृष्ठभूमि भी तैयार कर सकते हैं ताकि आप अपने आने वाले वर्ष को बेहतर से बेहतर बना सके और नव वर्ष में आने वाली हर चुनौतियों से कुशलता पूर्वक दो-दो हाथ करते हुए सफलता के उच्च शिखर तक पहुंचकर नई बुलंदियों को हासिल कर सके।

आने वाला वर्ष 2021 आपके जीवन में अनेकों शुभ संकल्प के साथ साथ मंगलमय वातावरण व बेहतर समय लेकर आए, हम ऐसी मनोकामना रखते हुए, आज हम आपके समक्ष सभी 12 राशियों से जुड़े हर पहलू को प्रदर्शित करते हुए आपके नववर्ष के संबंध में बताते हैं।

ध्यान रहे आपके इन 12 राशियों के संबंध में जो भी जानकारियां दी जा रही हैं, वे सभी ज्योतिषीय गणना तिथि व आपके ग्रह गोचरों की परिस्थितियों व ग्रह राशि परिवर्तन आदि के आधार पर दी जाती है जिसका संपूर्ण रूप से ज्योतिषिय तथ्यों से संबंध होता है। हालांकि यदि आप किसी भी विषय वस्तु को गंभीरता से समझना चाहते हैं या अपने जीवन में किसी भी तथ्य व ज्योतिषी संकल्प को धारण करना चाहते हैं, तो उससे पूर्व किसी विशिष्ट ज्योतिषी से अपनी कुंडली आदि दिखाकर अपने संबंध में आप पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। तभी किसी भी तथ्य को अपने जीवन में शिरोधार्य करने की चेष्टा करें। हालांकि आनुमानिक दृष्टिकोण से यह राशिफल संभवत आपके लिए उपयोगी ही साबित होगा।

इसी मंशा और दृष्टिकोण से आइए जानते हैं सभी 12 राशियों के जातकों के लिए आने वाला वर्ष 2021 आर्थिक दृष्टिकोण से, शैक्षणिक दृष्टिकोण से, व्यापारिक दृष्टिकोण से, वैवाहिक जीवन से संबंधित आदि तथ्यों को लेकर तथा प्रेम जीवन के साथ-साथ अन्य सभी संबंधों को लेकर कैसा होने वाला है।